नैनीताल में गौशाला की जगह बारात घर बनाने की मांग पर निवर्तमान सभासद ने जताया कड़ा विरोध
-दी नगर वासियों एवं हिंदूवादी संगठनों के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अगस्त 2024 (Strong oppose to build Marriage hall at Gaushala)। नगर के अयारपाटा वार्ड के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने नगर के मल्लीताल बाजार के समीप गौशाला के स्थान पर सामुदायिक बारात घर बनाने के एक संगठन द्वारा उठाई गयी मांग पर विरोध जताया है।
कहा यह आस्था का प्रश्न (Strong oppose to build Marriage hall at Gaushala)
इस संबंध में जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जगाती ने कहा है कि इस मांग से पूरे नगर में बहुत अधिक आक्रोश है। क्योंकि नगर में एकमात्र गौशाला गौमाताओं को रखने का स्थान है। इसलिये यह आस्था का प्रश्न भी है। गौशाला की जगह या इसके ऊपर बारात घर बनाने के प्रयास भी किये जाते हैं तो नगर की जनता उग्र आंदोलन के लिये विवश होगी और विभिन्न हिंदू संगठन भी उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा है कि ऐसा कोई भी फैसला लेने से पहले नगर की जनता व क्षेत्रीय सभासद तथा हिंदू संगठनों से वार्ता की जाये और विषय की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाले संगठनों या व्यक्तियों के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाये। पत्र में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप उप्रेती के हस्ताक्षर भी हैं। (Strong oppose to build Marriage hall at Gaushala)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Strong oppose to build Marriage hall at Gaushala, Nainital, Strong oppose, Marriage Hall, Gaushala, Councilor, cowshed at Nainital, Barat ghar)