तल्लीताल पुलिस ने पकड़ी अवैध रूप से ले जायी जा रही सवा लाख से अधिक की नगदी
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मार्च 2024 (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash) । नैनीताल पुलिस ने आसन्न लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने के लिये अवैध रूप से जायी जा रही नगदी एवं अन्य अवांछित वस्तुओं की जांच के लिये वाहनों की सघन जांच के लिये अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में आज शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 लाख 36 हजार 5 सौ रुपये की नगदी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में पुलिस की एसएसटी यानी स्थैतिक जांच टीम ने जोलीकोट में बैरियर पर हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रही एक लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से 1,36,500 रुपये बरामद किये। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
वाहन स्वामी नहीं दे पाया स्पष्ट प्रमाण (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
वाहन स्वामी सुधीर सरोहा पुत्र धर्म सिंह निवासी सेक्टर 15 सोनीपत इस बारे में कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। इस कारण धनराशि को जब्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में एसएसटी टीम प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई संदीप नेगी व आरक्षी दिनेश कार्की शामिल रहे। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Tallital Police caught 1-36 lakh Illegal Cash)