उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 18, 2024

(1Traffic) दूसरे दिन भी थमे रहे टैक्सियों के चक्के, दी गयी लोक सभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी, निजी वाहन से यात्रियों को ढोये जाने पर हंगामा…

0

Traffic

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जनवरी 2024 (Traffic)। फिटनेस सेंटर का काम निजी हाथों में सौंपे जाने से नाराज टैक्सी चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान हल्द्वानी में करीब डेढ़ हजार सहित नैनीताल जनपद में 2 हजार से अधिक टैक्सियों के चक्के जाम रहे।

Traffic महासंघ टैक्सी यूनियन के आह्वान पर रही टैक्सियों की हड़तालइससे पर्यटन नगरी नैनीताल के साथ ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चंपावत रूटों पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई और एक तरह से पूरे कुमाऊं मंडल में टैक्सियों का आवागमन और यात्रियों की आवाजाही प्रभावित रही। इस दौरान उत्तराखंड रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाईं पर यात्रियों की भीड़ के आगे इंतजाम कम दिखाई दिए। जबकि मंडल मुख्यालय में पास लगे एक निजी वाहन से यात्रियों को ढोये जाने के बाद हड़ताली टैक्सी यूनियन के लोगों ने हंगामा कर दिया।

यूनियनों का कहना है कि जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो सोमवार से वाहनों के परमिट सरेंडर करेंगे। यूनियनों ने दावा किया कि पूरे कुमाऊं में करीब 35 हजार टैक्सियां संचालित होती हैं। हड़ताल के दौरान अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल रूटों पर एक भी टैक्सी नहीं चली। अल्मोड़ा में करीब 5000 और बागेश्वर में 544 टैक्सी चालक हड़ताल पर रहे। इससे स्थानीय और बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

इधर टैक्सी चालकों ने महासंघ टैक्सी यूनियन ने हड़ताल कर ऑटोमेटेड वाहन फिटनेस सेंटर में वाहनों की फिटनेस के लिये अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी देते हुये मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। टैक्सी महासंघ ने जिलाधिकारी और संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी को पत्र लिखकर फिटनेस सेंटर की शिकायत भी की।

इस दौरान निजी टैक्सियों पर निर्भय यात्री परेशान रहे, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर यात्रियों का अधिक दबाव रहा। लोग पैदल अपने गंतव्य को जाने के लिये भी मजबूर रहे। वहीं सैलानी आगे रेलगाड़ी छूटने की समस्या से आशंकित रहे। टैक्सी वालों ने मुख्यालय में जाम लगाने का भी प्रयास किया।

महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर में फिटनेस सेंटर का निजीकरण करने से टैक्सी चालकों, मालिकों का उत्पीड़न हो रहा है। 2500 रुपये में होने वाली फिटनेस के लिये 8000 रुपये देने पड़ रहे हैं। महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल के अध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि फिटनेस सेंटर में कोई भी मानक तय नहीं हैं और वाहन मालिकों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नव वर्ष के लिये 30 दिसंबर से ही शुरू हो जायेंगे यात्रा (Traffic) प्रतिबंध, जानें कैसे आ सकेंगे नैनीताल, कैंची, रामनगर व हरिद्वार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर 2023। नैनीताल पुलिस ने नव वर्ष के अवसर पर नैनीताल जनपद के मुख्य पर्यटन क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात (Traffic) हेतु 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिये नयी यातायात (Traffic) योजना जारी की है। इसके अनुसार नव वर्ष के अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों में सुव्यवस्थित यातायात (Traffic) व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा एक प्रभावी रुट डाइवर्जन प्लान तैयार किया गया है। 

नये वर्ष 2024 के अवसर पर ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें, मात्र 500-1000 रुपये में, संपर्क करें और अपना शुभकामना संदेश भेजें 8077566792 या navinsamachar@gmail.com पर। नैनीताल में क्रिसमस पर कैसी रही भीड़भाड़, कैसे रोके गए वाहन ? देखें वीडिओ :

जनता से इस यातायात (Traffic) योजना का पालन करते हुये अपने गंतव्यों को जाने की अपील की गयी है। नव-वर्ष के अवसर पर नैनीताल शहर के लिये पहली यातायात (Traffic) योजना: 

नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में होती है, इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
दूसरी योजनाः फ्लैट्स तथा मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

तीसरी योजनाः जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70 प्रतिशत भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 1 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

चौथी योजनाः जब तृतीय योजना के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 1 से रूसी 2 होते हुए बैंड नं 1 से भवाली अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएंगी। शेष बडी पर्यटक बसें नैनीताल तिराहा कालाढुंगी से ऊपर नहीं आएगी। बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।

पाँचवी योजना: नैनीताल शहर मे यातायात (Traffic) का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा वहाँ से ये लोग बस, टैक्सी आदि सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से नैनीताल भेजे जाएगे। जू-शटल के वाहनों को सैन्ट फ्रान्सेंस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा। वहा से इन वाहनों को बारी-बारी से जू को भेजा जायेगा। इण्डिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टेक्सी-प्राइवेट या जू के शटल वाहन पार्क नही होंगे।

अलबत्ता यह यातायात (Traffic) योजना निम्न वाहनों पर प्रभावी नहीं होगीः

स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने को प्रात सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। स्थानीय टैक्सियों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

कैंची धाम के लिये यातायात (Traffic) योजना: सर्वप्रथम कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा। कैंची धाम स्थित पार्किंग फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग-नैनी बैंड बायपास, तिरछाखेत, रामलीला ग्राउंड और भवाली सेनिटोरियम में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा।

आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मोना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा, इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा। यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी।

रामनगर के लिये यातायात (Traffic) योजना: काशीपुर से ढिकुली जाने वाले पर्यटको के वाहन किगंढम तिराहे से रोडवेज होते हुए लखनपुर चौराहे से ढिकुली को जायेगें। ढिकुली से हल्द्वानी कैचीं धाम तथा नैनीताल व दिल्ली को जाने वाले वाहन ढिकुली से आमडन्डा से लखनपुर चौराहा से ड्रिग्रीकालेज से होते हुए कोसी वैराज के रास्ते अपने-अपने गंतव्य को जायेंगे। ढिकुली से काशीपुर, देहरादून जाने वाले वाहन आम डन्डा से लखनपुर चौराहा से डिग्री कालेज ट्रान्सपोर्ट नगर भवानीगंज होते हुए अपने अपने गंतव्य को जायेगें।

लदुआ से ढिकुली होते हुए गर्जिया गेट तक सडक के दौनो तरफ नो पार्किगं जोन रहेगा। रिसोर्ट के सामने रानीखेत रोड पर किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होगें। किगंडम तिराहे से रोडवेज होते हुए रानीखेत रोड पर आवश्यक सेवा (पैट्रोल, डीजल, दूध आदि) को छोड़कर अन्य भारी वाहन (खनन वाहन) नहीं चलेगें। भारी वाहन प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक रानीखेत रोड पर नही चलेंगे। भारी वाहन केवल रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक ही चलेंगे।

हल्द्वानी में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं मुक्तेश्वर इत्यादि पर्यटक स्थलों को जा रहे वाहनों हेतु यातायात (Traffic) योजना: नैनीताल-भीमताल से आने वाले व बरेली रोड, रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहे से तीनपानी गौला बाईपास रोड का प्रयोग करें। नैनीताल-भीमताल से आने वाले व रामनगर-कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन, कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करें।

काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करें व नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें। आमजन, पर्यटकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि यदि आप नव वर्ष मनाने नैनीताल जा रहे वाहन विशेष ध्यान रखें-नैनीताल के होटलों में बुकिंग हो। बरेली रोड से आने वाले वाहन तीन पानी बाईपास से होते हुए गोला रोड काठगोदाम को जाएंगे।

रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर डीबेर गोरा पड़ाव से तीन पानी होते हुए गोलापुल बाईपास से काठगोदाम को जाएंगे। वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को पंचायत घर से डायवर्ट कर, आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को भेजा जाएगा।

भारी वाहनों के लिए: बरेली रोड, रामपुर रोड, से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नवीन मण्डी, गोलापुल, खेड़ा पुलिस चौकी के पास रोके जायेंगे। कालाढुंगी, रामनगर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिन्हे पर्वतीय क्षेत्रों को जाना है, आम्रपाली पुलिस चौकी के पास रोके जायेगे। चोरगलिया, सितारगंज, से आने वाले भारी वाहन, जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, उन्हे कुंवरपुर पुलिस चौकी चोरगलिया रोड में रोका जायेगा।

शेष भारी वाहन जो साइड रोड से आते है तथा जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, उन्हे कॉलटैक्स तिराहा के पास रोका जायेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बड़े वाहन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक नहीं चलेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Traffic) राष्ट्रीय मीडिया के दावों से इतर क्रिसमस की छुट्टी के बाद लौटने लगे सैलानी, जानें कैसी रही आज नगर में भीड़भाड़ ?

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 दिसंबर 2023 (Traffic) सोमवार को एक राष्ट्रीय मीडिया चैनल पर शिमला और मसूरी आदि के साथ खास तौर पर नैनीताल से बता रही एक पत्रकार के द्वारा नगर में भारी संख्या में सैलानियों और वाहनों का जाम होने और यहां मोबाइल सिग्नलों के भी इस कारण कमजोर पड़ने के दावे किये गये।

विभा दीक्षित बनीं नैनीताल की सीओ - हिन्दुस्थान समाचारइससे इतर सच्चाई यह है कि सोमवार को नगर में वाहनों की आवक सामान्य रही और नगर की पार्किंग पूरी तरह से नहीं भरीं। इस कारण प्रशासन को वाहनों को रविवार की तरह रूसी बाइपास पर नहीं रोकना पड़ा।

नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने बताया कि आज अपराह्न में नगर से लौटने की संख्या अधिक रही, इसके बाद सूखाताल पार्किंग में 300 से अधिक वाहनों की जगह खाली हो गयी। ऐसी स्थितियों में आज वाहनों को बाहर रोकने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने नगर में वाहनों के जाम से संबंधित खबरों पर आश्चर्य जताया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस-नव वर्ष पर नैनीताल-कैंची धाम आने के लिये पहली बार 5-6 स्तरीय यातायात (Traffic) व्यवस्था, इसे देखकर ही नैनीताल आयें…

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2023। नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर आगामी ‘क्रिसमस एवं नव-वर्ष’ के आगमन पर सुव्यवस्थित यातायात (Traffic) हेतु नई यातायात (Traffic) योजना जारी कर दी है। 25 दिसम्बर को क्रिसमस नव वर्ष तक पर्यटकों की आवाजाही एवं सुव्यवस्थित यातायात (Traffic) व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 5-6 स्तरीय योजनायें बनाई गयी हैं। स्थानीय लोगों, बड़े-छोटे वाहनों आदि के लिये भी पहली बार विस्तृत योजना बनायी गयी है।

Nainital Panoramaयोजना के अनुसार नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते हैं। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डीएसए पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जाएगी। लेकिन इन पार्किंगों के 70 प्रतिशत तक भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मंडल विकास निगम की पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

जब यह दोनों पार्किंग भी लगभग 70 प्रतिशत भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 1 को डायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास से कालाढुंगी रोड की ओर एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

इसके बाद भी यदि नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो कालाढुंगी के नैनीताल तिराहा एवं काठगोदाम-रानीबाग के भीमताल तिराहे में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों की केवल केंमू की बस व टेंपो ट्रैवलर को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी बाइपास से होते हुए बैंड नं 1 से भवाली-अल्मोड़ा भेजा जाएगा। पर्यटकों की शेष बडी बसों को कालाढुंगी से नैनीताल की ओर ऊपर नहीं आने दिया जायेगा।

इधर नैनीताल के बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि नैनीताल शहर मे यातायात (Traffic) का दबाव फिर भी बढता है तो नैनीताल आने वाले अन्य जनपदों के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व रानीबाग में रोका व पार्क कराया जायेगा। वहाँ से इन्हें बस, टैक्सी आदि के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

इधर नगर में जू-शटल सेवा के वाहनों को सैन्ट फ्रान्सेंस चर्च के नीचे पार्क कराया जायेगा वहा से इन वाहनों को बारी-बारी से चिड़ियाघर को भेजा जायेगा। इंडिया होटल के पास किसी भी प्रकार के टेक्सी, निजी वाहन या चिड़ियाघर के शटल वाहन पार्क नही होंगे।

कैंची धाम के लिये यातायात (Traffic) योजना:
इसी तरह नव वर्ष के अवसर पर कैंची धाम के लिये भी अलग से यातायात (Traffic) योजना बनायी गयी है। योजना के तहत सर्वप्रथम कैंची धाम में पर्यटकों के वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के कैंची भेजा जाएगा।

लेकिन कैंची धाम स्थित पार्किंगों फुल हो जाने पर वाहनों को भवाली स्थित विभिन्न पार्किंग में पार्क कराकर पर्यटकों को शटल के माध्यम से कैंची भेजा जाएगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर भारी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर मौना होते हुए खुटानी को भेजा जाएगा, इसी प्रकार हल्द्वानी से आने वाले भारी वाहनों को खुटानी होते हुए क्वारब की तरफ भेजा जाएगा।

इसके बावजूद यदि वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है तो हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को वाया भीमताल, भवाली होते हुए कैंची भेजा जाएगा व वापसी हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भवाली चौराहा, गेठिया ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस प्रकार वन वे व्यवस्था रहेगी।

स्थानीय लोगों के लिये अलग व्यवस्था

अलबत्ता बनायी गयी नयी यातायात (Traffic) व्यवस्था स्थानीय लोगों पर लागू नहीं होगी। स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करके सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से आयेंगे तो उनका आधार कार्ड चेक कर उन्हें उनके आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय टैक्सियों एवं सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा। जिनके व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल शहर की यातायात (Traffic) व्यवस्था से संबंधित जनहित याचिका पर हुई सुनवाई, अगली तिथि 14 फरवरी…

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर 2023। नैनीताल शहर की यातायात (Traffic) व्यवस्था से संबंधित जनहित याचिका पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से गत दिवस नैनीताल क्लब में आयोजित हुई बैठक में मिले सुझावों को उच्च न्यायालय के समक्ष रखा गया। सुझावों को सुनने के बाद खंडपीठ ने ने जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को भी मामले में पक्षकार बनाने को कहा तथा मामले की सुनवाई के लिये 14 फरवरी 2024 को अगली तिथि नियत कर दी है।

आज सुनवाई के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से खंडपीठ के पूर्व के आदेश पर नगर की यातायात (Traffic) व पार्किंग व्यवस्था के संबंध में स्थानीय लोगों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के साथ हुई बैठक की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गयी।

