‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

कलयुगी माँ ने की अपनी ही बेटी की हत्या, 7 माह बाद हत्या का अभियोग दर्ज

Bachche Bachchi ka shav lash dead Body

नवीन समाचार, उत्तरकाशी, 7 दिसंबर 2024 (Uttarkashi-Kaliyugi mother killed own Daughter) उत्तराखंड के उत्तकाशी जनपद के कूणा पंचायत के खेड़ा रगवाड़ के पास टोंस नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली छात्रा के मामले में शुक्रवार को 7 माह बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं में अभियोग दर्ज किया। छात्रा का शव नदी किनारे एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने घटना के करीब सात माह बाद अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की।

घटना का विवरण (Uttarkashi-Kaliyugi mother killed own Daughter)

(Uttarkashi-Kaliyugi mother killed own Daughter)घटना 4 जून 2024 की है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ की कक्षा 10वीं की छात्रा राधिका अपनी नानी के घर, कूणा पंचायत के खेड़ा रगवाड़ में रहती थी। उसके साथ उसकी मां और सौतेला पिता भी रहते थे। जबकि उत्तरकाशी के मोरी-नेटवाड़ क्षेत्र में रहने वाले राधिका के असली पिता जगत सिंह उसकी पढ़ाई का खर्च वहन कर रहे थे। उसकी माँ ने पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी।

कुर्ते को फाड़ कर बनाये गए फंदे से लटका मिला था शव 

4 जून की सुबह राधिका बकरी चराने के लिए जंगल गई थी। जब वह दोपहर तक घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद छात्रा का शव टोंस नदी किनारे एक पेड़ पर उसके कुर्ते को फाड़ कर बनाये गए फंदे से लटका मिला।  घटनास्थल के पास एक पत्थर पर उसके जूते और गले की चेन बरामद हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। 

पुलिस ने बताया आत्महत्या

इस बीच पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने पहले इस मामले को आत्महत्या बताया था। इसके बाद पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।  पिता को साजिश के तहत हत्या का संदेह था। 

पिता का आरोप है कि घटना के दिन सुबह पांच बजे छात्रा की मां रीना ने उन्हें फोन कर बताया था कि उनकी पुत्री किसी अन्य से फोन पर बात करती है। इस बात को लेकर रीना और सौतेले पिता पप्पू ने राधिका की पिटाई की। कुछ समय बाद सुबह नौ बजे रीना ने दोबारा फोन कर छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना दी। 

हत्या का अभियोग दर्ज

थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि  मृतका के पिता जगत सिंह ने अदालत में अर्जी देकर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की हत्या उसकी मां ने सौतेले पिता और अन्य लोगों के साथ मिलकर की। इस मामले में मृतका की मां रीना और उसके सौतेले पिता पप्पू निवासी रगवाड़ सहित अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस अब घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। (Uttarkashi-Kaliyugi mother killed own Daughter)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Uttarkashi-Kaliyugi mother killed own Daughter, Uttarkashi News, Kalyugi, Apnon dwara Apradh, Murder, Hatya, Tags: Uttarkashi, Suspicious Death, Murder Case, Police Investigation, Student, Family Dispute, Uttarakhand, Kaliyuga mother killed her own daughter, murder charge filed after 7 months, Tyooni News,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page