‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

 

कृपया ध्यान दें !!! आज के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता आसान नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ निष्पक्ष पत्रकारिता जारी रख पाए तो हमें यहाँ दिख रहे UPI कोड को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें। रंगों के पर्व होली सहित सभी अवसरों पर शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। विज्ञापन स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें…

Holi Essentials | Beauty Edit

March 13, 2025

उत्तराखंड: होटल-रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे, नये वर्ष पर बर्फबारी की उम्मीद में उमड़ रहे सैलानी, पर होटल व्यवसायी कर रहे-बर्फबारी न होने की दुवा

नवीन समाचार, देहरादून, 28 दिसंबर 2024 (Uttarakhand-Hotels-Restaurants will open 24 Hour) उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन यात्रा और नए साल के जश्न के लिए प्रदेश में आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में नये वर्ष पर होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे, जिससे पर्यटकों को खाने-पीने की कोई असुविधा न हो। श्रम अनुभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह निर्णय उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में कर्मचारियों को दिन और रात दोनों पालियों में कार्य करने की अनुमति दी गई है। सरकार का यह निर्णय शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने और नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि आदेश में 31 दिसंबर की या कोई भी तिथि स्पष्ट रूप से नहीं बतायी गयी है।

बारिश के साथ कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की उम्मीद में उमड़े सैलानी (Uttarakhand-Hotels-Restaurants will open 24 Hour)

(Uttarakhand-Hotels-Restaurants will open 24 Hour)नैनीताल। बीते 24 घंटों से सरोवरनगरी में मौसम बदल गया है। नगर में बीती रात्रि में लगातार तथा दिन में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे नगर में पारा गिर गिया है और भारत मौसम विभाग के अनुसार इस मौसम में पहली बार नगर का अधिकतम तापमान भी इकाई के अंक में 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। देखें कैसा रहा आज नैनीताल में मौसम :

ऐसे मौसम में नगर में बड़ी संख्या में सैलानी संभवतया बर्फबारी की उम्मीद में उमड़ आये हैं और बारिश के बीच भी नगर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। नगर की अधिकांश सड़कों पर भी आज जाम की स्थिति रही। अलबत्ता नगरवासी आज सामान्यतया घरों में ही कैद रहे और अलाव का सहारा लेते देखे गये। सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही और वहां भी कर्मचारी हीटरों के आसपास नजर आये।

होटल फुल-होटल व्यवसायी बिजली के कारण बर्फवारी न हो, चाह रहे

नैनीताल। जिला व मंडल मुख्यालय तथा पर्यटन नगरी होने के बावजूद सरोवरनगरी में दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही और बिजली आती-जाती रही। आज होटल 80 से 95 फीसद तक फुल बताये गये और नव वर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसंबर के सप्ताह के बीच मंगलवार को होने के बावजूद नगर के अधिकांश होटल भर गये हैं। वहीं नगर के बिजली की लगातार बाधित हो रही आपूर्ति से आशंकित एक होटल व्यवसायी प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह दुवा कर रहे हैं कि 31 दिसंबर को बर्फबारी ना हो। यह भी देखें कैसे बर्फबारी से मुश्किल में फंसी जान :

उनका कहना है कि यदि ऐसा होगा तो सैलानियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना कठिन हो जाएगा। क्योंकि नगर में मौसम खराब होते ही बिजली चली जाती है। जनरेटर के लिये डीजल मिलना और सामान की आपूर्ति भी कठिन हो सकती है। एक अन्य बड़े होटल के प्रबंधक ने भी कहा कि बर्फबारी होने पर उनके लिये समस्याएं बढ़ जाएंगी। गौरतलब है दूसरी ओर नगर के पर्यटन व्यवसायी एवं सैलानी भी नये वर्ष के स्वागत के उत्साह को और बढ़ाने के लिये बर्फबारी की उम्मीद लगा रहे हैं। (Uttarakhand-Hotels-Restaurants will open 24 Hour)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarakhand-Hotels-Restaurants will open 24 Hour, Uttarakhand News, Nainital News, Hotels-Restaurants, Weather Report, Tourists, Uttarakhand Government, Winter Tourism, New Year Celebration, 24-Hour Services, Hotels And Restaurants, Tourists Convenience, Shiv Vibhuti Ranjan, Weather Update, Nainital, Snowfall Expectation, Tourism Boost, Hospitality Services, Power Supply Issues, Tourist Influx, Hotel Occupancy, Hotels and restaurants will remain open 24 hours, tourists are flocking in the hope of snowfall on New Year, Hoteliers are praying for no snowfall,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page