रिपोर्ट में जिला प्रशासन की ओर से नगर में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने, छोटी-छोटी पार्किंगों की व्यवस्था करने, मेट्रोपोल में पार्किंग, हनुमानगढ़-रानीबाग के बीच रोपवे एवं नगर खाली पड़ी सरकारी और निजी भूमि पर छोटी-छोटी पार्किंगों का निर्माण करने, छोटे इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का संचालन और स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए पार्किंगों में 30 प्रतिशत वाहन खड़े करने की छूट देने तथा नगर के आंतरिक मार्गों की मरम्मत जैसे सुझाव बताये गये।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल की यातायात (Traffic) व्यवस्था को सुचारू करने के लिये आयोजित हुई बैठक, ‘नवीन समाचार’ ने भी दिये 4 सुझाव…

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 दिसंबर 2023। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निदेशों पर सोमवार को नैनीताल जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से नैनीताल क्लब में नगर की यातायात (Traffic) व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने को बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों के साथ ही लोगों ने ईमेल एवं अन्य माध्यमों से भी अपने सुझाव तथा यातायात (Traffic) से संबंधित समस्यायें रखीं।

यह भी कहा कि नगर में स्थानीय लोगों के वाहनों के लिये प्रशासन की ओर से पार्किंग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी हैं। इसके बावजूद नैनीताल पुलिस उच्च न्यायालय के आदेश की आढ़ में वाहनों के चालान कर स्वयं को सक्रिय दिखाने की कोशिश कर रही है।

जबकि शहर में वाहन चोर एवं असामाजिक तत्व वाहनों एवं वाहनों के पुर्जों के साथ वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाओं के साथ ही असामाजिक तत्व वाहनों को आग के हवाले करने व वाहनों के शीशे तोड़ने जैसी घटनाओं में लिप्त हैं। वाहनों को दूर में खड़ा करने से आर्थिक क्षति के साथ वाहनों में चोरी व नुकसान की घटनायें बढ़ रही हैं। लिहाजा लोगों ने प्रशासन से वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होने तक पूर्व की तरह घरों के पास वाहन पार्क करने की सुविधा देने की मांग की।

नैनीताल क्लब में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापार मंडल मल्लीताल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि शहरवासियों के लिए कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है। पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि छोटी-छोटी पार्किंग विकसित करने की आवश्यकता है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट ने कहा कि पुलिस के अभियान से लोग परेशान हैं।

मनोज जोशी ने कहा कि शहर में पर्यटक वाहनों को प्रवेश ही न दिया जाए। जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी। मां नयना देवी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि बाजार के नजदीक छोटी पार्किंग तैयार कर स्थानीय लोगों को सुविधा दी जाए। पर्यटकों को प्रवेश शुल्क के पर्चे के साथ ही पार्किंग समेत अन्य जानकारी का पर्चा भी दिया जाए।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सै्ययद मून ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई का दंश स्थानीय लोग झेल रहे हैं। आतंरिक मार्गों पर लोगों को अपनी भूमि पर पार्किंग बनाने की अनुमति दी जाए। रुचिर साह ने कहा कि नैनीताल में रात्रि के दौरान चलने वाली बसों का संचालन बंद है, उन्हें पुनः अनुमति दी जाए। इससे काफी हद तक जाम की स्थिति में सुधार होगा।

हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि होटलों से ही नैनीताल में जाम लगता है, लेकिन पुलिस होटल संचालकों की बजाय स्थानीय लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने कहा कि परेशानी निश्चित तौर पर बढ़ी है। उन्होंने सभी से लिखित रूप में सुझाव मांगे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि यदि होटल संचालकों की ओर से यातायात (Traffic) व्यवस्थाएं खराब की जा रही हैं, तो पुलिस कार्रवाई करे, वह पुलिस के साथ हैं।

हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने वाली अधिवक्ता श्रुति जोशी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत नहीं बल्कि लोकहित को देखते हुए न्यायालय में याचिका दायर की है। कहा कि बैठक के माध्यम से सामने आए लोगों के सुझाव भी याचिका में शामिल किए जाएंगे। कहा कि उन्होंने पूर्व में ही आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण के बिंदु को भी न्यायालय के समक्ष रखा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से लिखित में सुझाव मांगे।

‘नवीन समाचार’ ने भी रखे 4 सुझाव

नैनीताल। ‘नवीन समाचार’ ने भी आज की बैठक के लिये जनपद के एसएसपी को लिखित रूप से निम्न चार सुझाव दिये। 1. मैदानी क्षेत्रों से नैनीताल आने-जाने के दो प्रमुख मार्ग हल्द्वानी व नैनीताल हैं। मैदानी क्षेत्रों से सैलानियों के नैनीताल आने हेतु वन-वे यानी एकल दिशा यातायात (Traffic) व्यवस्था लागू हो। उदाहरण के लिये केवल हल्द्वानी के मार्ग से वाहन नैनीताल में प्रवेश करें और कालाढुंगी के मार्ग से लौटें। इसका उल्टा भी किया जा सकता है। जो भी उचित लगे। इसका परीक्षण करा लिया जाये।

2. नगर के आंतरिक मार्गों में चौड़े स्थानों को चिन्हित कर वहां केवल स्थानीय वाहनों (टैक्सियों को नहीं) को खड़े होने की अनुमति दी जाये। क्योंकि स्थानीय वाहनों को काफी दूर पार्किंगों में खड़ा करना संभव नहीं है। वाहनों के लगातार दूर खड़े होने से वाहनों में चोरी व नुकसान की भी समस्या रहती है।

3. गर्मियों के मौसम या अधिक भीड़भाड़ के सप्ताहांत के दिनों में नगर के अनेक विद्यालयों के वार्षिकोत्सव आयोजित होते हैं। इसी तरह क्लबों के चुनाव, नैनी झील में एवं नौकायन जैसी प्रतियोगिताएं एवं कुछ धार्मिक आयोजन भी होते हैं। इनकी वजह से नगर में बड़ा जाम लगता है।

गर्मियों के मौसम में ऐसे आयोजनों की अनुमति न दी जाये। इसकी जगह उन्हें अन्य मौसम में व खासकर सप्ताहांत की जगह सप्ताह के बीच के दिनों में ऐसे आयोजन करने को कहा जाये। ऐसा करने से अधिक भीड़भाड़ के दिनों में जाम नहीं लगेगा एवं कम भीड़भाड़ के दिनों में ऐसे आयोजन होने से नगर में रौनक भी रहेगी।

4. टैक्सियों के लिये मॉल रोड की लेक ब्रिज चुंगी में पास की व्यवस्था समाप्त हो। ऐसा होने से वह मॉल रोड पर अधिक चक्कर नहीं लगाएंगे और जाम की समस्या कम रहेगी

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Traffic) फिर लोवर मॉल रोड पर आगे स्थानांतरित हुई लेक ब्रिज चुंगी, फिर समस्याओं को न्यौता ? आ रहीं 3 प्रमुख समस्यायें…

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 दिसंबर 2023 (Traffic)। पर्यटन नगरी नैनीताल में एक बार फिर से पूर्व में असफल हुये प्रयोग को दोहराते हुये लोवर मॉल रोड पर तल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर संचालित लेक ब्रिज चुंगी को करीब 75 मीटर आगे शराब भट्टी के पास स्थानांतरित कर दिया गया है। पूर्व में भी यह प्रयोग किया गया था और यह प्रयोग कई समस्याओं के नजर आने के बाद हटाना पड़ा था। अब लग रहा है कि एक बार फिर यहां लेक ब्रिज चुंगी को स्थानांतरित कर समस्याओं को न्यौता दे दिया गया है।

Traffic फिर लोवर मॉल रोड पर आगे स्थानांतरित हुई लेक ब्रिज चुंगी, समस्याओं को न्यौता  - हिन्दुस्थान समाचार
नये लेक ब्रिज चुंगी स्थल पर जाम में फंस रहे दोपहिया वाहन और सबसे आगे की कार के वापस लौटना चाहने के कारण उसके आगे लगाया बैरियर  ।

बताया गया है शनिवार अपराह्न लेक ब्रिज चुंगी को लोवर मॉल रोड पर तल्लीताल रिक्शा स्टेंड की जगह करीब 75 मीटर आगे शराब भट्टी के पास स्थानांतरित कर दिया गया। इस स्थान पर लेक ब्रिज चुंगी को स्थानांतरित करने से इस स्थान पर दोपहिया और तीन पहिया ई-रिक्शे व पैदल रिक्शे भी यहां चार पहिया वाहनों के साथ फंस रहे हैं। इससे पहले की जगह अधिक जाम लग रहा है। जबकि मूल स्थान पर दोपहिया और तीन पहिया ई-रिक्शे व पैदल रिक्शे बिना चार पहिया वाहनों के साथ फंसे बिना सीधे लोवर मॉल रोड पर आगे निकल जाते थे।

दूसरे, नये स्थान पर लोवर मॉल रोड पूर्व स्थान से अधिक संकरी है। यहां तक चुंगी कर्मियों के सड़क पर खड़े होकर चुंगी वसूलने लायक स्थान भी नहीं है। इससे उनके साथ दुर्घटना होने की संभावना उत्पन्न हो गयी है। तीसरे, पूर्व स्थान पर यदि किसी कारण चार पहिया वाहन बिना चुंगी दिये वापस जाना चाहता था तो उसे सहज तरीके से वापस किया जा सकता था, जबकि नये स्थान से यह संभव नहीं है।

कई चुंगीदाता वाहन चालकों के पास नगदी नहीं होती है। पूर्व स्थान पर एटीएम भी उपलब्ध होने से वह नगदी निकाल सकते थे, जबकि नये स्थान पर यह संभव नहीं है। गौरतलब है कि इन्हीं कारणों से पिछली बार भी किया गया यह प्रयोग वापस लौटाना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि अभी नये-पुराने चुंगी स्थल पर वाहनों के ऑटोमैटिक संचालन की व्यवस्था भी लागू नहीं हो पायी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Traffic) नैनीताल की पार्किंग समस्या पर उच्च न्यायालय की सटीक टिप्पणी, कहा-केवल चालान करके नहीं हो सकता समस्या का समाधान

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 दिसंबर 2023 (Traffic)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल शहर में पुलिस की यातायात (Traffic) को व्यवस्थित करने के लिये उच्च न्यायालय के आदेशों पर आंतरिक मार्गों पर भी पार्क वाहनों के चालान करने की कार्रवाई को अनुचित माना है। कहा है कि वाहनों का चालान करना समस्या का समाधान नहीं है। बल्कि पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। पार्किंग की व्यवस्था करके ही इस समस्या का समाधान किया जा सकता है।

उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर जनपद के एसएसपी द्वारा गत दिवस पुलिस लाइन में बुलाई गई बैठक से असंतुष्टि जताते हुये नैनीताल पुलिस और जिला प्रशासन से कहा है कि नैनीताल की यातायात (Traffic) व्यवस्था में सुधार करने के लिए पुनः नैनीताल क्लब में बैठक आयोजित करें और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करें।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान नगर के पीड़ित लोगों की ओर से अधिवक्ता सैय्यद नदीम मून ने कहा कि एसएसपी ने समस्या के निदान करने के लिए जो बैठक बुलाई थी उसमें पीड़ित लोगों को नहीं बुलाया, बल्कि कुछ संगठनों के साथ ही बैठक की

उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता श्रुति जोशी ने उच्च न्यायाीय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नैनीताल के आंतरिक मार्गों में स्थित होटल स्वामियों और स्थानीय लोगों की ओर से सड़क पर ही वाहन पार्क किए जा रहे हैं। इस कारण नगर की जू रोड, बिड़ला रोड, स्नोव्यू व सीआरएसटी रोड आदि पर जाम लग जाता है। इससे जरूरत के समय लोग अपने वाहन समय से नहीं निकाल पाते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस की यातायात (Traffic) नियंत्रण पर बड़ी कार्रवाई, 200 से अधिक वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई, 1 दिन में एक लाख से अधिक के चालान…

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 दिसंबर 2023। यातायात (Traffic) नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की बेहद सख्त कार्यवाही देखने को मिली है। नैनीताल पुलिस ने यातायात (Traffic) नियमों का पाठ पढ़ाते हुए 217 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये करते हुए उन्हें 1,04,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। इनमें से 5 वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 16 वाहन चालकों के वाहन चालक लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की गई है।

नैनीताल पुलिस की ओर से कहा गया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जाने हेतु नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के पुलिस अधिकारियों को यातायात (Traffic) नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश निर्गत किए हैं।

इन आदेशों पर ही पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात (Traffic) डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस एवं यातायात (Traffic) पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात (Traffic) नियमों का पालन कराए जाने को लेकर यातायात (Traffic) नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 227 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें 1,04,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

इनमें से 5 वाहनों को सीज भी किया गया है, और 16 वाहन चालकों के चालक लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की गई है। इसके अलावा यातायात (Traffic) निरीक्षक नैनीताल ने भी 6 वाहन सीज करने के साथ 28 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है। बताया गया है कि 2 वाहन बिना फिटनेस के पाए गये। इन्हें भी सीज किया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : एसएसपी ने ली नैनीताल की यातायात (Traffic) व पार्किंग समस्या पर विभिन्न संगठनों की बैठक, बनायी व्यवस्थायें…

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 दिसंबर 2023। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर नैनीताल शहर की यातायात (Traffic) व व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए आज बैठक का आयोजन किया और शहर के विभिन्न संगठनों व संभ्रांत लोगों से चर्चा कर यातायात (Traffic) समस्या का समाधान निकाला।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका करते हुये एसएसपी को न्यायालय में स्वयं उपस्थित होने के आदेश दिये थे और पुलिस द्वारा इस दौरान सड़क पर पार्क किये गये वाहनों के चालान करने से संतुष्ट न होते हुये नगर के विभिन्न संगठनों व लोगों से बात कर यातायात (Traffic) व पार्किंग की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये थे। उल्लेखनीय है इन स्थितियों में नगर के तल्लीताल थाने के थानाध्यक्ष को भी एसएसपी ने हटा दिया था।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज एसएसपी मीणा ने पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में नैनीताल पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों तथा व्यापार मंडल, टैक्सी-बाइक यूनियन, होटल एसोसिएशन व स्कूल एसोसिएशन आदि के सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों व गणमान्य लोगों से शहर की यातायात (Traffic) व व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा कर उत्पन्न हो रहीं समस्याओं को जाना गया एवम् समाधान हेतु आवश्यक सुझाव लिए।

उन्होंने पर्यटको व स्थानीय लोगों से अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में पार्क न करने की अपील की। शहर में स्थित मार्गों में पुलिस द्वारा संचालित की जा रही वन वे और टू वे व्यवस्था का सभी से पालन करने को कहा। स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस अनिवार्य है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाएं। स्कूल के समय में वाहनों से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए स्कूल वैन बच्चों को स्कूल के प्रांगण में ही उतारें।

