‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

शेरवुड कॉलेज: 12वीं में अर्पण घोष को 97.25 व 10वीं में ऐश्वर्य गोयल को सर्वाधिक 96.2 फीसद अंक

0
Sherwood College Toppers

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 मई 2024 (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)। शिक्षा नगरी नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल एवं सदी के अभिनेता अमिताभ बच्चन के विद्यालय शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों ने यानी 10वीं एवं आईएससी यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह भी पढ़ें : आईसीएसई एवं आईएससी की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, सबसे पहले परिणाम यहां देखें..

 12वीं में अर्पण घोष ने 97.25 फीसद अंक (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

(Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)यहां 12वीं में अर्पण घोष ने 97.25, राम खंडेलवाल ने 96.5, पार्थ अग्रवाल ने 95.25, वैष्णवी द्विवेदी ने 94.5 व शौर्य वर्मा ने 94 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। जबकि विभागवार बात करें तो विज्ञान वर्ग में वैष्णवी द्विवेदी को 94.5, अनिरुद्ध प्रशांत कांडपाल को 93.75 व कुँवर करणवीर सिंह दिगारी को 92.75, वाणिज्य वर्ग में राम खंडेलवाल को 96.5, पार्थ अग्रवाल को 95.25 व माधव बंसल को 92.25 फीसद अंक मिले हैं।

इसी तरह मानविकी में अर्पण घोष को इतिहास और राजनीति विज्ञान में शत-प्रतिशत अंकों के साथ 97.25, शौर्य वर्मा को 94 फीसद अंक मिले हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले कुल 60 छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत परिणाम के साथ अंकों का औसत 81 फीसद है, जबकि 20ः छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

10वीं में ऐश्वर्य गोयल के सर्वाधिक 96.2 फीसद अंक (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

वहीं 10वीं में ऐश्वर्य गोयल ने सर्वाधिक 96.2, सजल गंगवार व रूद्र नारायण गुप्ता ने 96, स्पर्श गांधी ने 93.8, सचकीरत सिंह ग्रेवाल ने 93.2, राज आर्यन ने 92.8, दीपांकुर शर्मा व मो. ताबिश खान ने 91.2, उत्कर्ष साह व आदित्य सिंह ने 91, सूर्याक्ष अग्रवाल व आन्या खंडेलवाल ने 90.6 और सक्षम राव चतुर्वेदी ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

यह भी है कि विद्यालय के 20 फीसद छात्रों ने कुल मिलाकर 90 फीसद से अधिक और सभी 73 विद्यार्थियों का परिणाम 81 फीसद कक्षा औसत सहित शत-प्रतिशत रहा है। एश्वर्य गोयल के एचसीजी और वाणिज्यिक अध्ययन में, आन्या कंडेलवाल के कला में और कबीर चोपड़ा व सजल गंगवार के कंप्यूटर में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sherwood College ISC and ICSE Results 2024)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page