एक युवक द्वारा दो सहेलियों को किया जा रहा ब्लेकमेल, एक की निजी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी-दूसरी को भी दे रहा धमकी
नवीन समाचार, देहरादून, 16 अप्रैल 2024 (Unknown blackmailing-threatening 2 Girl friends)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक युवक द्वारा महानगर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली दो छात्राओं को ब्लेकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित युवक ने एक छात्रा की निजी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी हैं, जबकि दूसरी छात्रा को भी ऐसी ही धमकी दी है। दोनों पीड़ित छात्राएं आपस में सहेलियां हैं। इनमें से एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आपराधिक धाराओं सहित आईटी एक्ट में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि अज्ञात आरोपित ने बीती 12 अप्रैल को उसकी सहेली छात्रा के निजी फोटो सोशल मीडिया में डालकर वायरल कर दिए हैं। यही नहीं आरोपित ने उसे भी मैसेज भेजकर उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है।
बार-बार उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है (Unknown blackmailing-threatening 2 Girl friends)
बताया कि आरोपित उन्हें गलत तरीके से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। बार-बार उन्हें बदनाम करने की धमकी दे रहा है। बताया कि आरोपित की हरकतों से उसकी सहेली और वह दोनों ही मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें समाज में शर्मिंदा होना पड़ रहा है। (Unknown blackmailing-threatening 2 Girl friends)
थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अभद्रता और अश्लील हरकतें करने, सोशल मीडिया पर बदनाम करने की मंशा से फोटो वायरल करने और आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। (Unknown blackmailing-threatening 2 Girl friends)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Unknown blackmailing-threatening 2 Girl friends)