होटल एसोसिएशन के पदाधिकारों को बताया गया कि सभी होटल स्वामी अपने होटल की पार्किंग में ही वाहन पार्क कराएं। पार्किंग की उपलब्धता न होने पर प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पर्यटकों के वाहन पार्क करवाएं। व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो कहा गया कि दुकानों हेतु आवश्यक सामग्री-माल वाहनों को सुबह 9 बजे से पूर्व ही अनलोड करवा लें।

टैक्सी और बाइक यूनियनों को बताया गया कि अपने वाहनों को निर्धारित स्थलों में ही पार्क करें। शहर में आवागमन के दौरान गति पर नियंत्रण रखें और यातायात (Traffic) के नियमों का पालन करें। वहीं स्थानीय जनता से अपील की गई कि नैनीताल शहर में यातायात (Traffic) नियमों का पालन करें और सब मिलकर यातायात (Traffic) व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Traffic) नैनीताल के एसएसपी को कल स्वयं उच्च न्यायालय में उपस्थित होने के आदेश…

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2023 (Traffic)। पर्यटन नगरी नैनीताल में सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों से होने वाले जाम को देखते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है। याचिका में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने शुक्रवार को नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना को व्यक्तिगत तौर पर न्यायालय में तलब किया है।

नैनीताल निवासी अधिवक्ता श्रुति जोशी द्वारा दायर की गयी जनहित याचिका में शहर की बदहाल सड़कों की मरम्मत का प्रश्न भी उठाया गया है। नैनीताल की यातायात (Traffic) और पार्किंग की समस्याओं को लेकर शहर की महिला अधिवक्ता श्रुति जोशी द्वारा दायर जनहित याचिका में न्यायालय से इन समस्याओं के निदान की प्रार्थना की गयी है।

याचिका में कहा गया है कि नगर की जू रोड व बिड़ला रोड सहित अन्य सड़कों में अवैध रूप से वाहन पार्क किये जाते हैं, जिसमें एक बड़ी संख्या होटलों के अतिथियों के वाहनों की भी होती है। इन संकरी सड़कों में पार्क गाड़ियों के कारण दोनों तरफ से आती जाती गाड़ियों को जाम का सामना करना पड़ता है।

इन सड़कों में अस्पताल, स्कूल और कई जरूरी कार्यालय सहित आवासीय कॉलोनियां भी हैं। जाम से बीमारों, गर्भवती महिलाओं, स्कूली बच्चों, कार्यालय आते जाते लोगों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। अधिवक्ता श्रुति ने इस मामले में स्वयं बतौर अधिवक्ता कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में पैरवी कर स्थानीय लोगों की परेशानियों से अवगत कराया।

श्रुति ने न्यायालय को बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी और आयुक्त को भी शिकायत पत्र लिखकर जर्जर पड़ी सड़कों को ठीक करने को कहा है। खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर इस संबंध में एक ठोस नीति न्यायालय को बताने को कहा है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Traffic) नैनीताल में हो रही थी 5 वर्षों से बिना फिटनेस कराये वाहन से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति, वाहन सीज, प्रभावित हो सकती है गैस की आपूर्ति

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 नवंबर 2023 (Traffic)। एक गैस कंपनी के सिलेंडरों की आपूर्ति बिना फिटनेस कराये वाहन से नैनीताल नगर में करायी जा रही थी। यातायात के प्रभारी निरीक्षक ने ऐसे वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नगर में संबंधित कंपनी के गैस सिलेंडरों की आपूर्ति के प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।

(Traffic) नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में यातायात जागरूकता और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

(Traffic) इस आदेश के अनुपालन में बुधवार को नैनीताल के यातायात के प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार ने नैनीताल शहर में वाहन चेकिंग के दौरान एक घरेलू सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन को चालक द्वारा आवश्यक दस्तावेज न रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सीज कर दिया गया।

(Traffic) बताया गया है कि वाहन चालक द्वारा वर्ष 2018 में यानी 5 वर्ष पूर्व गाड़ी का फिटनेस समाप्त हो जाने के बाद से फिटनेस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था। इसके बावजूद वह अपने वाहन में एलपीजी सिलेंडरों को सप्लाई किया जा रहा था। वाहन का नंबर यूके04सीए-7739 बताया गया है और वाहन पर एचपी गैस लिखा बताया गया है।

यह भी पढ़ें : Traffic : नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1082 चालकों पर कार्यवाही, 45 वाहन सीज, 135 के डीएल निरस्त, 1 चालक गिरफ्तार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अक्टूबर 2023 (Traffic)। जनपद व खासकर जिला मुख्यालय में कल मॉल रोड पर नियमों की अवहेलना के कारण हुई बाइक दुर्घटना के बाद नैनीताल पुलिस शनिवार को हरकत में नजर आई।

(Traffic) एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं स्वयं के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पूरे जनपद के सभी थानाों, यातायात एवं सीपीयू प्रभारियों ने अभियान चलाया।

(Traffic) इस दौरान शनिवार को नशे में खतरनाक तरीके से स्कूटी संख्या यूके04एडी-5608 चलाते पाए जाने पर चालक देवेंद्र सिंह निवासी राम बिहार कॉलोनी पीलीकोठी को मेडिकल परीक्षण के उपरांत मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39, 192, 184, 202 व 207 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

(Traffic) इसके अलावा 278 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 16 वाहन सीज कर 44 चालकों के डीएल यानी चालक लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गयी तथा 103400 रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया। बताया गया है कि पिछले 5 दिनों में इसी तरह 1082 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। इनमें से 45 वाहन सीज, 135 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 4,16,400 रुपये का संयोजन जमा करवाया गया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Traffic : मुख्यमंत्री ने किया आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, दिये ओवललोडिंग, हाई स्पीड और नशे में व गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध निर्देश

नवीन समाचार, रामनगर, 13 अक्टूबर 2023 (Traffic)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नैनीताल जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये ओवललोडिंग, हाई स्पीड और नशे में व गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक  निरीक्षण किया। देखिए विडियो.. - Roshni Darpanमुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को घर पर बैठे ही अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी विभागों द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। सभी विभागों को जन सुविधा के दृष्टिगत नई कार्य संस्कृति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के साथ कार्य किए जा रहे हैं।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह कॉर्बेट पार्क रामनगर के झिरना जोन में सफारी की। इस दौरान उन्हें एक हिरन का पीछा करते रॉयल बंगाल टाइगर के भी दर्शन हुये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफारी पर आये पर्यटकों से भी बात की। जबकि आगे समीक्षा करते हुये उन्होंने जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों हेतु सुविधा के साथ ही बेहतर प्रबंधन देने की आवश्यकता बतायी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Traffic : प्रधानमंत्री मोदी के जागेश्वर आगमन के दृष्टिगत आज रात से ही नैनीताल जनपद से बदल जायेगी यातायात व्यवस्था, पहाड़ की ओर कहीं भी जाना हो तो परिवर्तित यातायात योजना देख कर ही जायें…

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अक्टूबर 2023 (Traffic)। गुरुवार 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद अल्मोड़ा के जागेश्वर आगमन के दृष्टिगत नैनीताल जनपद से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ऐसा लगता है कि नयी यातायात योजना के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के बाड़ेछीना से जागेश्वर के साथ ही पनुवानौला, आरतोला, सुवाखान के बीच किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। नयी यायातात योजना आज रात्रि से ही लागू हो जायेगी।

अल्मोड़ा पुलिस ने जहां जागेश्वर की ओर सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया है, वहीं नैनीताल पुलिस की यातायात योजना आज 11 अक्टूबर की रात्रि 11.55 बजे से प्रधानमंत्री के जागेश्वर भ्रमण कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगी।

नयी यातायात योजना के अनुसार हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चार व दो पहिया वाहन भीमताल से खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा, छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे। जबकि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी-नैनीताल को आने वाले समस्त वाहन इसी रास्ते वापस आयेंगे। जबकि पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त दो व चार पहिया वाहन सुवाखान से लमगड़ा होते हुए आयेंगे।

वहीं अल्मोड़ा-रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले ऐसे ही समस्त वाहन पेटशाल-बमन स्वाल इंटर कॉलेज के पास से चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे। जबकि धौलछीना-बाड़ेछीना-पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त वाहन बाड़ेछीना तिराहे से पेटशाल-बमनस्वाल इंटर कॉलेज के पास से चामी-गरुड़ाबाज होते हुए जायेंगे।

इनके अलावा हल्द्वानी-नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर, ताकुला, कौसानी, धौलछीना, सेराघाट को जाने वाले समस्त वाहन पूर्व की तरह आवागमन करेंगे। जन सामान्य परिवर्तित यातायात योजना के अनुसार यात्रा करने का अनुरोध किया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Traffic : आज व कल प्रभावित रहेगा भीमताल-नैनीताल के बीच यातायात, यहां से गुजरना हो तो देख लें खबर…

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 सितंबर 2023 (Traffic)। नैनीताल जनपद के भवाली स्थित उत्तराखंड न्यायिक एवं कानूनी अकादमी-उजाला के सभागार में ‘समसामयिक न्यायिक विकास और न्याय प्रणाली को विधि एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुदृढ करना’ विषय पर 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में उत्तराखंड के राज्यपाल एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तियों सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के न्यायाधीश प्रतिभाग करेंगे।

इस कारण आज 29 व 30 सितंबर को सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। इसके दृष्टिगत भवाली व नैनीताल में आज व कल यातायात प्रभावित रहेगा।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 29 सितंबर को शाम 7 से 8 बजे तक और कल 30 सितंबर को सुबह 9 से 10 बजे तक होटल कंट्री इन भीमताल से लेकर नैनीताल हाई कोर्ट तक यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में पर्यटकों एवं जनता से इसे देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने एवं अन्य यातायात मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Traffic : आज नैनीताल आ रहे हों तो नैनीताल में घर से बाहर निकल रहे हों तो आज की यातायात योजना जरूर देख लें, शोभायात्रा में पहली बार शामिल होगा सेना का बैंड…

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2023 (Traffic)। बुधवार को माता नयना की नगरी से माता नंदा-सुनंदा की मायके से विदाई होनी है। इस दौरान नगर में माता का डोला-शोभायात्रा निकलेगी। इस मौके के लिये नैनीताल पुलिस ने अलग यातायात योजना बनायी है। यहाँ देखें माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा का सीधा प्रसारण :

योजना के अनुसार जब डोला मां नयना मंदिर से फ्लैट्स पार्किंग होते हुए मस्जिद तिराहे पर पहुचेगा तब डांठ से लोअर माल रोड से मल्लीताल को जाने वाले ट्रैफिक को लेक ब्रिज चुंगी से अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल को भेजा जायेगा। 

जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड होते डांठ की तरफ जायेगा, तब तल्लीताल चुंगी से लोअर मॉल रोड होते हुए रिक्शा स्टेंड मल्लीताल तक ‘जीरो जोन’ रखा जायेगा और इस दौरान डांठ से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल से पुराना घोडा स्टेंड, मोहन-को, चीना बाबा होते हुए मनुमहारानी को भेजा जायेगा तथा चीना बाबा से मोहन-को को आने वाल ट्रैफिक को मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा, राजभवन, पलिस ऑफिस से डांठ की ओर भेजा जायेगा।

आगे जब डोला लोअर मॉल रोड से डांठ पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से एक नंबर बैंड से और इसी तरह हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रुसी बाइपास होते हुए बारापत्थर के रास्ते शहर में लाया जायेगा।

जब डोला वापसी में डांठ तल्लीताल से अपर मॉल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांठ से मल्लीताल की ओर से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर मॉल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन-को से डांठ की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैंड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा।

जब डोला रिक्शा स्टेंड मल्लीताल से घोड़ा स्टैंड होते हुए मोहन-को होते हुए चीना बाबा की ओर जायेगा तब मनुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीना बाबा से मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहे से राजभवन तिराहा होते हुए डांठ को भेजा जायेगा।

(Traffic) इसी क्रम में रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से लोअर मॉल रोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा, मेट्रोपोल के रास्ते चीना बाबा की ओर को भेजा जायेगा। इस दौरान मस्जिद तिराहे से मेट्रोपोल होते हुए चीना बाबा तक रोड टू-वे रहेगी यानी इस पर दोनों ओर वाहन चलेंगे।

आगे जब डोला खड़ी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा तब चीना बाबा से घोड़ा स्टेंड की ओर को आने वाले ट्रैफिक को घोड़ा स्टेंड पर बैरियर लगाकर अपर मॉल रोड की ओर भेजा जायेगा तथा लोअर मॉल रोड से मस्जिद की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डोले के थाने के सामने से फ्लैट्स पार्किंग की ओर जाने तक कुछ समय के लिए रिक्शा स्टैंड मल्लीताल पर रोका जायेगा।

शोभायात्रा में पहली बार शामिल होगा सेना का बैंड
नैनीताल। इस बार माता नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा में पहली बार भारतीय सेना की केआरसी यानी कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर रानीखेत का बैंड समूह भी शामिल होगा। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से हो रही इस पहल पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि दल के सदस्य-सैनिक नगर में पहुंच गये हैं। उन्होंने नयना देवी मंदिर में दर्शन किये हैं। अब वह 11 बजे से श्रीराम सेवक सभा में अपनी मधुर धुनों के साथ उपस्थित रहेंगे और शोभायात्रा में शामिल होंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  Traffic: एसएसपी ने ‘हिल लाइसेंस’ पर फिर स्पष्ट की स्थिति

-कहा, अभी केवल वाणिज्यिक वाहनों के लिए हिल लाइसेंस की व्यवस्था जारी करने का प्रस्ताव है, सड़क सुरक्षा समिति से स्वीकृत होने पर ही यह प्रस्ताव लागू होगा
-निजी वाहनों के लिए ऐसे किसी प्रस्ताव की बात करना मात्र एक अफवाह है
Traffic बारिश का अलर्ट: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने की जनता से अपील – Haldwani  Express News

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 फरवरी 2023 (Traffic)। नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में केवल ‘हिल लाइसेंस वाले वाहनों को ही आने की अनुमति देने के अपने बयान पर एसएसपी पंकज भट्ट ने आज नगर के पत्रकारों को आमंत्रित कर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया है। यह भी पढ़ें : भाजपा की नैनीताल नगर मंडल इकाई का हुआ विस्तार देखें वीडियो:

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष इस बारे में प्रस्ताव रखने की बात कही गई थी। अगर यह स्वीकृत हो जाता है तो वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह पहल हो सकती है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल किसी भी निजी वाहन के लिए नहीं है। इसलिए जो भ्रम की स्थिति निजी वाहनों को लेकर बन रही है, उसे दूर करना आवश्यक है। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला से डिलीवरी ब्वॉय ने नशीली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई…

यह भी कहा कि जो वाणिज्यिक वाहनों के लिए भी प्रस्ताव सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष रखने का प्रयास किया जा रहा है। वहां से स्वीकृत होने पर ही उस प्रस्ताव को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी वाहन बिना हिल लाइसेंस के नैनीताल नहीं आ पाएगा की जो भ्रम की स्थिति बनी है, वह एक अफवाह है। इसे खारिज करने के लिए वह प्रेस के जरिए स्पष्टीकरण दे रहे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: टैक्सी में चलती मिली निजी स्कूटी सीज

