मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से घंटों रहा बाधित, हल्द्वानी में बालक-सड़क बही….
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2024 (Torrential Rain-Haldwani-Nainital NH blocked) । मौसम विभाग की रेड अलर्ट चेतावनी के बीच जनपद में मुख्यालय सहित कमोबेश पूरे जनपद में अच्छी तेज बारिश हुई। इस दौरान दोपहर बाद घंटों हुई मूसलाधार बारिश के कारण शाम करीब चार बजे जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ज्योलीकोट से पूर्व नलेना के पास नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से पानी के तेज बहाव के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इससे दोनों ओर वाहनों की दो-तीन किलोमीटर लंबी कतार लग गई। देखें वीडियो:
सूचना मिलने पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात नियंत्रण का कार्य संभाला। जबकि लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम ने जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। लेकिन मलबे की मात्रा अधिक होने और मार्ग में काफी दूर-दूर तक फैलने के कारण मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही थीं। तकरीबन एक घंटे बाद एक अन्य जेसीबी को भी मलबा हटाने में लगाया गया। कुल मिलाकर 3 जेसीबी के प्रयासों से लगभग ढाई घंटे से अधिक समय के बाद यातायात सुचारु किया जा सका। इससे फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। देखें आज आई बारिश के वीडियो:
हल्द्वानी में 8 साल का बच्चा, चकलुवा में हल्द्वानी-रामनगर सड़क बही (Torrential Rain-Haldwani-Nainital NH blocked)
उधर हल्द्वानी के इंद्रानगर में बुधवार को बारिश के बाद एक नाले में 8 वर्षीय बच्चे के शनि बाजार के पास बहने का समाचार है। रिजवान नाम के इस बच्चे की तलाश की जा रही है। उधर हल्द्वानी-रामनगर मार्ग कालाढुंगी से पहले चकलुवा के पास एक बार फिर नैनीताल से आने वाले निहाल नाले के कारण बहने से अवरुद्ध हो गया है। यहां पुलिया के दोनों ओर सड़क बह गयी है और पुलिया एक तरह से हवा में लटक गयी है, और उस पर भी ध्वस्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। (Torrential Rain-Haldwani-Nainital NH blocked) देखें आज आई बारिश के वीडियो:
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Torrential Rain-Haldwani-Nainital NH blocked, Nainital, Nainital Weather, Nainital Mausam, Barish, Torrential rain, Haldwani-Nainital National Highwa blocked, Debris on Road, Haldwani, Jeolikote, Nalena, Chakalua, Indra Nagar,) देखें आज आई बारिश के वीडियो: