उत्तराखंड में नर्स के साथ हुई जघन्य घटना के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 18 अगस्त 2024 (SIT formed investigate heinous Crime with Nurse)। निजी चिकित्सालय की लापता महिला नर्स तस्लीम जहां की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित से हल्द्वानी जेल में पूछताछ की है। पुलिस ने इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर जांच शुरू करने का आदेश दिया है। यह जांच सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस, और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। स्वजन हत्या के अनावरण से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।
30 जुलाई की रात से गायब थी नर्स
बिलासपुर, डिबडिबा स्थित वसुंधरा इनकलेव निवासी नर्स तस्लीम जहां 30 जुलाई की रात से लापता थी। इस मामले में तस्लीम जहां की बहन की शिकायत पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज में तस्लीम जहां को घर की ओर जाते हुए देखा गया था।
आठ अगस्त को डिबडिबा क्षेत्र में ही वसुंधरा इनकलेव से कुछ आगे एक खाली प्लाट में तस्लीम जहां की क्षत-विक्षत लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार देर रात पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बरेली निवासी हत्यारोपित धर्मेंद्र को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, हत्या के अनावरण से स्वजन संतुष्ट नहीं थे।
सीबीआई जांच की मांग (SIT formed investigate heinous Crime with Nurse)
शनिवार को स्वजन महाविद्यालय के छात्रों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से तस्लीम जहां के साथ घटना हुई है, उसे धर्मेंद्र अकेला नहीं कर सकता है। उनकी आशंका है कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
इस पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि स्वजन को जिन लोगों पर शक है, उनकी भी जांच की जाएगी। इसके लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जो वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच करेगी। (SIT formed investigate heinous Crime with Nurse)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (SIT formed investigate heinous Crime with Nurse, Uttarakhand News, Rudrapur News, Rudrapur, Uttarakhand,SIT, Special Investigative Team, Investigation, Heinous Crime, Heinous Crime with Nurse, SIT formed,)