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 फरवरी 2023। पर्यटन नगरी में कई, खासकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग अपने दोपहिया व चार पहिया वाहनों को नियमविरुद्ध टैक्सी के रूप में चलाकर अधिक लाभ कमाने की कोशिश करते हैं। इस पर नगर की तल्लीताल पुलिस ऐसे प्राइवेट वाहनों को टैक्सी में देने बालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

(Traffic) इसी कड़ी में सोमवार को तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहतास सिंह सागर व चीता मोबाइल शिवराज राणा ने लगातार दूसरे दिन भी प्राइवेट स्कूटी एनटॉर्क संख्या यूके04एफ-5404 को टैक्सी में देने पर सीज कर दिया। यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : आज हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का भ्रामक दुष्प्रचार करने का प्रयास

इसके अलावा नगर के सभी ट्रेवल, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को ऐसा न करने की ताकीद की गई। कहा कि प्राइवेट वाहनों को टैक्सी में किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा और पकड़े जाने पर लगातार सीज की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में उत्तराखंड की टैक्सियां नैनीताल में नहीं आ सकतीं, पर दूसरे प्रदेशों की आ सकती हैं, क्यों ? केंद्रीय मंत्री को सोंपा ज्ञापन

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन -  हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 13 जनवरी 2023। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों पर नैनीताल शहर की 8 किलोमीटर की परिधि में टैक्सी वाहनों का आना वर्जित है। परन्तु यह नियम केवल उत्तराखण्ड के निवासियों पर ही लागू हो रहा है। अन्य राज्यों के वाहन नगर में बेरोकटोक आ रहे हैं। यह भी पढ़ें : सिर्फ पटवारी भर्ती ही नहीं, संजीव ने तीन अन्य परीक्षाओं के भी प्रश्न पत्र किए थे लीक ! इन परी

इस पर शुक्रवार को मुख्यालय आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता नितिन कार्की ने केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट को एक ज्ञापन सोंपा। पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंजीकृत वाहनों के परमिट में यह अंकित हेाता है कि वह नैनीताल के भीतर आठ किमीटर परिधि में नहीं घुस सके।

(Traffic) जबकि अन्य प्रदेशों के वाहनों के लिए यह प्रतिबन्ध लागू नहीं है। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री भट्ट ने अनुरोध किया कि इस विषय का संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें, जिसमे नगर में पर्यटन को बढ़ावा मिले। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड रोडवेज के आदेश पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक…

उत्तराखंड परिवहन निगम में 589 पदों पर निकली है भर्ती, 8वीं से लेकर 12वीं  पास तक कर सकते हैं आवेदन - Devbhoomisamvad.comनवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने रोडवेज यानी उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक व परिचालकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के उत्तराखंड परिवहन निगम के 22 सितंबर के आदेश पर रोक लगा दी है। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ब्रेकिंग : 13 आईएएस अधिकारियों को नए वर्ष से पहले मिला पदोन्नति का तोहफा…

मामले के अनुसार देहरादून निवासी भगवान सिंह, सुभाष चंद्र बढोला, जगमोहन व राजेंद्र कुमार सहित लगभग 20 अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने 22 सितंबर 2022 को आदेश पारित कर कहा कि 55 वर्ष से ऊपर और कार्य करने में अक्षम चालक-परिचालक 23 दिसंबर 2022 को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त होंगे।

(Traffic) याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं के वाहन चलाने पर वाहन हादसे का शिकार हुए हैं और याचिकाकर्ताओं को चोटें भी आई थीं। यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड: शराब के नशे में गले लगाने वाले ग्राहक ने खोली पुलकित व वनंतरा रिजॉर्ट की कलई

गठित बोर्ड के निरीक्षण के बाद सभी याचिकाकर्ताओं को वाहन चालन में अक्षम घोषित किया और अपने मूल पद पर कार्य नहीं कर पाने के कारण विभाग ने उन्हें अलग-अलग पदों पर कार्य करवाया। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद एकलपीठ ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश पर रोक लगा दी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी ने युगम एवं अवरोध रहित यातायात के लिए दिए नए निर्देश, जानें कहां रहेगी पूरे दिन की ‘नो इन्ट्री’

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 दिसंबर 2022। कुमाऊं परिक्षेत्र में सुगम एवं अवरोध रहित यातायात के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने शुक्र्रवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों यानी एसएसपी व एसपी आदि अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें : लिव-इन साथी महिला अपने ही अंतरंग पलों के वीडियो से शिक्षक को एक करोड़ के लिए कर रही ब्लेकमेल, फ्लैट पर भी कर लिया कब्जा

आदेशों के तहत रुद्रपुर से हल्द्वानी शहर में आने वाले भारी माल वाहक वाहनों की प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘नो इन्ट्री’ रहेगी। भारी वाहनों को टांडा तिराहा रुद्रपुर तथा बेलबाबा मंदिर हल्द्वानी में पार्क किया जायेगा। साथ ही आज 16 दिसंबर से ही पूरे कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपदों में जहाँ-जहाँ यातायात की समस्या रहती है, सडक के किनारे अतिक्रण होता है, गलत तरीके फड़, ठेली, चाऊमीन, मोमो की ठेली आदि के कारण अधिक भीडभाड रहती है।

(Traffic) उन स्थानों पर एंटी न्यूसेंस स्क्वाड की टीम अभियान चलाएगी एवं अतिक्रण करने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत चालान कर कार्रवाई करेगी। यह भी पढ़ें : सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करने वाला 10 साल का बच्चा निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक…

इसके अलावा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार ‘मिशन अतिथि’ के अन्तर्गत पर्यटकों की सुविधा हेतु दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सड़कों के किनारे खड़े लावारिस व परित्यक्य वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया जायेगा।

(Traffic) साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सम्बन्धित विभागों का सहयोग लेकर दुर्घटना सम्भावित मोड़ो पर क्रश बैरियर या जहां क्रश बैरियर स्थापित किया जाना सम्भव न हो, वहां डामर के खाली ड्रमों को भरकर एवं पुराने टायर लगाये जाएंगे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: पुलिस कर्मी ने पत्नी पर किया चाकू से हमला…

पूर्व में सड़क दुर्घटनायें घटित होने वाले स्थानों पर उन स्थानों पर पूर्व में हुयी दुर्घटनाओं व उन दुर्घटनाओं में हताहतों का विवरण अंकित करते हुए साइन बोर्ड तथा ब्लैक स्पॉट्स एवं ब्लाईंड मोड़ों पर पेड़ों की लॉपिंग व रेडियम रिफ्लैक्टर लगाये जायेंगे, ताकि इससे वाहन चालकों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़े।

(Traffic) इसके अलावा टूटे बैरिकेट्स, डिवाईडर आदि को रास्तों से हटवाया जायेगा व मुख्य मार्गों में अचानक प्रारम्भ होने वाले डिवाईडरों पर अनिवार्य रुप से रेडियम रिफलेक्टर लगवाये जायेंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल हाईवे पर आज लगा लंबा जाम, कारण हैरान करने वाला….

नवीन समाचार, कर्णप्रयाग, 8 दिसंबर 2022। उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग के सिमली बाजार में बृहस्पतिवार को कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर एक अलग ही कारण से जाम लग गया। बताया जा रहा है कि एक बंदर को एक वाहन की टक्कर लगने से घायल होने के बाद बंदरों ने यह जाम लगाया। इस दौरान वहां हाईवे पर करीब 50 बंदरों का झुंड इकट्ठा हो गया।

(Traffic) इससे सड़क के दोनों ओर 150 से अधिक वाहन फंस गए। पहले लोगों ने जाम खुलने का इंतजार किया लेकिन बंदर नहीं हटे तो उन्हें जबरन हटाया गया। इससे करीब आधे घंटे के बाद जाम खुल पाया। यह भी पढ़ें :स्पा सेंटर में देह व्यापार के एक और बड़े मामले का खुलासा, 6 लोग मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार, 4 महिलाएं मुक्त करायीं

सिमली के व्यापारी गोपी डिमरी ने बताया कि कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर सिमली बाजार में सुबह करीब आठ बजे सड़क पार करते हुए पहाड़ी की ओर बंदरों का झुंड गुजर रहा था। तभी एक वाहन की टक्कर लगने से एक बंदर घायल हो गया। इससे वह दर्द से कराहने लगा। दावा किया गया कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के करीब 50 बंदर सड़क पर इकट्ठा हो गए और वाहनों को नहीं चलने दिया। यह भी पढ़ें : काबीना मंत्री के निजी सचिव व विभागाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

उन्होंने बताया कि घायल बंदर को 50 से अधिक बंदरों ने घेर लिया था और जो भी उनको सड़क से भगाने जा रहा था उस पर वे झपटने के लिए दौड़ रहे थे। इस दौरान 30 मिनट तक सिमली में दोनों ओर यातायात और लोगों की आवाजाही ठप हो गई। बाद में लोगों ने बंदरों को किसी तरह जबरदस्ती भगाया तब जाकर जाम खुला तो वाहन गंतव्यों को रवाना हो पाए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में बिड़ला रोड पर घंटों आवागमन रहा ठप…

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 नवंबर 2022। नगर के बिड़ला रोड पर एक 108 एंबुलेंस के सड़क पर आढ़े फंस जाने से वाहनों का आवागमन रात्रि से ही पूरी तरह से ठप हो गया है। बताया गया है कि रात्रि में मरीज को अस्पताल छोड़कर वापस सीएमओ कार्यालय के पास खड़ी होने के लिए जा रही एंबुलेंस का पुराने जल संस्थान कार्यालय के पास के तीक्ष्ण चढ़ाई वाले मोड़ पर एक्सल टूट गया। इस कारण एंबुलेंस वहीं फंस गई। यह भी पढ़ें : रात्रि में नाले में गिरा व्यक्ति, पता न चलता तो…

एंबुलेंस कर्मियों ने किसी तरह पहियों के पीछे पहिये लगाकर इसे खाई में जाने से रोका, अन्यथा बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। इधर एंबुलेंस के सड़क पर फंसने से सुबह से बिड़ला मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह कई बच्चों को परीक्षा देने एवं अन्य को नियमित विद्यालय जाने में भी समस्या आई। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी डीएफओ पर लगाया 10-10 हजार का जुर्माना, कमिश्नरों सहित उच्चाधिकारियों को व्यक्तिगत तलब किया…

निजी वाहन से विद्यालय जाने वाले बच्चों को पैदल या अन्य प्रबंध करने पड़े, जबकि टैक्सी आदि से जाने वाले बच्चों को एंबुलेंस वाले स्थान तक पैदल आकर विद्यालय जाना पड़ा। बाद में करीब 10 बजे क्रेन से एंबुलेंस हटाने के बाद सड़क खुल पाई। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग व ओबामा आदि के नाम जुड़ने के बाद कैंची धाम बना ‘जाम स्थल’

कैंची नाम ट्रैफिक जाम#rangelasodagar #kainchidham #neebkaroribaba - YouTubeनवीन समाचार, नैनीताल, 30 अक्तूबर 2022। जनपद का कैंची धाम आस्था के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित होता जा रहा है। खासकर एप्पल के स्टीव जॉब्स व फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग तथा बराक ओबामा व दुनिया की अन्य हस्तियों के नाम कैंची धाम से जुड़ने के बाद यहां हर रोज सैलानी उमड़ रहे हैं। खासकर सप्ताहांत एवं अन्य खास धार्मिक मौकों पर सैलानियों और उनके वाहनों का बड़ा जमावड़ा लग रहा है। यह भी पढ़ें : अचानक शव मिलने से सनसनी

रविवार को भी यहां भारी संख्या में सैलानी उमड़े और पाडली से कैंची होते हुए निगलाट तक करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और इस बीच में अल्मोड़ा-रानीखेत की ओर जा रहे और वहां से नैनीताल-हल्द्वानी, दिल्ली की ओर आ रहे वाहन भी रेंगने को मजबूर रहे। इससे यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा और कई के महत्वपूर्ण कार्य भी छूट गए। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड-बड़ा समाचार : कूड़ा बीनने वाली निकली विदेशी आतंकी की पत्नी

इसका कारण कैंची धाम के आसपास बड़ी संख्या में वाहनों का सड़क किनारे खड़े रहना एवं पिछले वर्ष की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई सड़क की अब तक मरम्मत न होना भी रहा। हालांकि भवाली व खैरना पुलिस भी इस दौरान सक्रिय रही किंतु वाहनों की भीड़ के दृष्टिगत कमोबेश निष्प्रभावी रही। यह भी पढ़ें : मात्र 2800 रुपए पर भी टपकी रजिस्ट्रार कानूनगो की लार, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार…

इधर बताया जा रहा है कि प्रशासन कैंची धाम में बड़ी पार्किंग एवं बाइपास बनाने के लिए भी प्रयासरत है, लेकिन यह योजनाएं कब धरातल पर उतरेंगी, अभी कहना मुश्किल है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : जरूरी समाचार: अब चार नहीं तीन दिन और दो नहीं एक घंटे बंद रहेगा हल्द्वानी से पहाड़ों का आवागमन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 सितंबर 2022। अगले तीन दिन 25 से 28 सितंबर के बीच हल्द्वानी से नैनीताल एवं भीमताल के रास्तों से पहाड़ों की ओर वाहनों का आवागमन सुबह-शाम आधा-आधा घंटे यानी कुल 1 घंटे बंद रहेगा। जनपद के डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इन तीनों दिन सुबह सात से साढे सात एवं अपराह्न को तीन से साढ़े तीन बजे तक रानीबाग के पास वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि पहले 25 से 29 तक यानी चार दिन सुबह सात से आठ एवं शाम तीन से चार बजे तक यानी 2 घंटे यातायात बंद रहने की बात कही गई थी। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि जनता को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श कर समय एवं दिन कम किए गए हैं। एसएसपी ने भी इस समबन्ध में स्थिति स्पष्ट की है।

बताया गया है कि ऐसा नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत जनपदों के लिए बिजली की आपूर्ति करने वाली पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन की ट्रांसमिशन लाइन के टावर संख्या 17 के निकट अत्यधिक भूस्खलन होने के कारण टावर संख्या 16 एवं 17 को दूसरे स्थान पर स्थापित करने के लिए पुराने टावरों से कंडक्टर्स को निकालने तथा नये टावरोें के बीच कंडक्टर को खींचने का कार्य किया जाना है।

(Traffic) डीएम गर्ब्याल ने बताया कि इस कार्य के दौरान नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर वन विभाग की रानीबाग स्थित चौकी के निकट तथा हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग पर रानीबाग पुल के निकट यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : महत्वपूर्ण सूचना: इस सप्ताहांत नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए दो पहिया वाहन प्रतिबंधित, जानें क्यों ?

