दारोगा ने होटल में निःशुल्क कमरा न मिलने पर की तोड़फोड़, रिसेप्सनिस्ट से अभद्रता, ठहरे यात्रियों के कमरे भी खुलवाये…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 7 मार्च 2024 (Sub inspector Vandalized Hotel for Free Room)। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में एक दरोगा की दबंगई की घटना सामने आई है। होटल में कमरा न देने पर दरोगा ने होटल के रिसेप्सन में तैनात कर्मचारी का फोन पटक कर तोड़ दिया। दरोगा की ऐसी करतूत सीसीटीवी में कैद है। मामले में होटल मालिक ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में होटल मालिक कॉंग्रेस नेता शैलेंद्र कुमार चिलाना ने बताया कि गाबा चौक के निकट स्थित उनके चिलाना टावर नाम के होटल में बीती 5 मार्च की रात्रि साढ़े 11 बजे विकास कुमार नाम का व्यक्ति होटल में आया और उसने खुद को रमपुरा चौकी का प्रभारी बताते हुये रिसेप्सनिस्ट से कहा कि उसे पुलिस स्टाफ होने के कारण एक कमरा निःशुल्क चाहिए।
आरोपित दरोगा होटल से संबंधित क्षेत्र का भी नहीं (Sub inspector Vandalized Hotel for Free Room)
जब कर्मचारी ने सभी कमरे फुल होने की बात कही तो आरोपित दरोगा आग बबूला हो गया। उसने कर्मचारी का फोन छीन कर उसे जमीन में पटक दिया। साथ ही होटल का रजिस्टर भी जमीन पर फेंक दिया। आरोप है कि दरोगा ने कर्मचारी से अभद्रता भी की। यही नहीं होटल में ठहरे लोगों के कमरे भी जबरन खुलवाये। यह भी बताया गया है कि आरोपित दरोगा होटल से संबंधित क्षेत्र का नहीं है।
बताया गया है कि आरोपित दरोगा का कहना था कि उसने पहले ही फोन पर कमरा रखने को कहा था, इसके बावजूद कमरा क्यों नहीं रखा। जबकि रिसेप्सनिस्ट का कहना है कि 10 मिनट में आने की बात कही गयी थी। घंटों तक जब दरोगा का बताया व्यक्ति नहीं आया तो कमरा लगा दिया था। (
एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश (Sub inspector Vandalized Hotel for Free Room)
मामले में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है और एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। (Sub inspector Vandalized Hotel for Free Room)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sub inspector Vandalized Hotel for Free Room)