13 वर्षीय नाबालिग निकली 5 माह की गर्भवती, कलयुगी भाई ने किया था दुष्कर्म
नवीन समाचार, पिथौरागढ, 3 अक्टूबर 2024 (Thal-13 year old Minor turned 5 months Pregnant)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के थल क्षेत्र में पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी भाई-बुआ के लड़के ने अपनी 13 साल की नाबालिग मौसेरी बहन से दुष्कर्म किया। उसके इस कुकृत्य का पता किशोरी के स्वास्थ्य खराब होने के बाद की गयी चिकित्सकीय जांच से हुआ, जिसमें वह 5 माह की गर्भवती निकली।
बुधवार शाम उल्टी होने पर सार्वजनिक हुआ मामला (Thal-13 year old Minor turned 5 months Pregnant)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पिथौरागढ़ के तहसील डीडीहाट के एक गांव की निवासी 13 वर्षीय बालिका को अचानक उल्टी होने लगी। इस पर परिजन उसे चिकित्सालय लेकर आए। चिकित्सालय में जांच के दौरान उसके पांच माह के गर्भ ठहरने की बात सामने आई है।
नाबालिग लड़की से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने रोते-रोते बताया कि 5 महीने पहले गर्मियों की छुट्टी में उसकी बुआ का लड़का गांव आया था। उसने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने डर और शर्म-लिहाज के कारण किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।
आरोपित युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज
इस मामले में पीड़ित नाबालिग बालिका के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। इस पर पिथौरागढ़ जिले की थल थाने की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 65ध्1 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5ध्61 के तहत डीडीहाट निवासी आरोपित बुआ के लड़के के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया कि इस मामले की जांच महिला उप निरीक्षक प्रियंका मौनी के द्वारा की जा रही है। (Thal-13 year old Minor turned 5 months Pregnant)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Thal-13 year old Minor turned 5 months Pregnant, Pithauragarh News, Didihat News, Thal News, Minor Girl Pregment by Brother, Apno dwara Apradh, Kalyugi, Kalyugi Bhai, Rape, Dushkarm, Balatkar, Pregnant, Garbhwati, Nabalig Garbhwati, Minor Girl Pregnant, 13 year old minor turned out to be 5 months pregnant, Kaliyugi brother had raped her,)