रात्रि में बाइक पर तफरीह करते हुये रात्रि 3 बजे पेट्रोल की चोरी करते पकड़े गये 9वीं-10वीं कक्षा के तीन छात्र, मोहल्ले वालों के पकड़कर-पीटकर पुलिस के हवाले किया..

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 मई 2024 (Students caught stealing petrol for bike @ Night)। रात्रि में तफरी कर रहे 9वीं और 10वीं कक्षा के किशोरों की मोटर साइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया तो तीनों रात्रि में बाहर खड़ी बाइकों से पेट्रोल की चोरी करने लगे, लेकिन मोहल्ले वालों ने उन्हें पकड़ लिया, और पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
शादी में शामिल होने गए थे (Students caught stealing petrol for bike @ Night)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वेलेजली लॉज निवासी तीन किशोर नैनीताल रोड स्थित स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र हैं और दोस्त हैं। बुधवार की रात तीनों कैनाल रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित समारोह में शामिल होने गए थे। यहां से लौटते और तफरी करते हुये रात करीब 3 बजे तीनों मोटर साइकिल पर सवार होकर घर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में मोटर साइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया।
इस पर तीनों ने मोटर साइकिल सड़क किनारे खड़ी कर और एक कॉलोनी में घुस कर वहां घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालना शुरू कर दिया। तभी वहां रहने वाले लोगों ने किशोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए किशोरों में दो एमबी इंटर कॉलेज के छात्र हैं। जबकि तीसरा ठंडी सड़क स्थित स्कूल में पढ़ता है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि तीनों की काउंसलिंग कर पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है। बाद में तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। (Students caught stealing petrol for bike @ Night)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Students caught stealing petrol for bike @ Night)