नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 फरवरी 2024। हल्द्वानी बढ़ती जनसंख्या और अव्यवस्थित यातायात के साथ दुर्घटनाओं का शहर (Haldwani Accident) बनती जा रही है। ताजा दुर्घटना में यहां स्कूटी पर जा रही दो महिलाओं को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों महिलाएं आपस में ननद व भाभी थीं और स्कूटी से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सामने से गुजरने वाली तीनपानी-रामपुर रोड को जोड़ने वाली संकरी सड़क पर यह दुर्घटना (Haldwani Accident) हुई। शहर के डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कविता नौलिया पत्नी पंकज नौलिया अपनी ननद 30 वर्षीय सविता बिष्ट के साथ शादी समारोह में शामिल होने स्कूटी से जा रही थी।
भाभी कविता स्कूटी चला रही थी, जबकि ननद पीछे बैठ थी। जैसे ही दोनों तीनपानी की ओर से मुक्त विश्वविद्यालय के पास पहुंची तभी मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी (Haldwani Accident) । इससे दोनों ट्रक के नीचे आ गईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दोनों की एक साल के भीतर ही हुई थी शादी (Haldwani Accident)
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक महिलाओं की एक साल के भीतर ही शादी हुई थी। कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।