‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 26, 2024

‘नवीन समाचार’ एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग: लोनिवि में एक दर्जन अधिशासी अभियंता बदले, कई सहायक अभियंताओं को भी मिली अधिशासी अभियंता की बड़ी जिम्मेदारी

0

नवीन समाचार, देहरादून, 4 मई 2023। गुरुवार को लोक निर्माण निर्माण के करीब एक दर्जन अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण हो गए हैं। इनके अलावा चार सहायक अभियंताओं को प्रभारी अधिशासी अभियंता बनया गया है। प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार अधिशासी अभियंता राजेश कुमार को निर्माण खंड देहरादून से कपकोट, नवनीत पांडे को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड धूमाकोट से विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून, दीपक गुप्ता को प्रांतीय खंड नैनीताल से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून, जितेंद्र कुमार त्रिपाठी को विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून की संबद्धता से प्रांतीय खंड देहरादून, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय को निर्माण खंड कपकोट से क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी, राकेश कुमार नैथानी को निर्माण खंड श्रीनगर से अस्थाई खंड बेरीनाग एवं प्रवीण कुमार कर्णवाल को निर्माण खंड गुप्तकाशी से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून स्थानांतरण किया गया है।

इसके अलावा जिन सहायक अभियंताओं को प्रभारी अधिशासी अभियंता बनाया गया है, उनमें रत्नेश कुमार सक्सेना को निर्माण खंड नरेंद्र नगर से प्रांतीय खंड नैनीताल, अरुण कुमार को निर्माण खंड काशीपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड धूमाकोट, विनय झिंक्वाण को पीआईयू बद्रीनाथ से निर्माण खंड गुप्तकाशी व विभोर कुमार गुप्ता को चंपावत से निर्माण खंड श्रीनगर में प्रभारी अधिशासी अधिकारी बनाकर एक तरह से प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ें :

(‘Naveen Samachar’ Exclusive Breaking: A dozen Executive Engineers changed in Lonivi, many Assistant Engineers also got big responsibility of Executive Engineer, ‘naveen samaachaar’ eksakloosiv breking: lonivi mein ek darjan adhishaasee abhiyanta badale, kaee sahaayak abhiyantaon ko bhee milee adhishaasee abhiyanta kee badee jimmedaaree)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page