उत्तराखंड के 21 पीसीएस अधिकारियों को चुनाव आयोग से दूसरे राज्यों में मिली प्रेक्षक की बड़ी जिम्मेदारी
नवीन समाचार, देहरादून, 22 मई 2024 (Uttarakhands 21 PCS Officers got big opportunity)। उत्तराखंड के 21 पीसीएस अधिकारियों को आगामी 4 जून को होने वाली लोक सभा चुनाव की मतगणना के लिये दूसरे राज्यों में प्रेक्षकों के रूप में चुनाव आयोग ने जिम्मेदारी सोंपी है। इसके लिए संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक को पत्र लिखते हुए तैनाती के लिए इन 21 पीसीएस अधिकारियों को सूचित किए जाने के लिए कहा है।
इन अधिकारियों को किया गया है प्रेक्षक नियुक्त (Uttarakhands 21 PCS Officers got big opportunity)
उत्तराखंड के जिन 21 पीसीएस अधिकारियों को दूसरे राज्यों में मतगणना के लिए जाना है, उनमें अरविंद कुमार पांडे, बंसीलाल राणा व भागवत किशोर मिश्रा को आंध्र प्रदेश भेजा गया है। वहीं गिरधारी सिंह रावत व गिरीश चंद्र गुणवंत को बिहार, बीर सिंह को गुजरात, भवन सिंह चलाल को हरियाणा तथा चंद्र सिंह धर्मशक्तू को हिमाचल प्रदेश भेजा गया है। (Uttarakhands 21 PCS Officers got big opportunity)
इसी तरह भारत लाल फिरमाल को केरल, चंद्र सिंह इमलाल व नरेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश, जीवन सिंह नगन्याल को महाराष्ट्र, श्रीश कुमार व मोहन सिंह बमियां को उड़ीसा, मोहम्मद नासिर व विप्रा त्रिवेदी को पंजाब, रिचा सिंह को सिक्किम और प्रकाश चंद्र दुमका, रामदत्त पालीवाल, विजयनाथ शुक्ला और सुंदर सेमवाल को पश्चिम बंगाल में मतगणना प्रेक्षक के रूप में भेजा गया है। (Uttarakhands 21 PCS Officers got big opportunity)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhands 21 PCS Officers got big opportunity)