‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

पत्नी के चेहरे पर खौलती चाय फेंकी, घर से भी निकाल दिया

Pati Patni jhagda fight ladai vivad

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 17 अगस्त 2024 (Threw boiling tea on Wife-also threw her out)। मामूली बात पर एक पति ने हैवानियत की हदें पार करते हुए अपनी पत्नी के चेहरे पर खौलती हुई चाय उड़ेल दी, जिससे पत्नी बुरी तरह झुलस गई। यही नहीं आरोपित ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के मायके पक्ष के लोगों ने पति पर पहले भी कई तरह की प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपित पति, सास-ससुर और देवर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।

(Threw boiling tea on Wife-also threw her out) चाय बनाने में पत्नी ने की देरी, तो पति ने धड़ से अलग कर दिया सिर |  Moneycontrol Hindiपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के भाई जाहिर ने पुलभट्टा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 वर्ष पहले उसकी बहन गुलफसा का निकाह पुलभट्टा निवासी मुमताज के साथ हुआ था। तब से मुमताज, उसकी मां अन्नो, पिता मुस्ताक और भाई भूरा लगातार गुलफसा के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। मुमताज कई बार गुलफसा को जान से मारने का प्रयास भी कर चुका है, लेकिन रिश्तेदारों ने मामले को समझाकर शांत कर दिया था। इसके बावजूद मुमताज उसकी बहन को प्रताड़ित करता रहा।

आरोपित पति ने पत्नी का चेहरा भी जलाया (Threw boiling tea on Wife-also threw her out)

13 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजे, जब गुलफसा चाय बना रही थी, खर्चे को लेकर मुमताज और अन्य परिवारजनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद मुमताज ने गुलफसा के चेहरे को जलाने के लिए गैस की आंच तेज कर दी और फिर खौलती चाय उसके ऊपर उड़ेल दी। इसके बाद उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़ित महिला ने किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन से अपने मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला चिकित्सालय संदर्भित किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। (Threw boiling tea on Wife-also threw her out)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Threw boiling tea on Wife-also threw her out, Uttarakhand News, Rudrapur News, Rudrapur, Mahila Utpidan, Patni se Marpeet, Apnon se Apradh, Threw boiling tea on wife’s face, Threw wife out of the house,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page