Crime Rape

17 साल की नाबालिग से टैक्सी चालक व उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, कोटद्वार, 11 मई 2023। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोप में एक टैक्सी चालक और उसके दोस्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : होम स्टे में रात्रि साढ़े तीन बजे युवती के कमरे में घुसे तीन कर्मी, की दुष्कर्म की कोशिश, कोर्ट ने दिखाया कड़ा रुख…

पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता की मां ने सोमवार को तहरीर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि पिछले कई दिनों से उसकी पुत्री का पीछा कर रहा टैक्सी चालक गुरमीत सिंह और उसका दोस्त मोहम्मद शाहिद बीती 11 अप्रैल को उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत चाय की दुकान व जनरल स्टोर स्वामी शराब पिलाते पकड़े गए

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपितों ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की मां ने कहा कि गुरमीत गत रविवार को फिर उसे अपने साथ ले गया जहां उसने और शाहिद ने पुनः उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: अधिशासी अधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर लिया मध्याह्न भोजन

महिला की शिकायत पर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया और बीती देर रात आरोपितों को कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply