‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

हल्द्वानी में आस्था-अफसाना की मौत मामले में मंदिर की एक गैर मर्द के साथ की फोटो पर उसकी मौत का कारण होने का संदेह

0
Making Reel

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 15 अप्रैल 2024 (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)। हल्द्वानी में बीती 8 अप्रैल को यानी 7 दिन पूर्व नीलांचल कॉलोनी स्थित एक मकान में रुद्रपुर के सुभाषनगर निवासी आस्था उर्फ अफसाना की लाश मिली थी। सप्ताह भर बाद भी पुलिस महिला के मूलरूप से रुद्रपुर के सुभाषनगर के रहने वाले हत्यारोपित पति सौरभ राज तक नहीं पहुंच पायी है। अलबत्ता यह पता चला है कि नैनीताल पुलिस उसकी तलाश के लिये दिल्ली पहुंच गयी है। पढ़ें पूर्व समाचार : हल्द्वानी में एक घर में महिला का खून से लथपथ शव बरामद, पति फरार..

https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/blood-soaked-body-of-a-woman-found-in-haldwani/

Making Reel, Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani,इसके अलावा इधर अफसाना की मृत्यु पूर्व की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह मंदिर में अपने पति से इतर किसी अन्य युवक के साथ नजर आ रही है। माना जा रहा है कि यही फोटो आस्था की मौत का कारण बनी है।

पुष्ट सूत्रों के अनुसार शिवरात्रि के मौके पर आस्था एक मंदिर में गई थी। जहां वह एक युवक से मिली। युवक ने दोनों की फोटो मोहल्ले के कुछ लोगों को शेयर कर दी थी। संभवतया यह फोटो उसके पति सौरभ तक भी पहुंच गयी थी। संभावना है कि इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया हो और आशंका है कि पति ने अवैध संबंधों के शक में ही उसकी गला घोंटकर हत्या की हो।

हत्यारोपित पति की तलाश में मुरादाबाद व दिल्ली पहुंची पुलिस की टीमें (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

उल्लेखनीय है कि अफसाना के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के आरोप में सौरभ राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद सौरभ की तलाश में पुलिस ने यूपी के कई शहरों में दबिश दी पर वह हाथ नहीं आया। इधर सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक टीम मुरादाबाद और दूसरी टीम दिल्ली में आरोपित को तलाश रही है।

मोबाइल लेकर गया था लेकिन मोबाइल उसी दिन से बंद (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

बताया जा रहा है कि सौरभ 8 मार्च को पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद नौ अप्रैल की सुबह चार बजे पत्नी का मोबाइल और उसके साथ रहने वाली दोनों बेटियों को लेकर फरार हुआ था, लेकिन उस फोन की आखिरी लोकेशन भी नीलांचल कॉलोनी में घटना वाली रात को मिली है। यानी मोबाइल तभी से बंद है। (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

इधर बताया गया है कि हत्यारोपित पति सौरभ की तलाश में हल्द्वानी पुलिस दिल्ली के कई इलाकों में दबिश दे रही है। उसकी मोबाइल लोकेशन न मिलने की वजह से पुलिस मुखबिर तंत्र के भरोसे उसे को तलाश रही है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आरोपित की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

पुलिस ने दर्ज किये मकान मालिक के बयान व मृतका के साथ फोटो में दिखे युवक से की पूछताछ (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

इस मामले में पुलिस ने इस मामले में अफसाना के मकान मालिक गंगाराम मौर्या के बयान भी दर्ज किए। साथ ही मृतका से नजदीकी रखने वाले उसके साथ मंदिर में साथ दिखे एक संदिग्ध युवक से भी पूछताछ की गयी। (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Update on Aastha-Afsana Murder Case of Haldwani)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page