पर्वतीय क्षेत्र में बाहरी लोगों की बढ़ती आवक के साथ ऐसी घटना, दो ने अपने ही साथी की लोहे की रॉड से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया…

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 8 फरवरी 2025 (Two People Killed their own Friend with Iron Rod)। उत्तराखंड के शांत पहाड़ी क्षेत्रों में बाहरी क्षेत्रों के लोगों की बढ़ती आवक के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र में बिहार मूल के तीन मजदूरों के बीच कहासुनी के बाद दो मजदूरों ने अपने तीसरे साथी की लोहे की रॉड से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया।
घटना का विवरण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट क्षेत्र के टोढरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। छह फरवरी की रात बिहार के तीन मजदूरों के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। यह झड़प इतनी बढ़ गई कि दो मजदूरों रमाकांत कुमार (23 वर्ष) निवासी जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार व भुवन ठाकुर (26 वर्ष) निवासी बिहार ने अपने तीसरे साथी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम निवासी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जौकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपितों ने शव को घटनास्थल से लगभग 40-50 कदम दूर खेत में फेंक दिया। अगले दिन ग्रामीणों ने खेत में शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल द्वाराहाट थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपितों पर संदेह गहराने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है।
मामले में निवर्तमान ग्राम प्रधान त्रिभुवन चंद्र की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा आगे की जांच जारी है।
क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाएं (Two People Killed their own Friend with Iron Rod)
पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी मजदूरों की संख्या बढ़ने के साथ आपराधिक घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाना चाहिए। प्रशासन से यह मांग उठ रही है कि क्षेत्र में प्रवास करने वाले सभी लोगों का विधिवत सत्यापन किया जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। (Two People Killed their own Friend with Iron Rod)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Two People Killed their own Friend with Iron Rod, Almora News, Dwarahat News, Hatya, Murder, Doton dwara Hatya, Pahadon par Apradh, Crime In Uttarakhand, Almora Murder Case, Dwarahat Crime, Bihar Migrant Workers, Murder Investigation, Uttarakhand Police, Live Crime News, Law And Order, Indian Judiciary, Crime Reports, Uttarakhand Updates, Rural Crime, Homicide Case, Criminal Investigation, Police Arrest, Such an incident has happened with the increasing influx of outsiders in the hilly region, two people killed their own friend with an iron rod and threw the body in the field,)