हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी की संदिग्ध मौत, कमरे में पांच लोगों के नाम युक्त सुसाइड नोट भी मिला
नवीन समाचार, श्रीनगर, 6 जुलाई 2024 (Suspicious death of SNO Haldwani Medical College)। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में किराये से रह रहे एक वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। कमरे से चार पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है जिससे लग रहा है कि वह स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे। बताया गया है कि मृतक डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकोट गंगानाली के नागराजा मोहल्ले में किराये से रह रहे वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी राजस्थान शुक्रवार सुबह 10 बजे तक नहीं उठे तो उनके दोस्त ज्ञानेंद्र शर्मा और यातम चंद्र उन्हें उठाने उनके कमरे में पहुंचे। दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने पर दरवाजा नहीं खुला और कमरे के अंदर से कोई आवाज न सुनाई देने और अनहोनी को देखते हुए उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने श्रीकोट चौकी पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला, तो धर्मेंद्र कुमार संदिग्ध परिस्थियों में मिले। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से बेस चिकित्सालय श्रीकोट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे: कोतवाल (Suspicious death of SNO Haldwani Medical College)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मृतक के कमरे में एक डायरी मिली है। जिसके अंदर चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। वह मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में तैनात थे और स्थानांतरण होने से मानसिक रूप से परेशान थे। उन्होंने सुसाइड नोट में पांच लोगों के नाम भी अंकित किए हैं। परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। (Suspicious death of SNO Haldwani Medical College)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Suspicious death of SNO Haldwani Medical College, Suspicious death, Suicide, Haldwani, Medical College, Suicide note, Shrinagar, Senior Nursing Officer)