नैनीताल में निकला सांप, कोबरा समझकर डरे लोग
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अगस्त 2024 (Snake appeared in Nainital-Supposed to be Cobra)। मैदानी क्षेत्रों के सापेक्ष पर्वतीय क्षेत्रों में सांप कम नजर आते हैं, इसलिये यहां जब भी सांप नजर आते हैं तो कौतूहल का विषय बन जाते हैं। गुरुवार को नगर के मल्लीताल चार्टन लॉज क्षेत्र में एक सांप को देखे जाने से भय का माहौल बन गया, साथ ही सांप को देखने के लिये लोग जुट गये।
लोगों ने इसे किंग कोबरा मानते हुए वन विभाग से इसस खतरे को देखते हुए इसे पकड़ने की मांग की। सांप कुछ देर तक बाहर रहने के बाद सांप दीवार में छिप गया। हालांकि नगर के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने इसे धामन प्रजाति का सांप बताया। (Snake appeared in Nainital-Supposed to be Cobra)
किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास स्थल है नैनीताल (Snake appeared in Nainital-Supposed to be Cobra)
नैनीताल। नैनीताल को सांपों के राजा कहे जाने वाले किंग कोबरा का भी प्राकृतिक आवास स्थल कहा जाता है और यहां गिने-चुने मौकों पर ही सही लेकिन पूर्व में रिकॉर्ड ऊंचाई तक भी किंग कोबरा को देखा गया है। 19 अक्टूबर 2023 को नगर की 2290 मीटर की ऊंचाई वाली टिफिन टॉप की पहाड़ी से करीब 50 मीटर नीचे किंग कोबरा को देखा गया था। जबकि इससे पहले मुक्तेश्वर में 2303 मीटर की ऊंचाई पर किंग कोबरा को देखे जाने से संबंधित शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुका है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के टिफिन टॉप में 1 सप्ताह के भीतर दूसरी बार देखा गया सर्पराज किंग कोबरा
King Cobra : नैनीताल के टिफिन टॉप में 1 सप्ताह के भीतर दूसरी बार देखा गया सर्पराज किंग कोबरा
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Snake appeared in Nainital-Supposed to be Cobra, Nainital News, Wild Life, Snake appeared in Nainital, King Cobra, Cobra, Charlton Lodge Nainital,)