नवीन समाचार, नई दिल्ली, 9 फरवरी 2024 (UKSSSCs Secretary and Exam Controller got Bail) । उत्तराखंड के बहुचर्चित भर्ती घोटाले में पिछले करीब 16 माह से बंद यूकेएसएसएससी यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव मनोहर सिंह कन्याल एवं परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया को अब खुली हवा में सांस लेना नसीब हो सकेगा। सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों के जमानत के प्रार्थना पत्रों को स्वीकार (UKSSSCs Secretary and Exam Controller got Bail) कर लिया है। (Big-News-Latest-news-exclusive-then-secretary-of-uksssc-and-controller-of-UKSSSC got bail)
अक्टूबर 2022 में हुए थे गिरफ्तार (UKSSSCs Secretary and Exam Controller got Bail)
उल्लेखनीय है कि इस मामले में यूकेएसएसएससी के तीनों प्रमुख अधिकारियों-अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर सिंह कन्याल एवं परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया को 8 अक्टूबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। इधर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने 9 नवंबर 2023 को उनके जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था। इसके बाद बीते जनवरी माह में सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में जमानत का प्रार्थना पत्र दिया गया था।
सचिव की ओर से उत्तराखंड के ही निवासी अधिवक्ता भारत उप्रेती ने सर्वोच्च न्यायालय में सचिव मनोहर सिंह कन्याल के पक्ष में पैरवी की। दलील दी कि वर्ष 2016 के इस वर्ष 2020 में दर्ज हुए मामले में आरोपितों के अक्टूबर 2022 में गिरफ्तार होने के बाद से 16 माह बीत गये हैं, लेकिन अब तक अभियोजन की ओर से केवल 1 गवाह की ही गवाही हुई है, जबकि मामले में 100 गवाह हैं। (UKSSSCs Secretary and Exam Controller got Bail)
इस देरी के आधार पर ही सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति एमएस सुंदरेश एवं न्यायमूर्ति एसवीएम भट्टी की खंडपीठ ने सचिव कन्याल के जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया। इसी तरह इसी खंडपीठ ने परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया को भी जमानत दे दी। गौरतलब है कि अध्यक्ष आरबीएस रावत का जमानत प्रार्थना पत्र सर्वोच्च न्यायालय में आज भी दाखिल हुई है। जिस पर अगले पखवाड़े सुनवाई होने की उम्मीद है। (UKSSSCs Secretary and Exam Controller got Bail)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।