‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

मतदान प्रतिशत : जानें कितने प्रतिशत मतदान के आये हैं आंकड़े

0
Uttarakhand Lok Sabha Chunav

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2024 (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को हुए मतदान में कुल 57.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अंतिम रूप से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी। बताया कि यह आंकड़े इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए गए मतदान का है और डाक मतपत्र से हुए मतदान के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरिद्वार में कुल 12,93,363 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 6,90,238 पुरुष, 6,03,080 महिला एवं 44 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसके बाद नैनीताल-उधमसिंहनगर में 62.47 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 12,59,180 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें 6,55,767 पुरुष, 6,03,394 महिला एवं 19 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

टिहरी लोकसभा सीट में मतदान 53.76 प्रतिशत रहा, जिसमें 8,48,212 लोगों ने मतदान किया। टिहरी में 4,27,234 पुरूष, 4,20,964 महिला एवं 14 थर्ड जेंडर शामिल हैं। पौड़ी गढ़वाल सीट में मतदान 52.42 प्रतिशत रहा, जिसमें कुल 7,17,834 लोगों ने मतदान किया। पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट में 3,37,993 पुरुष, 3,79,833 महिला मतदाताओं सहित आठ थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अल्मोड़ा में 48.82 प्रतिशत रहा, जहां 3,05,516 पुरुष, 3,48,378 महिला एवं दो थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सर्वाधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.53 प्रतिशत रहा जबकि नैनीताल-उधमसिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में 62.47 प्रतिशत, टिहरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 53.76 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र में 52.42 प्रतिशत और अल्मोड़ा निर्वाचन क्षेत्र में 48.82 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की पांच लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों समेत 55 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इससे पहले उत्तराखंड के पांचों सीटों का मतदान प्रतिशत 53.56 प्रतिशत से बढ़कर 54.06 प्रतिशत बताया गया था। इसमें सबसे अधिक 59.59 प्रतिशत मत नैनीताल तो सबसे कम 45.17 प्रतिशत मत अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पड़े।

रात नौ बजे निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 51.74 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल 49.93 प्रतिशत, हरिद्वार में 59.12 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 45.17 तो नैनीताल लोकसभा सीट पर 59.59 प्रतिशत कुल 54.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े 20 अप्रैल को फॉर्म 17ए की जांच के बाद पता चलेंगे

इससे पहले नैनीताल जिला प्रशासन से जनपद की 6 विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक 57.09 प्रतिशत मतदान होने की बात कही थी, जबकि अब मतदान की शाम 6 बजे हुई समाप्ति के बाद मतदान का प्रतिशत केवल 59.1 फीसद बताया गया है। यानी अंतिम एक घंटे में केवल 2.01 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया है।

(Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में हुए मतदान के आंकड़े रात्रि 9 बजे तक भी जारी नहीं किये गये हैं। अलबत्ता बताया जा रहा है कि रात नौ बजे तक चले मतदान में 54.09 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जबकि 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे।

हम इसी लिंक पर मतदान के सही आंकड़े आगे प्राप्त होने पर अपडेट करेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार प्राप्त करने के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें।

इससे पहले नैनीताल जनपद की 6 विधानसभाओं में सुबह 9 बजे तक 10.5 एवं पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.85 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। 11 बजे तक लालकुआं विधानसभा में 28.5, भीमताल में 21.2, नैनीताल में 20, हल्द्वानी में 24.3, कालाढुंगी में 23 व रामनगर में 26.11 फीसद मतदान हुआ था।

वहीं अपराह्न 1 बजे तक प्रदेश की नैनीताल लोकसभा में 40.46, हरिद्वार में 39.41, अल्मोड़ा में 32.6, टिहरी में 35.29 व गढ़वाल में 36.6 यानी पूरे प्रदेश में औसतन 37.33 प्रतिशत और अपराह्न 3 बजे तक नैनीताल लोकसभा में 49.94, हरिद्वार में 49.62, अल्मोड़ा में 38.43, टिहरी में 44.05 व गढ़वाल में 42.12 और पूरे प्रदेश में औसतन 45.62 फीसद मतदान हुआ है। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में 3 बजे तक 48.42 फीसद मतदान हुआ था। वहीं शाम 5 बजे तक नैनीताल जनपद की 6 विधानसभाओं में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

चुनाव आयोग ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को रात्रि नौ बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 45.17 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 49.93 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.12 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.59 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.74 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। विदित हो कि 2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page