‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

हल्द्वानी Haldwani Accident : दुर्घटना में ननद-भाभी की मौत, दोनों की 1 साल के भीतर ही हुई थी शादी

0

Haldwani Accident

Durghatna

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 4 फरवरी 2024। हल्द्वानी बढ़ती जनसंख्या और अव्यवस्थित यातायात के साथ दुर्घटनाओं का शहर (Haldwani Accident) बनती जा रही है। ताजा दुर्घटना में यहां स्कूटी पर जा रही दो महिलाओं को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों महिलाएं आपस में ननद व भाभी थीं और स्कूटी से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Haldwani Accident पति के सामने ट्रक ने पत्नी-बहन को कूचला, शादी में शामिल होने जा रहे दोनों की हल्द्वानी सड़क हादसे में मौत
मृतक ननद-भाभी

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सामने से गुजरने वाली तीनपानी-रामपुर रोड को जोड़ने वाली संकरी सड़क पर यह दुर्घटना (Haldwani Accident) हुई। शहर के डहरिया स्थित नीलियम कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय कविता नौलिया पत्नी पंकज नौलिया अपनी ननद 30 वर्षीय सविता बिष्ट के साथ शादी समारोह में शामिल होने स्कूटी से जा रही थी।

भाभी कविता स्कूटी चला रही थी, जबकि ननद पीछे बैठ थी। जैसे ही दोनों तीनपानी की ओर से मुक्त विश्वविद्यालय के पास पहुंची तभी मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी (Haldwani Accident) । इससे दोनों ट्रक के नीचे आ गईं और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दोनों की एक साल के भीतर ही हुई थी शादी (Haldwani Accident)

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक महिलाओं की एक साल के भीतर ही शादी हुई थी। कविता के पति पंकज हल्द्वानी में ही व्यापार करते हैं। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page