‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

बड़ा मामला: उत्तराखंड विजीलेंस की एसपी रेनू लोहनी पर पति ने किया तलवार से जानलेवा हमला, बाल पकड़कर घसीटा, अभियोग दर्ज (SP par pati ne kiya janleva hamla)

0

SP par pati ne kiya janleva hamla, In a shocking incident, Uttarakhand Vigilance SP Renu Lohani has been accused of attacking her husband with a sword and dragging him by his hair. The incident has sparked a big case, with charges being filed against her. The police have taken the complaint seriously and registered a case under multiple sections at Kotwali Patel Nagar. The accused husband, Amit Shah, holds a prominent position as the Head of the Department of Dentistry in Doon Medical College. The police are conducting a thorough investigation into this matter, considering the involvement of their own officer.

Tourists Creating Problems

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जून 2023। (SP par pati ne kiya janleva hamla) उत्तराखंड विजिलेंस में तैनात एसपी रेनू लोहनी ने अपने चिकित्सक पति पर तलवार से जानलेवा हमला करने व बाल पकड़कर घसीटने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया गया है कि एसपी रेनू लोहनी के पति अमित शाह दून मेडिकल कॉलेज में दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। पुलिस अपने ही अधिकारी से जुड़ा मामला होने के कारण सभी पहलुओं को बारीकी से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी विजिलेंस रेनू लोहनी ने कोतवाली पटेल नगर में गत 17 मई को शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें 17 मई को नैनीताल जाना था। वह अपने ऊनी कपड़े लेने के लिए ससुर डीएल शाह के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पति के सरकारी आवास में गई। वहां पहुंचीं तो पति अमित शाह घर में मौजूद थे। उन्होंने पति से ऑफिस नहीं जाने के लिए पूछा तो पति को गुस्सा आ गया। उन्होंने आपा खोते हुए अपने पिता से ही गाली गलौज शुरू कर दी। जब एसपी ने रोकना चाहा तो अमित शाह ने उनके साथ भी गाली गलौज की।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति ने पहले गुस्से से उन पर हमला किया। उसके बाद बाल पकड़कर घसीटते हुए उन्हें कमरे से बाहर ले आए। इसके बाद कमरे में रखी तलवार निकालकर जान से मारने की नीयत से उन पर हमला भी किया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर एक कमरे में चली गई। वहां से एसपी सिटी को मदद के लिए फोन किया। साथ ही मदद के लिए डॉ. अनिल जोशी को बुलाया। जब तक वह पहुंचे तब तक एसपी रेनू लोहनी बेहोश हो चुकी थीं जबकि पति वहां से गायब हो गए थे।

एसपी की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में पति अमित शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 504, 506 और 323 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया मुकदमा पंजीकृत किया। दूसरी ओर पति अमित शाह ने न्यायालय से अग्रिम जमानत मांगी जो मंजूर हो गई। मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने शुक्रवार को बताया 17 मई को यह मुकदमा पंजीकृत हुआ है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page