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 9 जुलाई 2022। नैनीताल पुलिस ने इस सप्ताहांत यानी शनिवार-रविवार 9 व 10 जुलाई को दो पहिया वाहनों को नैनीताल तथा अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। इसका कारण मौसम विभाग की ओर से जारी भारी वर्षा को अलर्ट को बताया गया है।

आदेश में कहा गया है कि इस सप्ताहांत मौसम विभाग ने 9 व 10 जुलाई को भारी वर्षा होने की संभावना के कारण मार्गों के क्षतिग्रस्त होने तथा बादल फटने की संभावना जताई है। इसलिए जनता से अपील की गई है कि इस सप्ताहांत पहाड़ की यात्रा करने से बचें। यदि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें।

केवल सार्वजनिक वाहनों या चार पहिया वाहनों का ही प्रयोग करें। मौसम विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले मौसम विभाग की चेतावनी को जरूर देखें। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डीएम नैनीताल ने 9 जुलाई को मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत जनपद के आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि यह ईद का मौका भी है। पिछले वर्षों में देखा गया है कि इस दौरान भारी संख्या में दोपहिया वाहन इस दौरान नैनीताल आते हैं, जिन्हें नियंत्रित करना पुलिस के लिए कठिन हो जाता है। पूर्व में इस कारण भी एक-दो बार इस दौरान दोपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : नैनीताल में नैनीताल टैक्सी यूनियन की टैक्सियों को परमिट न मिलने का मामला हाईकोर्ट में, सरकार ने कहा-2017 से पहले की टैक्सियों पर रोक नहीं

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जुलाई 2022। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार से अगली सुनवाई 28 जुलाई तक नैनीताल शहर के लिए दिए गए टैक्सी परमिटों के ब्यौरे पेश करने को कहा है। कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि 2017 से पहले कितने परमिट जारी हुए व कितने परमिटों का नवीनीकरण किया गया है।

उल्लेखनीय है कि नैनीताल निवासी डॉ. अजय रावत की जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय ने 2017 में नैनीताल शहर के लिए नए टैक्सी परमिट जारी करने पर रोक लगा दी थी। इस मामले में टैक्सी यूनियन नैनीताल ने उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इस आदेश के बाद परिवहन विभाग द्वारा पुराने परमिट के नवीनीकरण पर भी नैनीताल आने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

(Traffic) परमिट पर एक मुहर लगाई जा रही है, जिसमें लिखा है कि टैक्सी को नैनीताल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस कारण 2017 के पहले की परमिट वाली टैक्सी भी नैनीताल में नहीं आ पा रही हैं। जबकि बाहरी क्षेत्रों की टैक्सियां बेधड़क नैनीताल आ रही हैं।

यह भी कहा है कि टैक्सी यूनियन के पास नैनीताल में 250 टैक्सियों के पार्किंग की जगह उपलब्ध है। इसके बावजूद उनकी टैक्सी को नैनीताल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। लिहाजा उन्हें भी नए परमिट जारी किए जाएं और पुराने परमिटों का नवीनीकरण भी किया जाए।

(Traffic) सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया कि तीन जुलाई 2017 से पहले की टैक्सियों के नैनीताल में प्रवेश पर रोक नहीं है। सरकार पुराने परमिटों का नवीनीकरण कर रही है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 2 वर्ष बाद हो रहे कैंची धाम मेले में उमड़ रहे श्रद्धालु, जानें क्या हैं यातायात की व्यवस्थाएं….

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून 2022। आज 15 जून को नैनीताल जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में 2 वर्ष बाद हो रहे मेले-वार्षिक समारोह में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

(Traffic) मंदिर के व्यवस्थापक विनोद जोशी ने बताया कि मंगलवार की रात 12 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर के बाहर लाइन लगाकर दर्शन करने का इंतजार करने लगे थे। सुबह 3 बजे तक 1 किमी लंबी लाइन लग गई। सुबह 6 बजे आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान किया। धाम के आस पास वाहनों की आवाजाही बंद है। भीमताल से कैंची धाम, खैरना से कैंची धाम तक सड़कों के किनारे भक्त स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत प्रसाद की सेवा कर रहे हैं।

(Traffic) पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से श्रद्धालुओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही है। सुबह 7 बजे तक 25 हजार से अधिक एवं दोपहर 12 बजे तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन करने को पहुंच चुके हैं।

शाम तक यह संख्या लाखों में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस संभावना के दृष्टिगत प्रशासन ने अलग यातायात योजना तैयार की है। जो कि बीती शाम से ही लागू हो गई हैं इस योजना के तहत कैंची धाम को ‘नो वैकिल जोन’ बनाया गया है। यानी मंदिर तक कोई भी वाहन नहीं पहुंचेगा।

jagranनई व्यवस्था के अनुसार हल्द्वानी से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भारी वाहन, यात्री वाहन व निजी वाहन 14 जून की शाम 5 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से, पदमपुरी, पोखराड़-कसियालेख-शीतला-मौना-ल्वेशाल होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जा रहे हैं। जबकि नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले ऐसे ही वाहन भवाली के रामगढ़ तिराहे से मल्ला-तल्ला रामगढ़, नथुवाखान होते हुए क्वारब को डायवर्ट किये जा रहे हैं।

(Traffic) इसी प्रकार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भी इसी मार्ग से लौट रहे हैं। दूसरी ओर रानीखेत से आने वाले ऐसे ही वाहनों को खैरना पुल से क्वारब होते हुए मौना-ल्वेशाल-पदमपुरी से खुटानी बैंड के रास्ते भीमताल को डायवर्ट किया जा रहा है।

वहीं भवाली की ओर से कैंची धाम मेले में आने वाले दोपहिया वाहनों के साथ ही टैक्सी व बस शटल सेवा भी रोककर वापस भेजे जा रहे हैं। हल्द्वानी, नैनीताल की ओर से निजी वाहनो से आने वाले श्रद्धालुओ को पहले चरण में सिद्धि रेस्टोरेंट तक भेजा जा रहा है, और वहां से हरतपा रोड व भवाली की ओर एकतरफा पार्किंग किया जा रहा हैं। द्वितीय चरण में इस स्थान में दबाव बढ़ने पर समस्त निजी वाहनो को भवाली में पार्क कर शटल सेवा से भेजा जायेगा।

इसी प्रकार खैरना से कैंची की ओर आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को खैरना में पेट्रोल पम्प के आगे खाली जगह पर पार्क किया जा रहा है, तथा शटल सेवा से पनीराम ढाबे तक लाया और वापस ले जाया जा रहा है । प्रशासन की ओर से इस अवधि में सेना के वाहनो से आवागमन को स्थगित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नगर की यातायात अव्यवस्थाओं पर मंडलायुक्त दीपक रावत ने संभाली कमान

-केएमवीएन को नारायणनगर पार्किंग दो दिन में शुरू करने व ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश
-शटल टैक्सियों की संख्या बढ़ाने व जिला पंचायत को रूसी बाइपास पर शचल शौचालय लगाने के निर्देश, मस्जिद् तिराहे पर सीसीटीवी पर विशेष साफ्टवेयर लगाने के भी निर्देश
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून 2022। सरोवर नगरी नैनीताल में बढ़ते यातायात के दबाव को व्यवस्थित करने एवं पार्किंग व्यवस्था सुलभ हो, इसे लेकर आज आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने बुधवार को स्वयं कमान संभाल ली और डीआईजी डॉ निलेश आनन्द भरणे के साथ संयुक्त रूप से नैनीताल मस्जिद् रोड से रूसी बाईपास में बने पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।

(Traffic) उन्होंने केएमवीएन द्वारा संचालित सूखाताल में पार्किंग का निरीक्षण किया तथा वहॉ पर लम्बे समय से खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। देखें विडियो :

नारायणनगर पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पार्किंग निर्माण के आधे-अधूरे कार्यों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए केएमवीएन के जेई दीपक जोशी को दो दिन में पार्किंग को संचालित करने व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिये।

(Traffic) उन्होंने कहा कि पानी, शौचालय व विद्युत की भी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। इसके अलावा रूसी बाईपास में वाहनों की व्यवस्थाओं एवं शटल सेवा वाहन व्यवस्था पर संतोष जताते हुए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को शटल सेवा मे वाहनों की और अधिक संख्या बढ़ाने व वालेन्टीयरों की तैनाती के निर्देश दिये ताकि लोगों को शटल वाहन सेवा की अच्छी व्यवस्था मिल सके।

उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पीएस बिष्ट को रूसी बाईपास में यात्रा सीजन के दौरान सचल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। श्री रावत ने कहा कि यदि कोई समस्याऐं होती है तो उससे अवगत करायें ताकि समस्याओं का समाधान ससमय हो सके व आने वाले समय पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

(Traffic) श्री रावत द्वारा डीआईजी नैनीताल के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी एवं कार्यालय के अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए मस्जिद् तिराहे पर सीसीटीवी पर विशेष साफ्टवेयर लगाने के भी निर्देश दिये ताकि तिराहे पर आने-जाने वाली गाड़ियों की संख्या पर नजर रखी जा सके।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नवाजिश खलीक, ईओ नगरपालिका अशोक वर्मा, विकास प्राधिकरण के एई सतीश चौहान, सीएम साह, केएमवीएन के पीसी चन्दोला, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, सहायक अभियंता डीएस बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में अंदर से बाहर जाम ही जाम, डीआईजी ने बैठक लेकर दिए नए निर्देश…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून 2022। पर्यटननगरी-सरोवरनगरी नैनीताल में लगातार बढ़ती सैलानियों की भीड़, वीआईपी के आवागमन से और बढ़ते जाम तथा शहर के अंदर से लेकर बाहर तक लगते जाम की वजह से हर खास-ओ-आम के लिए कहीं भी आना-जाना मुश्किल होने की स्थितियां हैं।

ऐसे में कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने मंगलवार को इन्ही समस्याओं के दृष्टिगत बैठक ली, और पुलिस बल को व्यवस्थित रूप से लगाने तथा सीओ, कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारी द्वारा निरंतर ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों की निगरानी करने, भवाली के मस्जिद तिराहे पर पुलिस बल की तैनाती करने,

(Traffic) सप्ताहांत पर सेंट जॉन्स चर्च के मैदान को पार्किंग हेतु व्यवस्थित तरीके से उपयोग में लाने, यातायात से संबंधित सूचनाओं को तुरंत पुलिस के साथ ही होटल व टैक्सी यूनियन के यातायात सूचना ह्वाट्सएप ग्रुप में शेयर करने एवं 7 दिन से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन करने और उपयोग में ना लाये जाने वाहनों को वाहन स्वामी से सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीओ नैनीताल संदीप नेगी, पेशकार कैलाश भैसोड़ा, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, कोतवाल मल्लीताल प्रीतम सिंह व तल्लीताल थाना प्रभारी रोहतास सिंह सागर मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : यातायात में सुधार को दो नई पार्किंग शुरू, चुंगी भी हुई स्थानांतरित

-डीआईजी ने दी जानकारी
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जून 2022। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद हरणे ने सरोवरनगरी नैनीताल में पर्यटकों की भारी आवाजाही के दृष्टिगत शहर में दो नए पार्किंग स्थलों नारायण नगर व सेंट जोंस चर्च के मैदान को चिन्हित कर पार्किंग हेतु खुलवा दिया है।

(Traffic) इसके अलावा नये टोल टैक्स बूथ के संचालन से यातायात बाधित होने व अत्यधिक जाम की स्थिति उत्पन्न होने को देखते हुए क्षेत्र की जनता की अनुरोध पर पर्यटन सीजन तक लेक ब्रिज चुंगी के बूथ को फिर से पूर्व स्थान तल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास स्थानान्तरित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि ‘नवीन समाचार’ ने ही सबसे पहले लेक ब्रिज चुंगी की वजह से हो रही परेशानियों को रेखांकित किया था।

यह भी पढ़ें : नगर पालिका-प्रशासन के लेक ब्रिज चुंगी पर ‘उल्टे कदम’ से हर कोई परेशान

(Nagar Palika Nainital) नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी के सभी 4 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

सोमवार को डॉ. भरणे ने बताया कि सात दिन से अधिक समय से पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सत्यापन किया जायेगा तथा उपयोग में ना लाये जाने पर वाहनों को उनके स्वामियों से संपर्क पर उनके वाहनों को सूखाताल पार्किंग में खड़ी करने को कहा जायेगा। इसके अलावा क्षेत्र में खड़ी लावारिस गाड़ियों का भी सत्यापन किया जायेगा, ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति न बने।

उन्होंने बताया कि अत्यधित यातायात एवं पर्यटकों के आगमन को देखते हुए नारायण नगर पार्किंग को आज से शुरू कर दिया गया है तथा पार्किंग को सुव्यवस्थित करने हेतु वहाँ पर पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बताया कि वैकल्पिक पार्किंग के तौर पर उपयोग हेतु शुरू किए गए सेंट जोन्स चर्च के मैदान में लगभग 300 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है।

सीएम से मेट्रोपोल में बहुमंजिली पार्किंग बनाने का आग्रह
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नैनीताल शहर के जाम पर चिंता व्यक्त की तथा मेट्रोपोल में बहुमंजिली पार्किंग बनाने का आग्रह किया, ताकि शहर को जाम से मुक्ति मिल सके और नगर में यातायात सुचारू रूप से चल सके।

(Traffic) इसके अलावा कूटा ने ठंडी सड़क पर हुए भूस्खलन का ट्रीटमेंट शीघ्र करवाने का अनुरोध भी किया है, ताकि बरसात में होने वाली दिक्कत से बचा जा सके। पत्र में कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सोहेल जावेद डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. गगन होती, डॉ. मनोज धोनी, डॉ. सीमा व डॉ. रितेश शाह इत्यादि शामिल रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 15 जून को बाबा नीब करौरी के कैंची धाम जाने की सोच रहे हों तो जरूर जान लें आज तय हुई यातायात व्यवस्था…

-इस बार कैंची धाम पर चार पहिया वाहनों की नो इंट्री, दोपहिया वाहन भी एक किलोमीटर पहले तक ही जा पाएंगे
नवीन समाचार, भवाली, 4 जून 2022। कोविड के दो वर्ष के अंतराल के बाद बिना किसी प्रतिबंध के बाबा नीब करौरी के प्रसिद्ध कैंची धाम में आगामी 15 जून को बिना कोविड प्रतिबंधों के आयोजित हो रहे प्रस्तावित स्थापना दिवस पर प्रशासन को रिकॉर्ड तोड़, लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस कारण इस मौके पर ेकैंची धाम के लिए चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की जाएगी।

शनिवार को कैंची धाम में स्थापना दिवस कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन को लेकरएसडीएम राहुल साह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में तय हुआ कि कैंची मंदिर जाने वाले दोनों मार्ग के वाहनों को भवाली व खैरना मार्ग पर ही रोक लिया जाएगा।

(Traffic) इन दोनों स्थानों से श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से कैंची जाएंगे। वहां भी इन शटल वाहनों तथा दुपहिया वाहनों को मंदिर से लगभग एक किमी पहले ही रोक लिया जाएगा और दोपहिया वाहनों को आसपास के खेतों में पार्क कराया जाएगा।

भवाली के पालिका मैदान वाहन पार्किंग की जाएगी व यहीं से शटल सेवा चलाई जाएगी। यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से दमकल विभाग, बिजली, पेयजल विभाग के अधिकारी भी अपनी ओर से व्यवस्थाएं करने को मुस्तैद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। नगरपालिका भवाली कूड़ा निस्तारण व मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करेगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कल दुष्कर हो सकता है नैनीताल में कहीं भी आना-जाना…!

