‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

ट्रायथलॉन : नौकुचियाताल में प्रतिभागी एक साथ तैरेंगे, भागेंगे व साइकिल दौड़ाऐंगे, मिलेंगे हजारों के पुरस्कार

0
Run2Live Sanstha Sangthan

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मार्च 2024 (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)। नगर की दौड़ एवं संबंधित खेलों को समर्पित संस्था ‘रन टु लिव’ के तत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल को नैनीताल जनपद के नौकुचियाताल में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के, राष्ट्रीय स्तर के एवं सेना के कई खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। देश की राष्ट्रीय ट्रायथलॉन टीम के भी प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।

 (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)
ट्रायथलॉन प्रतियोगिता की जानकारी देते अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी व अन्य।

प्रतियोगिता के आयोजक, रन टु लिव संस्था के प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि नैनी झील में तैराकी प्रतिबंधित होने के कारण दूसरी ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन नौकुचियाताल में किया जाएगा। ट्रायथलॉन के लिए आयोजक संस्था ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकेंगे। एकल वर्ग में एक हजार व टीम वर्ग में 1500 रुपये शुल्क रखा गया है।

प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 हजार, दूसरे को 7 हजार व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। अब तक 8 प्रतिभागी व्यक्तिगत एवं 4 टीमों ने पंजीकरण करा लिया है। पत्रकार वार्ता में संस्था के सुधीर वर्मा, मनीष जोशी, भारत अधिकारी व नरेंद्र रावत भी उपस्थित थे।

ट्रायथलॉन मतलब दौड़, साइकिल दौड़ व तैराकी की तीन स्पर्धाओं में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर होगा निर्णय (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)

संस्था के युवा संयोजक सागर देवराड़ी ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम, जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल व बाइक स्टेशन हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित होने वाली ट्रायथलॉन में एकल व टीम स्पर्धा के दो वर्गों में प्रतिभाग किया जा सकता है। एकल वर्ग में प्रतिभागी को 500 मीटर तैराकी, 20 किमी साइकिल दौड़ व 10 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)

जबकि टीम में अलग-अलग गतिविधियों को तीन प्रतिभागी दौड़, साइकिल दौड़ व तैराकी की तीनों गतिविधियों को अलग-अलग पूरा करेंगे। यानी एक प्रतिभागी दौड़ेगा, दूसरा साइकिल दौड़ाएगा व तीसरा तैराकी करेगा। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Triathlon Naukuchiatal swim run & cycle together)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page