शर्मनाक: मामा ने प्रॉपर्टी डीलर से करवाया अपनी नाबालिग भांजी से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल, कारण और भी शर्मनाक..
नवीन समाचार, हरिद्वार, 9 मई 2024 (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की की 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा दुष्कर्म करने और इसकी वीडियो वायरल करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शर्मनाक बात यह भी है कि किशोरी के सगे मामा ने अपनी छोटी बहन के साथ प्रॉपर्टी डीलर के अवैध संबंधों से चिढ़कर उसे फंसाने के लिए भांजी को उसे सौंप दिया। बाद में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने इस मामले का खुलासा करते हुये बताया कि बीती दो मई को रुड़की के गंगनहर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 12 साल की बेटी से दुष्कर्म की वीडियो वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसका सगा साला बेटी को अक्सर अपने घर ले जाता था। इसी दौरान बेटी के साथ घटना घटित हुई है।
दुष्कर्म का वीडियो बालिका का मामा ही बना रहा था (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)
एसएसपी ने बताया कि वॉयरल वीडियो में दिखाई दे रहे सालियर गांव निवासी आरोपित प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन उर्फ काला पुत्र जान आलम को गंगनहर पुलिस ने दबोच लिया। बताया कि दुष्कर्म का वीडियो बालिका का मामा ही बना रहा था। मामा अपनी भांजी को मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी के पास लेकर गया था।
कुंवारी बहन से नाजायज संबंधों का बदला लेने के लिए परोस दी भांजी (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)
मामले में सामने आया कि फरार चल रहे मामा की कुंवारी बहन के मुख्य आरोपित मुर्सलीन से नाजायज संबंध थे। इस बात की जानकारी होने पर उसने मुर्सलीन से बदला लेने की ठानी। प्रॉप्रटी डीलर को फंसाने के लिए उसने बड़ी बहन की बेटी को उसे सौंपकर वीडियो बना लिया। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)
बाद में उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। एसएसपी का कहना है कि आरोपित ने घटना डेढ़ वर्ष पूर्व की बताई है। पुलिस ब्लैकमेलिंग के संदेह को लेकर भी जांच कर रही है। आरोपित ने इस तरह की बात अभी नहीं कबूली है। गंगनहर कोतवाली पुलिस आरोपित मामा की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है। एसएसपी डोभाल ने बताया कि इस तरह की घटनाएं समाज को झकझोरती हैं। पूरे प्रकरण में जिन लोगों की भी भूमिका होगी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uncle got minor niece raped by a Property Dealer)