-शनिवार को नगर कीर्तन के दृष्टिगत बदलेगी नगर की यातायात व्यवस्था
34,291 Traffic Diversion Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images -  iStockडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जून 2022। शनिवार 4 जून को मुख्यालय में सिख समुदाय द्वारा श्री गुरु अर्जुन देव सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल के तत्वावधान में नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

(Traffic) इस अवसर पर नगर में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक नगर कीर्तन भी किया जाएगा। मल्लीताल स्थित गुरुद्वारे से अपर माल रोड होकर तल्लीताल व पुनः वापस अपर माल रोड से होते हुए घोडा स्टैण्ड से मस्जिद तिराह होते हुए वापस गुरुद्वारे तक प्रस्तावित नगर कीर्तन में नगर के साथ ही आस-पास के शहरों से भी काफी संख्या मे सिख समुदाय के लोग शामिल होंगे।

ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में जहां पहले ही नगर में कहीं भी आना-जाना मुश्किल साबित हो रहा है, ऐसे में खासकर सप्ताहांत के दिन इस आयोजन से संभावित यातायात समस्याओं के दृष्टिगत पुलिस ने नगर कीर्तन के दौरान के लिए नगर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।

(Traffic) बताया गया है कि नगर कीर्तन के दौरान अपर माल रोड में वाहनों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले समस्त वाहन राजभवन रोड होते हुए तल्लीताल डांठ चौराहा पर निकलेंगे।

जबकि कालाढूंगी की ओर से तल्लीताल आने वाले वाहनों को कालाढूंगी रूसी बाईपास से, हल्द्वानी रोड से होते हुए हनुमानगढी से तल्लीताल डांठ लाया जायगा। वहीं बारापत्थर की ओर से तल्लीताल को जाने वाले वाहनों को बारापत्थर से होली एंजल स्कूल, अयार जंगल कैम्प, शेरवुड कालेज से आल सेंट कालेज, राजभवन तिराह से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डांठ चौराहा लाया जाएगा।

यह भी बताया गया है कि आयुक्त कार्यालय, कुमाऊं परिक्षेत्र, जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल कोर्ट, झील विकास प्राधिकरण कार्यालयएवं पुलिस कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन जो अन्य दिनों में रिजर्व पुलिस लाइन से सेंट मैरी स्कूल के गेट तक सड़क के किनारे पार्क किए जाते हैं, कल इन सभी वाहनों को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में पार्क कराया जाएगा।

राज्यपाल ने कहा, गुरु अर्जुन देव ने देश के दिए प्राणों की आहुति दी
Uttarakhand Governor: राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह 15 को लेंगे  शपथ, जानें उनके बारे में - Uttarakhand Governor Retired General Gurmeet  Singh will take oath on 15 know all about himनैनीताल। राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सिखों के पांचवे गुरू श्री अर्जुन देव जी को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर नैनीताल राजभवन में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। एक सूक्ष्म कार्यक्रम में राज्यपाल ने शहीदों के ‘सरताज’ कहे जाने वाले वीर योद्वा श्री गुरू अर्जुन देव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे धर्म रक्षक और मानवता के सच्चे सेवक थे।

(Traffic) उन्होंने राष्ट्र एवं भारतीय समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कई यातनाएं मिलने के बावजूद भी वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। उनका बलिदान देश, समाज एवं मानवता के लिए महत्वपूर्ण है। इसे युगों-युगों तक याद किया जाता रहेगा।

राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के सम्पादन में गुरू अर्जुन जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें मुख्य संदेश समरसता, ज्ञान और विद्या है। उनका जीवन दर्शन समरसता से प्रेरित था। वे सभी धर्मों का आदर करते थे। आज के युग में उनकी वाणी का एक-एक शब्द पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधता है। राज्यपाल ने कहा की श्रीगुरुजी के जीवन से परोपकार की भावना की सीख मिलती है।

उन्होंने संदेश दिया कि हमें अपनी कमाई का दशवें हिस्से को परोपकार, नेक एवं अच्छे कार्यों के लिए करना चाहिए। इस दौरान ‘छबील’ का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, परिसहाय मेजर तरूण कुमार, विशेष कार्याधिकारी बीपी नौटियाल व प्रमोद चमोली के अलावा राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अन्य ताज़ा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : राज्यपाल के कार्यक्रम पर वाहन रोकने से अधिवक्ताओं ने लगाया जाम, की नारेबाजी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मई 2022 (Traffic) । शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कलक्ट्रेट व राजभवन मार्गों पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध किए जाने पर नगर के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने तल्लीताल डांठ में 11 से 12 बजे तक लगभग 1 घंटा जाम लगाकर प्रदर्शन किया और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की।

(Traffic) नगरवासी भी पुलिस द्वारा ग्रीष्मकाल में सैलानियों की भारी भीड़ के बीच वीआईपी के नाम पर इस तरह वाहनों को रोके जाने से प्रशासन से खासे नाराज दिखे। इस दौरान आईएससी बोर्ड के विद्यार्थी भी राजनीति विज्ञान का प्रश्न पत्र देने के लिए पुलिस द्वारा रोके जाने के कारण परेशान हुए। नगर के बाहरी क्षेत्रों में भी वाहनों के जाम का बुरा हाल रहा। देखें विडियो :

(Traffic) अधिवक्ताओं का कहना था कि उन्हें पहले तल्लीताल फांसी गधेरा की ओर से जिला न्यायालय की ओर प्रवेश नहीं करने दिया गया और मल्लीताल से जाने को कहा गया। इस पर वह घूमकर मल्लीताल गए तो वहां भी मस्जिद तिराहे से आगे उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कार्यक्रम बताकर रोक दिया गया।

(Traffic) इस कारण वह तथा बंदी एवं विभिन्न वादों से संबंधित वादी, उनके परिजन एवं अन्य पैरोकार न्यायिक कार्यों में समय से नहीं पहुंच पाए। इस पर वापस तल्लीताल पहुंचे और उन्होंने वापस तल्लीताल डांट पहुंचे, और यहां जिला बार के अध्यक्ष नीरज साह, प्रदीप परगाई, मनीश जोशी, पुष्पा जोशी, संजय सुयाल, भुवन जोशी, भुवन भट्ट सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं क्षेत्रवासियों ने मिलकर जाम लगा दिया।

(Traffic) अधिवक्ताओं का कहना था कि प्रशासन बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी मार्ग को बंद नहीं कर सकता है। इस दौरान हल्द्वानी रोड पर धर्मशाला एवं भवाली रोड पर कैंट तक वाहनों का जाम लग गया।

(Traffic) अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए तल्लीताल थाना अध्यक्ष रोहताश सिंह सागर व सीओ संदीप नेगी भी दीक्षांत समारोह की व्यवस्थाएं छोड़ अधिवक्ताओं को मनाने मौके पर पहुंचे। लेकिन अधिवक्ता नहीं माने। आखिर एसएसपी पंकज भट्ट के मौके पर आने और अधिवक्ताओं से बात करने के बाद जाम खुल सका।

(Traffic) वापस हल्द्वानी भेजने पडो जिला चिकित्सालय आ रहा गंभीर घायल
नैनीताल (Traffic) । अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम के दौरान दो आपातकालीन सेवा से संबंधित 108 एंबुलेंस सहित बड़ी संख्या में सैलानियों के वाहन भी काफी देर फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अधिवक्ताओं ने भी दो एंबुलेंस को जाम से निकालने में मदद की।

(Traffic) वहीं पुलिस की ओर से बताया गया है कि हल्द्वानी रोड से प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय आ रहे एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को किसी तरह रास्ता न खुलने पर पुलिस ने वापस हल्द्वानी भिजवाया। इसके अलावा भी जाम में तमिलनाडु से आया एक ऐसा परिवार भी फंस गया था, जिनके घर में किसी की मृत्यु हुई थी। उन्हें भी तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने किसी तरह हल्द्वानी के लिए निकलवाया। अन्य ताज़ा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : नैनीताल में दो दिन बाहरी लोगों के दोपहिया वाहनों से आने पर रोक

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 मई 2022 (Traffic) । सरोवरनगरी में पहले से सैलानियों की भीड़ एवं इधर मंगलवार को ईद के साथ अक्षय तृतीया पर्व व भगवान परशुराम की जयंती पर नैनीताल की ओर खासकर दोपहिया वाहनों से पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को दो दिनों तक दोपहिया वाहन से नैनीताल जाने पर रोक लगाई गई है।

(Traffic) माना जा रहा है कि विगत वर्षों के अनुभव के आधार पर, ऐसे पर्यटक पर्यटन नगरी में काफी अव्यवस्था बनाते हैं, और गंदगी करने को देखते हुए यह व्यवस्था की जा रही है। देखें विडियो :

(Traffic) ऐसे में दोपहिया वाहनों से आवाजाही रोकने के लिए काठगोदाम और कालाढूंगी रोड पर पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से तैनात किया गया है। साथ ही जिले की सीमाओं पर भी निगरानी की जा रही है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि बेवजह हल्द्वानी-नैनीताल आने वालों को रोका जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर छूट दी जाएगी।

(Traffic) पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नैनीताल में पहले से ही भीड़ है, इसलिए सिर्फ चार पहिया वाहन से जाने वालों को ही अनुमति दी जाएगी। दोपहिया से नैनीताल जाने वालों को रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा।

(Traffic) इस संबंध में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि नैनीताल के रास्तों में हर चेक पोस्ट पर पुलिस टीम को तैनात किया गया है। अगले दो दिन नैनीताल में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : इस सप्ताहांत नैनीताल आने वालों के लिए नैनीताल पुलिस ने जारी किया नया ट्रैफिक प्लान…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अप्रैल 2022(Traffic) । नैनीताल पुलिस ने 30 अप्रैल के इस सप्ताहांत के लिए नैनीताल आने जाने हेतु नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। नये ट्रैफिक प्लान के अनुसार:

  • नैनीताल रोड-भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड-रामपुर रोड की ओर जाना है, वह नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।
  • नैनीताल रोड-भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर-कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे।
  • काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
  • नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।
  • बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत घर तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।
  • नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी से भेजा जाएगा।
  • नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासियों व ऐसे पर्यटकों को जिनकी नैनीताल में होटलों में बुकिंग हो, व आवश्यक सेवा वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के निजी चौपहिया वाहनों, व्यवसायिक वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग-1 व रूसी बाईपास पार्किंग-2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा व वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।
  • नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर नैनीताल शहर के स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त सभी प्रकार के दोपहिया वाहनों को भी रूसी बाईपास-1 व रूसी बाईपास-2 में पार्क किये जाएंगे व शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में प्रवेश करेंगे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : गलत दिशा से चलने पर ट्रक का 1000 रुपए का चालान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022 (Traffic) । नगर के मल्लीताल में पुराने घोड़ा स्टेंड ने नैनीताल क्लब की ओर का मार्ग बड़े वाहनो के लिए प्रतिबंधित है, और इस पर एकतरफा यातायात की व्यवस्था है। फिर भी एक टाटा-407 ट्रक संख्या यूके01सीए-0262 इस पर हर रोज सुबह के समय गलत दिशा से जाकर सामान उतार रहा था।

इस पर शनिवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस ट्रक को मल्लीताल तो नहीं, अलबत्ता तल्लीताल डांड पर रोककर उसके चालक अभिषेक पुत्र यशवीर निवासी हाइडिल गेट काठगोदाम का एक हजार रुपए का चालान कर दिया गया। बताया गया है कि सुबह के समय जब पुलिस ड्यूटी पर नहीं पहुंची होती है, यह इसी तरह से उल्टी दिशा से जाकर सामान उतारता हुआ चलता था। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : इधर सूना पड़ा नैनीताल, उधर एसएसपी ने बताया सैलानियों को यहां-वहां रोकने का प्लान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अप्रैल 202 (Traffic) 2। बीते सप्ताहांत दो दिनों के ईस्टर के अतिरिक्त अवकाश से पर्यटन प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड की पर्यटन राजधानी सरोवरनगरी नैनीताल की ओर सैलानी क्या उमड़े, पुलिस ने सैलानियों को यहां वहां से रोकने-घुमाने के प्लान लागू कर दिए। स्थिति यह है कि अब सप्ताहांत के बाद नैनीताल और इसके आसपास के पर्यटन स्थल सैलानियों से एक तरह से सूने हो गए हैं।

(Traffic) इस परिस्थिति में इस सवाल का जवाब निहित है कि पुलिस की व्यवस्थाएं सैलानियों को सुगम तरीके से नैनीताल लाने के लिए हैं या कि रोकने के लिए। यह भी देखे जाने की जरूरत है कि सैलानियों, पर्यटन व्यवसायियों एवं नगर के आम लोगों पर पुलिस की व्यवस्थाओं का क्या प्रभाव पड़ रहा है।

(Traffic) मंगलवार को एसएसपी पंकज भट्ट ने इस बारे में पत्रकार वार्ता की और एक तरह से सैलानियों को यहां-वहां रोकने की ही पूर्व में कही जा चुकी बातें दोहराईं। बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित पंचायतघर से कालाढुंगी की ओर मोढ़कर वहां से नैनीताल लाया जाएगा। हल्द्वानी आने वाले वाहनों को टैग लगाकर भेजा जाएगा।

(Traffic) हल्द्वानी की ओर से नैनीताल को केवल स्थानीय लोग ही आएंगे। नैनीताल उन्हीं सैलानियों को आने दिया जाएगा जिनकी पार्किंग सुविधा वाले होटलों में बुकिंग होगी। होटलों की पार्किंग सुविधा की भी पुलिस जांच करेगी। यह भी कहा कि नियमांे में समय-समय पर परिवर्तन भी किया जाएगा। हल्द्वानी व कालाढुंगी में ड्रोन के माध्यम से भी यातायात पर नजर रखी जाएगी।

(Traffic) नई बात यह बताई कि सीजन के दो माह के लिए रूसी बाइपास पर दो अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इनमें बकायदा चौकी प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। अलबत्ता एसएसपी ने नगर में गलत दिशा में चलने वाली बाइकों, साइकिलों के चलने व यातायात को बाधित करने पर अनभिज्ञता जताई और देखने व कार्रवाई करने की बात कही। ;

