‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

September 16, 2024

हो गई भाजपा के टिकटों की घोषणा, नैनीताल, अल्मोड़ा व टिहरी से फाइनल हुए टिकट…

0
BJP Chunav, Nainitals Ghoda Library, Tibetan New Year

नवीन समाचार, देहरादून, 2 मार्च 2024 (Announcement of BJP Tickets)। भाजपा ने 195 सीटों की घोषणा कर दी है। लोक सभा अध्यक्ष एवं 2 पूर्व मुख्यमंत्री तथा 34 केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्रियों, 28 महिलाओं, 50 से कम उम्र के 47 युवा उम्मीदवार, 47 युवाओं, 27 अनुसूचित जाति के, 18 अनुसूचित जनजाति के, 57 अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के नाम इसी सूची में शामिल हैं।

http://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/bjps-2nd-ticket-list-for-uttarakhand/

आज उत्तर प्रदेश के 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश के 24, गुजरात की 15, राजस्थान के 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर के 2, उत्तराखंड के 3, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार तथा दमन एवं दीव के 1-1 सीटों की घोषणा की जा रही है।

तीन वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया (Announcement of BJP Tickets)

Announcement of BJP Ticketsटिहरी से माला राज्य लक्ष्मी साह, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से अजय टम्टा व नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से अजय भट्ट को टिकट दिये गये हैं। इस तरह भाजपा ने इन तीन सीटों से वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया है। (Announcement of BJP Tickets)

उल्लेखनीय है कि इनमें से अल्मोड़ा व टिहरी सीटों पर राजनीतिक दिग्गज दोनों सांसदों के टिकट कटने की संभावना जता रहे थे। अल्मोड़ा से राज्य की काबीना मंत्री रेखा आर्य को टिकट मिलने के भी कयास लगाये जा रहे थे। लेकिन कह सकते हैं कि इन सीटों पर भाजपा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में चौंकाया है। (Announcement of BJP Tickets)

गौरतलब है कि पौड़ी सीट से हाल में राज्य सभा में अपना कार्यकाल पूरा करने के वाले भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी को टिकट मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं। वह आज टिकटों की घोषणा होते समय मंचासीन थे। तभी करीब-करीब तय हो गया था कि आज उनके नाम की शायद घोषणा न हो, और यह संभावना सच भी साबित हुई है। (Announcement of BJP Tickets)

वहीं आज छोड़ दी गयी सीटों की बात करें तो हरिद्वार से पूर्व सीएम व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और पौड़ी से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सांसद हैं। कुछ चैनल हरिद्वार से निशंक का टिकट फाइनल होने की बात कर रहे थे। लेकिन आज इन सीटों पर टिकटों की घोषणा न जाने किन कारणों से नहीं की गयी है। गौरतलब है कि इन दोनों सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दावेदार बताये जा रहे हैं। (Announcement of BJP Tickets)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :