‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोक सभा चुनाव से ठीक पहले इंटरव्यू

0
Narendra Modi

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2024 (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई से लेकर इलेक्टॉरल बॉन्ड पर खुलकर जवाब दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। आज शाम 5 बजे प्रसारित एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे फैसले किसी को डराने या किसी को कमतर करने के लिए नहीं होते हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए बनाए जाते हैं।

विपक्ष को दिया करारा जवाब

(Watch Modis interview before Lok Sabha elections) PM Narendra Modi ANI Interview Update; BJP | Lok Sabha Election 2024 | मोदी  बोले- मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं: राम मंदिर पर कहा- राजनीतिक  मुद्दा था, ये बनजब पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा,’वास्तव में, वे अपनी हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन्हें न दिया जाए।’

एलन मस्क के प्लान पर क्या बोले PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी से जब एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा किसी का भी हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा ‘एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है, मूलतः वह भारत के समर्थक हैं…मैं भारत में निवेश चाहता हूं। पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले, मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले।’

ईडी, सीबीआई, ईसी आदि एजेंसियों पर जब पूछा गया ये सवाल (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

पीएम नरेंद्र मोदी से जब ‘समान अवसर’ की कमी और ईडी, सीबीआई, ईसी आदि एजेंसियों पर कथित प्रभाव के बारे में भी पूछा गया। पीएम मोदी ने कहा कि इनमें से एक भी कानून (ईडी, सीबीआई केस दायर करना) मेरी सरकार द्वारा नहीं लाया गया। इसके विपरीत, चुनाव आयोग में सुधार मेरी सरकार द्वारा लाया गया। इससे पहले कांग्रेस की सरकारों में ‘परिवार’ के करीबी लोगों को चुनाव आयुक्त बनाया गया, जिन्हें बाद में राज्यसभा सीटें और मंत्रालय मिले…हम (भाजपा) उस स्तर पर नहीं खेल सकते।’

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पीएम ने एएनआई से कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है। देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिये हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्वेषी सुझाव आये हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।’ (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी? (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

पीएम मोदी ने कहा ‘दुर्भाग्य से आजकल हम देखते हैं कि एक शब्द के प्रति कोई प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी नहीं है। आपने किसी नेता के पुराने वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, जहां उनके हर विचार विरोधाभासी होते हैं। जब लोग यह देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, ‘एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।’ जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है?’

2047 को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

बता दें कि 2047 को देश की आजादी के 100 साल हो जाएंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत प्रेरणादायक है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

चुनावी बांड को लेकर विपक्ष झूठ फैला रहा (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर चुनावी बांड योजना पर ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि चुनावी बांड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और कहा कि विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद जिन 16 कंपनियों ने चंदा दिया, उनमें से केवल 37 प्रतिशत राशि भाजपा को और 63 प्रतिशत भाजपा विरोधी विपक्षी दलों को गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में देश को ‘काले धन’ की ओर धकेल दिया गया है और हर किसी को इसका अफसोस होगा। (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Watch Modis interview before Lok Sabha elections)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page