(Traffic) नगर में बाहरी व अधिकांश घोड़े वालों द्वारा टैक्सियों के संचालन एवं तीक्ष्ण चढ़ाई वाले व संकरे वाहनों के लिए अनुपयुक्त बिड़ला मार्ग पर टैक्सियों के संचालन पर एसएसपी ने सीधा जवाब नहीं दिया।

(Traffic) नगर में सीजन में अत्यधिक संख्या में भीख मांगने वालों के आने के सवाल उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई करने की बात कहीं। नगर में चल रही टैक्सी वालों के सत्यापन एवं अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को खाली कराने की बात कही। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : भीड़ बढ़ी तो नैनीताल आने-जाने के लिए हल्द्वानी-कालाढुंगी रोडों पर लागू होगी ‘वन-वे’ व्यवस्था

Police Kumaoni booth to be built in Nainital - नैनीताल में बनेगा पुलिस  कुमाऊंनी बूथडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2022 (Traffic) । कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने रविवार को सप्ताहांत व लंबे अवकाश पर नगर में रही यातायात व्यवस्थां का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि पर्यटकों की वापसी के दौरान कलसिया पुल में जाम लग सकता है।

(Traffic) इसलिए नैनीताल आने व जाने के लिए हल्द्वानी-नैनीताल व नैनीताल कालाढुंगी मार्गों पर वन-वे यानी एकतरफा व्यवस्था लागू रहेगी। इस व्यवस्था के तहत नैनीताल आने वाले वाहनों को कालाढूंगी की ओर से प्रवेश दिया जाएगा, और नगर से वाहन हल्द्वानी रोड की ओर से उतरेंगे।

(Traffic) उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था सप्ताहांत के साथ सीजन में सैलानियों की वाहनों की भीड़ बढ़ने पर भी/ही लागू होगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को सड़कों पर वाहनों को रुकने न देने तथा नो पार्किंग जोन या सड़क किनारे खड़े वाहनों पर तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए। ज्यादा भीड़ होने पर की जाएगी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें  (Traffic) : सप्ताहांत पर नैनीताल आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह समाचार

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 अप्रैल 2022(Traffic) । यदि आप सप्ताहांत का लाभ उठाकर नैनीताल आना चाह रहे हैं तो यह समाचार अवश्य पढ़ लें। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के कारण आप की ही तरह बड़ी संख्या में लोग सरोवरनगरी नैनीताल आना चाह रहे हैं। नैनीताल आने के मार्ग में काठगोदाम में कलसिया पुल पूर्ण सही स्थिति में नहीं है।

(Traffic) इधर नगर में करीब 5 हजार वाहनों की पार्किंग सुविधा भी सैलानियों के वाहनों की संख्या की तुलना में बौनी साबित हो रही है। संकरी सड़कें भी जवाब दे रही हैं। ऐसे में पुलिस ने सप्ताहांत पर नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए अलग योजना बनाई है।

(Traffic) इस योजना के तहत केवल उन्हीं वाहनों को नैनीताल आने दिया जा रहा है, जिनके पास होटलों की बुकिंग है। होटलों की बुकिंग कराकर रामपुर रोड से हल्द्वानी के रास्ते नैनीताल आने वाले सैलानियों के वाहनों को पंचायतघर से कालाढुंगी की ओर मोड़कर कालाढुंगी के रास्ते स्टीकर लगाकर नैनीताल भेजा जा रहा है।

(Traffic) केवल स्थानीय वाहन ही काठगोदाम के रास्ते नैनीताल व पहाड़ों को भेजे जा रहे हैं। जो वाहन खुद को झूठ बोलकर स्थानीय बताते हुए हल्द्वानी तक आ रहे हैं, उन्हें भी प्रपत्रों की जांच करने के बाद वापस लौटाया जा रहा है।

(Traffic) इधर नैनीताल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पार्किंगों के क्यूआर कोड लगाए गए हैं। सैलानी इनके जरिए पार्किंग तलाश सकते हैं। यदि पार्किंग भर जाती हैं तो ऐसे में वाहनों को शहर से बाहर नारायणनगर या रूसी बाइपास की अस्थायी पार्किंग में खड़ाकर शटल टैक्सियों के माध्यम से नैनीताल भेजने की व्यवस्था की गई है।

(Traffic) ताकि लोग शहर में आकर भी जाम में न फंसें और सुगम व सुमधुर पर्यटन का लाभ उठा सकें। बताया गया है कि यह व्यवस्था अधिक सैलानियों के आने के दिनों के लिए हैं। सप्ताह के बीच के दिनों में या भीड़भाड़ कम होने पर वाहन सामान्य तौर पर नैनीताल आ सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : सैलानियों के लिए खुशखबरी : नैनीताल में अब क्यूआर कोड से मिलेगी पार्किंग खाली या भरी होने की जानकारी

-अगले चरण में एडवांस वर्जन से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के बारे में भी पूरी जानकारी पुलिस को मिल सकेगी

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2022 (Traffic) । कुमाऊं रेंज के अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने पर्यटननगरी नैनीताल में सैलानियों को पार्किंग सुविधा की जानकारी देने के लिए नई क्यूआर कोड की व्यवस्था शुक्रवार को शुरू कर दी।

(Traffic) नगर के तल्लीताल में स्थित टोल टैक्स बूथ पर नगर की मल्लीताल स्थित अशोक टाकीज पार्किंग, डीएसए पार्किंग, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पास की पार्किग, मेट्रोपोल पार्किंग, सूखाताल स्थित केएमवीएन की पार्किंग एवं नारायणनगर स्थित नई पार्किग के कोड प्रदर्शित किये गये हैं। सैलानियों क्यूआर कोड स्कैनर के माध्यम से इन पार्किंग के खाली या भरी होने की जानकारी ले सकेंगे।

(Traffic) बताया गया है कि इन क्यूआर कोड से पर्यटकों को पता चल सकेगा कि नगर में पार्किंग स्थल कहां-कहां हैं, उनमें कितनी क्षमता है, कौन सी पार्किंग खाली है। डॉ. भरणे ने बताया कि इस सिस्टम से एक पार्किंग भरने पर पर्यटकों को क्यूआर कोड स्कैन कराकर दूसरी पार्किंग में भेजा जाएगा। इससे उन्हें पार्किंग के लिए अनावश्यक एक से दूसरी पार्किंग में जगह के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

(Traffic) उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के आगे आने वाले एडवांस वर्जन में यह भी सुविधा होगी कि क्यूआर कोड स्कैन करते ही पर्यटकों की गाड़ियों की नम्बर प्लेट भी पढ़ ली जाएगी। इससे शहर में बार-बार अनावश्यक रूप से चक्कर लगा रही गाड़ियों तथा उनके मालिक के नाम व पूरे पते की जानकारी भी पुलिस को हो जायेगी।

(Traffic) साथ ही अन्य जनपदों व शहरों से अपराध कर आने वाले व्यक्तियों को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके अलावा यह भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी कि किसी नम्बर की कुल कितनी गाडियां शहर के अंदर प्रवेश हुई हैं और कितनी बाहर निकल चुकी हैैं। उसका डाटा भी पुलिस के पास रहेगा। इससे अपराध नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।

(Traffic) उन्होंने बताया कि इस बार कोड सिस्टम को विकेंद्र इनोवेश्न लैब्स प्राइवेट लिमिटेड-मोबीक्यूविल कम्पनी के निदेशक विभोर गुप्ता ने तैयार किया है। इसे बनाने में परिक्षेत्र कार्यालय में कार्यरत आरक्षी संजय रावत व बृजेश यादव ने भी डीआईजी के दिशा-निर्देशन में काफी मेहनत की है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : नैनीताल: शराब पीकर चलाने पर टैक्सी बाइक सीज…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2022 (Traffic) । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगर में टैक्सी बाइक चलाने वाले 25 वर्षीय दीपक मेहता पुत्र सुंदर सिंह मेहता निवासी धूप कोठी मल्लीताल नैनीताल मूल निवासी ग्राम गोलना जिला बागेश्वर की की मोटरसाइकिल को मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत सीज कर दिया।

(Traffic) बताया गया है कि आरोपित दीपक शाम करीब साढ़े पांच बजे शराब पीकर अपने टैक्सी बाइक अवेंजर मोटरसाइकिल संख्या यूके04टीए-7507 को तल्लीताल से मल्लीताल की ओर चलाकर ला रहा था। उसे मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर उप निरीक्षक हरीश सिंह व आरक्षी संजय ने रोका तो वह शराब के नशे में होना पाया गया। इस पर उसकी बाइक को सीज कर दिया गया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : कलक्ट्रेट-राजभवन रोड पर स्कूली बच्चों के साथ दुर्घटना की आशंका…

-भारी पड़ रहा स्कूल के समक्ष दोतरफा यातायात
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 मार्च 2022 (Traffic) । नगर के संकरे व तीक्ष्ण चढ़ाई वाले कमिश्नरी-कलक्ट्रेट-राजभवन रोड पर स्कूल के समक्ष दोतरफा यातायात भारी पड़ रहा है। यूं इस मार्ग पर एक-तरफा यातायात घोषित है।

(Traffic) अलबत्ता यह पूरी व्यवस्था केवल फांसी गधेरा पर एक-दो होमगार्ड के जवानो के भरोसे छोड़ी गई है। इस कारण मार्ग पर दोनों ओर वाहन चलते रहते हैं। साथ ही जिले व मंडल के बड़े कार्यालय होने की वजह से मार्ग के एक ओर भी वाहन दिन में खड़े रहते हैं।

(Traffic) साथ ही इस मार्ग पर चूंकि सेंट मेरीज, एलपीएस, सेंट जोसफ, ऑल सेंट्स सहित नगर के अनेक नामचीन विद्यालय मौजूद हैं, इसलिए खासकर सुबह स्कूलों के लगने व अपराह्न में छुट्टी के समय यहां बच्चों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही बच्चों के साथ दुर्घटना होने की संभावना भी रहती हैं।

(Traffic) इसलिए लगातार बच्चों के अभिभावकों की ओर से इस मार्ग पर खासकर स्कूलों की छुट्टी व सुबल लगने के समय पर सख्ती से खासकर चार पहिया वाहनों के लिए एक-तरफा यातायात व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की जाती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : नैनीताल: स्कूल खुलने के साथ राजभवन रोड पर लगा ‘जाम’ रोकने की कोई व्यवस्था ही नहीं…

-नहीं हो रहा एकतरफा यातायात व्यवस्था का पालन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मार्च 2022(Traffic) । कहने को नगर के राजभवन मार्ग पर ‘वन-वे’ यानी एक तरफा यातायात की व्यवस्था है, किंतु इसका पालन सुनिश्चित नहीं किया जाता है। कहने तो तल्लीताल फांसी गधेरा से चार पहिया वाहनों को प्रवेश करने से रोका भी जाता है, किंतु कमिश्नरी, जिला कोर्ट व जिला न्यायालय परिसर की ओर जाने वाले वाहन बाद में उल्टी दिशा में चलने से गुरेज नहीं करते।

(Traffic) उन्हें ऐसा करने से रोके जाने की कोई व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण इस बेहद संकरे मार्ग पर ही मौजूद नगर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के सुबह खुलने और अपराह्न में बंद होने के समय वाहन फंस जाते हैं, और उन्हें आगे-पीछे कर आवागमन सुचारू करने की भी कोई व्यवस्था नहीं होती। इसलिए दिन में दोनों समय यहां जाम लगना आम है।

(Traffic) सोमवार को लंबे शीतावकाश के बाद विद्यालय खुले तो आज भी दोनों समय यहां बड़ा जाम लगा, और बच्चों के लिए पैदल भी विद्यालय जाने व विद्यालय से लौटने में दुर्घटना की आशंका बनी रही। अभिभावक दोपहिया वाहनों से भी इस जाम के बीच अपने बच्चों तक पहुंचने में संघर्ष करते दिखे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें(Traffic) : सरोवरनगरी में उमड़ रहे सैलानी, चुंगी भी नहीं देनी पड़ रही

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 मार्च 2022(Traffic) । मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ सरोवरनगरी में सप्ताहांत पर भारी संख्या में सैलानी उमड़ रहे हैं। लेकिन इसका लाभ नगर में सैलानियों के वाहनों से ली जाने वाली लेक ब्रिज चुंगी के रूप में नगर को नहीं मिल रहा है।

(Traffic) ऐसा इसलिए कि काठगोदाम में कलसिया पुल के जीर्ण-शीर्ण होने की वजह से वाहनों को कालाढुगी के रास्ते भेजे जाने की वजह से वाहन हल्द्वानी या भवाली रोड की ओर से नगर में प्रवेश नहीं कर रहे हैं, और कालाढुंगी रोड पर चंुंगी की व्यवस्था नहीं है।

(Traffic) इस कारण सैलानियों को चुंगी नहीं देनी पड़ रही है, और चुंगी ठेकेदार के माध्यम से नगर पालिका को चुंगी नहीं मिल रही है। चुंगी ठेकेदार नरदेव शर्मा ने बताया कि नगर में सप्ताहांत पर भले मल्लीताल में वाहनों का जाम और भीड़ देखी जा रही हो, किंतु चुंगी से पहले जहां आम दिनों में 500 वाहनों की जगह 200 यानी 40 फीसद वाहन ही आ रहे हैं।

(Traffic) उधर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने कहा कि वह लंबे समय से नगर में बेहतर जाम रहित आवागमन व्यवस्था के लिए कालाढुंगी सहित हर ओर से आने वाले वाहनों को हल्द्वानी व भवाली रोड से प्रवेश करने देने और कालाढुंगी रोड से बाहर निकालने की वन-वे व्यवस्था का उपाय सुझाते रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इस पर कार्य करने को राजी नहीं है। यदि यह व्यवस्था लागू होती तो नगर को चुंगी के रूप में पूरा राजस्व भी मिलता और की वन-वे व्यवस्था के साथ जाम भी नहीं लगता।

(Traffic) उन्होंने नगर की चुंगी को लोवर मॉल रोड पर आगे स्थापित किए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे जाम और बढ़ेगा। बेहतर होता इसे यथावत रहने दिया जाता, अथवा इंडिया होटल के डाइवर्जन पर लगाया जाता, जिससे जू रोड की ओर जाने वाले या वापस आने वाले वाहन वहीं से लौट सकते। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : जरूरी समाचार: इस वीकेंड से नैनीताल व पहाड़ों की ओर आने वाले वाहनों के लिए रूट रहेगा डाइवर्ट

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 24 मार्च 2022 (Traffic) । गत 10 मार्च को काठगोदाम में पहाड़ों की ओर आगमन के मुख्य एक कलसिया पुल को ध्वस्त किए जाने की वजह से पुलिस ने आगामी सप्ताहांत शनिवार से पहाड़ आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। अब बरेली व रामपुर रोड से पहाड़ की ओर आने वाले पर्यटक वाहनों को काठगोदाम की जगह कालाढुंगी के रास्ते नैनीताल व पहाड़ों की ओर आना होगा। वाहन पंचायत घर से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी जाएंगे।

