May 3, 2024

मतदान प्रतिशत : जानें कितने प्रतिशत मतदान के आये हैं आंकड़े

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 अप्रैल 2024 (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)। उत्तराखंड के पांचों सीटों का मतदान प्रतिशत शुक्रवार देर शाम 53.56 प्रतिशत से बढ़कर 54.06 प्रतिशत हो गया। इसमें सबसे अधिक 59.59 प्रतिशत मत नैनीताल तो सबसे कम 45.17 प्रतिशत मत अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पड़े।

रात नौ बजे निर्वाचन आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 51.74 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल 49.93 प्रतिशत, हरिद्वार में 59.12 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 45.17 तो नैनीताल लोकसभा सीट पर 59.59 प्रतिशत कुल 54.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े 20 अप्रैल को फॉर्म 17ए की जांच के बाद पता चलेंगे

इससे पहले नैनीताल जिला प्रशासन से जनपद की 6 विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक 57.09 प्रतिशत मतदान होने की बात कही थी, जबकि अब मतदान की शाम 6 बजे हुई समाप्ति के बाद मतदान का प्रतिशत केवल 59.1 फीसद बताया गया है। यानी अंतिम एक घंटे में केवल 2.01 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया है।

(Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में हुए मतदान के आंकड़े रात्रि 9 बजे तक भी जारी नहीं किये गये हैं। अलबत्ता बताया जा रहा है कि रात नौ बजे तक चले मतदान में 54.09 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जबकि 2019 के लोस चुनाव में पांचों सीटों पर 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे।

हम इसी लिंक पर मतदान के सही आंकड़े आगे प्राप्त होने पर अपडेट करेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार प्राप्त करने के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें।

इससे पहले नैनीताल जनपद की 6 विधानसभाओं में सुबह 9 बजे तक 10.5 एवं पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.85 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। 11 बजे तक लालकुआं विधानसभा में 28.5, भीमताल में 21.2, नैनीताल में 20, हल्द्वानी में 24.3, कालाढुंगी में 23 व रामनगर में 26.11 फीसद मतदान हुआ था।

वहीं अपराह्न 1 बजे तक प्रदेश की नैनीताल लोकसभा में 40.46, हरिद्वार में 39.41, अल्मोड़ा में 32.6, टिहरी में 35.29 व गढ़वाल में 36.6 यानी पूरे प्रदेश में औसतन 37.33 प्रतिशत और अपराह्न 3 बजे तक नैनीताल लोकसभा में 49.94, हरिद्वार में 49.62, अल्मोड़ा में 38.43, टिहरी में 44.05 व गढ़वाल में 42.12 और पूरे प्रदेश में औसतन 45.62 फीसद मतदान हुआ है। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में 3 बजे तक 48.42 फीसद मतदान हुआ था। वहीं शाम 5 बजे तक नैनीताल जनपद की 6 विधानसभाओं में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

चुनाव आयोग ने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को रात्रि नौ बजे तक अल्मोड़ा सीट पर 45.17 प्रतिशत, गढ़वाल सीट पर 49.93 प्रतिशत, हरिद्वार सीट पर 59.12 प्रतिशत, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर 59.59 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल सीट पर 51.74 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था। विदित हो कि 2019 में 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Voting Percentage in LS Election in Uttarakhand)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला