14 दिन गायब रहे नैनीताल-बागेश्वर जनपद निवासी सैनिक की संदिग्ध मौत
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 अक्टूबर (Suspicious Death of a Haldwani Resident Soldier)। नैनीताल जनपद के निवासी सेना के एक जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में देहांत हो गया। जवान छुट्टी बिताने के बाद 14 दिन पूर्व अपनी यूनिट को लौटे थे, लेकिन यूनिट में न जाकर 14 दिन बाद अचानक फिर से हल्द्वानी अपने घर लौट आये। घर पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तत्काल निजी चिकित्सालय ले गये, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन सवाल यह है कि छुट्टी समाप्त होने के बाद 14 दिनों तक वह कहां थे? इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी उमेश सिंह नगरकोटी (39 वर्ष) मूलरूप से बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के रहने वाले थे। वह देवलचौड़ में अपनी पत्नी गीता देवी तथा मां और बेटा-बेटी के साथ रहते थे। वर्तमान में उमेश की तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट में सिक्किम के सिलीगुड़ी में थी। उमेश के भाई कुंदन सिंह नगरकोटी ने बताया कि वह 15 दिन की छुट्टी पूरी कर 6 अक्टूबर को सिक्किम के लिए निकले थे, लेकिन वह अपनी यूनिट में नहीं पहुंचे।
अचानक घर लौटने की घटना (Suspicious Death of a Haldwani Resident Soldier)
इधर 19 अक्टूबर को दोपहर लगभग दो बजे उमेश अचानक घर पहुंचे। उनके पास आई कार्ड और अन्य सामान भी नहीं था। उन्होंने बताया कि वह सिलीगुड़ी तक तो गये थे, लेकिन अपनी यूनिट में आमद नहीं कराई और वापस घर लौट आये। घर पहुंचने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।
परिजन उन्हें तुरंत निजी चिकित्सालय ले गये, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन यह भी नहीं बता सके कि 6 अक्टूबर को ड्यूटी के लिए निकलने के बाद 19 अक्टूबर को अचानक घर लौटने तक वह कहां थे। इस बीच मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। (Suspicious Death of a Haldwani Resident Soldier)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Suspicious Death of a Haldwani Resident Soldier, Nainital News, Haldwani News, Suspicious death, Soldier’s Death, Armyman death, Kumaon regiment, Umesh Singh Nagarkoti, Police investigation, Postmortem report, Suspicious death of a soldier, resident of Nainital-Bageshwar district, Soldier was missing for 14 days,)