काठगोदाम,कलसिया नाले पर स्थित पुराना पुल होगा डिस्मेंटल,जिलाधिकारी ने दिए  निर्देश(Traffic) पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया कि शनिवार व रविवार को नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने, पिछले सप्ताहांत कलसिया पुल पर वाहनों का दबाव बढने से लंबा जाम लगने की वजह से नई व्यवस्था की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले टैक्सी, निजी व रोडवेज बसें चोरगलिया से होते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगीे। जबकि मंडी से जाने वाले भार वाहनों के लिए पुल पर आवाजाही रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक पूर्ववत रहेगी। साथ ही नैनीताल व पर्वतीय मार्ग से आने वाले वाहन कलसिया पुल से ही आएंगे।

(Traffic) विज्ञप्ति में बताया गया है कि बरेली व रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायतघर से कमलुवागांजा जाएंगे। अल्मोड़ा, भवाली, नैनीताल व भीमताल जाने वाले वाहन कालाढूंगी से जाएंगे। बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए पंचायत घर से गोला रोड पर जाकर खड़े होंगे, तथा सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े होंगे। बताया गया है कि पुल का निर्माण होने तक रूट बदला रहेगा। नियम के अनुसार वाहन चालक रात में नए पुल से जा सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : अगले एक वर्ष तक प्रभावित रहेगा नैनीताल सहित पड़ाड़ों के लिए वाहनों का आवागमन, पर्यटन पर प्रभावित होने का फिर बड़ा खतरा…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2022 (Traffic) । 10 मार्च यानी चुनाव के दिन से लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने काठगोदाम पुलिस चौकी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित पुराने कलसिया पुल को पुनर्निर्माण हेतु ध्वस्त करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। इसके बाद इस मार्ग पर केवल एक पुल से दोनों ओर के यातायात को चलाए जाने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

(Traffic) राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता मदन थापा ने बताया कि पुल का पूरी तरह से निर्माण होने में एक वर्ष तक का समय लग सकता है। ऐसे में अगले एक वर्ष तक नैनीताल सहित पर्वतीय क्षेत्रों के लिए वाहनों का आवागमन प्रभावित रहने और इस कारण खासकर इस वर्ष का ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

(Traffic) हालांकि अभी नए पुल से दोनों ओर छोटे वाहनों का आवागमन जारी रखा गया है, किंतु पुलिस विभाग की ओर से ‘रूट डायवर्जन’ हेतु जनता से अपील की गई है। कहा गया है कि हल्द्वानी से चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन चोरगलिया, सितारगंज से होते हुए टनकपुर मार्ग का, नैनीताल,

(Traffic) अल्मोड़ा भवाली जाने वाले छोटे वाहन कालाढूंगी, मंगोली होते हुए नैनीताल मार्ग का एवं अल्मोड़ा, भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी, मंगोली से रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड वाले मार्ग का प्रयोग करें। रात्रि 10-11 बजे से प्रातः 5 बजे तक ही भारी वाहन काठगोदाम के मार्ग से गुजर सकेंगे।

(Traffic) पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहनों को काठगोदाम के नारीमन तिराहे से गौलापार होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करने को कहा गया है। नगर के होटल-पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि यदि ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के बाद यह कार्य शुरू किया जाता तो पिछले दो वर्ष से कोरोना की वजह से प्रभावित पर्यटन व्यवसाय को कुछ राहत मिलती। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : नैनीताल पुलिस ने किया हल्द्वानी निवासियों के दो वाहनों कोे सीज

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2022 (Traffic) । मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो वाहनों को सीज कर दिया। बताया गया है कि 22 वर्षीय विमल जोशी पुत्र बसंत बल्लभ जोशी निवासी कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल अपनी स्कूटी संख्या यूके04जेड-6824 बिना हेलमेट के तीन सवारी बैठाकर शराब पीकर घोड़ा स्टैंड से तल्लीताल की तरफ जा रहा था। महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने रिक्शा स्टैंड पर उन्हें रुकवाया।

(Traffic) वहीं दूसरे मामले में मूल रूप से ग्राम माला चनौदा सोमेश्वर निवासी 41 वर्षीय जितेंद्र जोशी पुत्र ललित मोहन जोशी वर्तमान निवासी अंबा नगर अमरावती कॉलोनी तल्ली बमोरी हल्द्वानी शराब पीकर अपनी कार संख्या यूके04वाई-6457 लोवर मॉल रोड पर मल्लीताल से तल्लीताल यानी प्रतिबंधित उल्टी दिशा में जाने का प्रयास कर रहा था।

(Traffic) इस पर उप निरीक्षक हरीश सिंह ने बोट हाउस क्लब के सामने उसे रुकवाया। दोनों मामलों में पुलिस ने दोनों वाहनों को मोटरयान अधिनियम की धारा 184, 185 व 202 के अंतर्गत सीज कर दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : नैनीताल ब्रेकिंग: चीना बाबा-गोलघर मार्ग के लिए डीएम ने जारी किए नए आदेश

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जनवरी 2022 (Traffic) । नगर में पिछले दिनों में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से चीना बाबा मंदिर तक के मार्ग पर दो वाहन दुर्घटनाएं होने का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है, और इस मार्ग पर वाहनों के आवागमन के लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

(Traffic) जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार इस मार्ग पर बीडी पांडे चिकित्सालय मल्लीताल से चीना बाबा मार्ग पर ‘वन-वे व्यवस्था’ पूर्ववत् लागू रहेगी और इस दौरान इस मार्ग पर उल्टी दिशा से दोपहिया वाहन भी नहीं चलेंगे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : कोरोना-31 को भीड़ के दृष्टिगत पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, सड़क पर खड़े वाहनों पर चिपकाए चालान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2021 (Traffic) । नैनीताल पुलिस कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत सतर्क हो गई है। इसी कड़ी में नगर की तल्लीताल थाना पुलिस नैनीताल शहर में नए वर्ष के स्वागत के लिए आने वाले यात्रियों के प्रति सतर्कता बरत रही है।

(Traffic) इसी कड़ी में थाना पुलिस ने अपनी पूर्व अपील पर अमल न किए जाने पर हल्द्वानी रोड पर खड़े वाहनों पर चालान चस्पा किए गए। साथ ही कहा है कि यदि इसके बाद भी वाहन न हटाए गए तो उन्हें क्रेन की मदद से उठाकर ले जाया जाएगा।

(Traffic) राज्य सरकार द्वारा इस संबंध मं जारी रात्रि 11 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के निर्देशों के तहत पुलिस तल्लीताल डांठ पर लगे पब्लिक अलाउंस सिस्टम व थाने की गाड़ी से अनाउंस कर जानकारी दी जा रही है,

(Traffic) और यात्रियों को दिशा निर्देशों का पूर्णरूप से पालन करने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थान में मास्क न लगाने और सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले बीते 2 दिनों में 88 लोगो के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

(Traffic) साथ ही यातायात नियमो का पालन न करने पर 12 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान कर 6.5 हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया। इसके अलावा नैनी झील में मछलियों को ब्रेड खिलाने पर 5 लोगो का 81 पुलिस एक्ट में 1250 रुपए का चालान किया गया। साथ ही 31 दिसंबर पर नगर में व्यवस्थाएं बनाने के मद्देनजर वाहनो की जांच भी की गई। मास्क न पहनने वालों को मास्क भी दिए गए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : महत्वपूर्ण: पुलिस तीन जनवरी तक सड़क पर खड़े नहीं होने देगी वाहन, वैकल्पिक स्थान भी उपलब्ध कराया

-हल्द्वानी रोड पर खड़े वाहनों को पुलिस लाइन में खड़े करवाएगी पुलिस
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 दिसंबर 2021 (Traffic) । आगामी नव वर्ष व 31 दिसंबर पर नगर में बाहरी सैलानियों के बड़ी संख्या में आने व भीड़भाड़ की संभावना के दृष्टिगत नगर की तल्लीताल थाना पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाएगी।

(Traffic) इस हेतु पुलिस की ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी रोड पर होटल नेशनल से त्रिमूर्ति तक सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी आगामी तीन जनवरी तक हटाया जाएगा। इस हेतु सड़क किनारे खड़े वाहन स्वमियों से अपील की गई है कि वह अपने वाहनों को यहां से हटा लें। यदि उनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो वह अपने वाहनों को इस अवधि में पुलिस लाइन स्थित मैदान पर खड़ा कर सकते हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Traffic) : बड़ा बदलाव-फ्लैट्स में खड़े होंगे वाहन, क्रिसमस-नव वर्ष के लिए सैलानियों-वाहनों के आवागमन के लिए नियम तय

-डीआईजी ने सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर लिए निर्णय
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2021 (Traffic) । कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे के पहल पर बुधवार को नैनीताल क्लब में आगामी क्रिसमस व नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की संभावना के दृष्टिगत संबंधित पक्षों की बैठक ली।

(Traffic) बैठक में तय हुआ कि इस दौरान चर्च, स्कूल, पुलिस लाइन व डीएसए-फ्लैट्स मैदान सहित कुछ अन्य वैकल्पिक स्थानों पर भी वाहन खड़े करवाए जाएंगे। 31 दिसंबर को अपर माल रोड में शाम चार बजे से और लोवर माल रोड पर रात्रि नौ बजे से यातायात पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगा, तथा यातायात को डांठ तिराहा से राजभवन मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा।

(Traffic) बैठक में तय हुआ कि इस दौरान बाहर से आने वाले स्थानीय लोगों, वाहन चालकों तथा बुकिंग वाले पर्यटकों को प्राथमिकता के आधार पर छोड़ा जाएगा। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर भेजा जाएगा, तथा इन निर्धारित पार्किंगों के भरने पर चर्च, स्कूल, पुलिस लाइन व डीएसए मैदान की वैकल्पिक पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।

(Traffic) दोपहिया वाहनों व बाइक टैक्सियों को भी डीएसए मैदान में खड़ा कराया जाएगा। श्री भरणे ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर डीएसए मैदान के क्रिकेट मैच की सीमा से बाहर के क्षेत्र में वाहनों को खड़ा किया जाएगा।

(Traffic) इसके बावजूद भी यानी वैकल्पिक पार्किगों के भरने पर रूसी बाई पास पर रोका जाएगा और वहां से शटल व्यवस्था की जाएगी। रूसी बाईपास क्षेत्र को सेक्टर जोन बनाकर वहां कम्युनिकेटिंग, सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा ताकि जनता व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके। इससे भी अधिक संख्या में सैलानी आए तो कालाढूंगी व काठगोदाम आदि से भी यातायात का डाईवर्जन किया जाएगा व दोपहिया वाहनों को भी रूसी बाईपास पर रोका जाएगा।

(Traffic) यह भी तय किया गया कि क्रिसमस के अवसर पर घोड़ा स्टैंड से लेकर हाईकोर्ट रोड पर सभी वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी। जनता व पर्यटकों हेतु ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सिस्टम जारी किया जाएगा ताकि संबंधित स्थान तक पहुंचने में पर्यटकों को कोई समस्या ना हो। भार वाहनों को भरने-खाली करने का कार्य रात्रि में ही किया जाएगा। टैक्सी वाहनों से होटलों के सैलानियों को बैठाने-छोड़ने की व्यवस्था केवल गोलघर व इंडिया होटल पर होगी।

(Traffic) होटलों के चेक आउट का समय सुबह 10 बजे व पार्किंग का चेक आउट समय 11 बजे रहेगा। बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड व होटलों आदि मुख्य स्थलों पर पुलिस के लिए फीडबैक रजिस्ट्रर-ड्राप बॉक्स रखे जाएंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पर्यटक पुलिस की वर्दी में रहेंगे।

(Traffic) इस दौरान को नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों को उठाने, पकड़ने व पेट्रोलिंग आदि की भी व्यवस्था रहेगी। पुलिस कैशलेश चालान की व्यवस्था भी शुरू करेगी। होटलों व व्यवसायिक स्थलों पर पुलिस के निर्देश तथा कोविड गाईडलाईन चस्पा की जाएंगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस का विशेष ध्यान रहेगा।

(Traffic) इसके अलावा बैठक में होटल व्यवसायियों, टैक्सी चालकों आदि से अपनी रेट लिस्ट को सार्वजनिक करने, अपने कर्मियों को पहचान पत्र दिलाने, सीसीटीवी कैमरे, फीडबैक रजिस्टर व आगन्तुक रजिस्ट्रर की व्यवस्था करने को भी कहा गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी,

(Traffic) यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, एसएचओ मल्लीताल धर्मेवीर सोलंकी, एसओ तल्लीताल रोहताज सागर सहित नगर के सभी होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, नाव चालकों, रिक्शा चालकों व नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग (Traffic) : नैनीताल का शेष दुनिया से संपर्क कटा, सैलानियों से की जा रही पहाड़ की ओर न आने की अपील

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2021(Traffic) । पूरे उत्तराखंड में पिछले करीब 40 घंटों से हो रही लगातार बारिश से सरोवरनगरी नैनीताल का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। नगर को शेष दुनिया से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी व भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गये हैं।

(Traffic) खतरे और राहगीरों के फंसने की आशंका को देखते हुए तीनों मार्गों में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस एवं प्रशासन नगर में मौजूद सैलानियों से हालात बेहतर होने तक यहीं रुकने और बाहर से पहाड़ की ओर आ रहे लोगों, खासकर सैलानियों से पहाड़ की ओर फिलहाल न आने व अपना कार्यक्रम स्थगित करने की अपील कर रहे हैं।

देखें विडियो :

(Traffic) उल्लेखनीय है कि नगर को जोड़ने वाले भवाली मार्ग पर दिन से ही जोखिया, कैलाखान सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर भूस्खलन हो गया था। हल्द्वानी रोड पर भी पुराने कूड़ा खड्ड के पास भूस्खलन हुआ था पर वाहनों का आवागमन जारी था। लेकिन देर शाम नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राज मार्ग-87ई पर भी मलबा और पेड़ आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।

(Traffic) उधर काठगोदाम-रानीबाग के बीच गुलाबघाटी में भी मलबा आ रहा है, इसलिए पुलिस ने वहां से भी रात्रि में वाहनों को आवागमन न करने की अपील की है। साथ ही देर शाम कालाढूंगी मार्ग भी बारापत्थर के पास मलबा आने से बंद हो गया।

(Traffic) इन कारणों से नैनीताल का देश और दुनिया से संपर्क कट गया है। रात्रि में जारी भारी बारिश की वजह से मार्गों को खोले जाने में भी व्यवधान आ रहा है। कई जगहों पर लगातार भी मलबा आ रहा है। इसलिए फिलहाल सुबह तक स्थिति यथावत रह सकती है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

‘नवीन समाचार’ के यातायात से संबंधित पुराने समाचारों के लिए इन लाइनों को क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग