‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

साबाश ! नैनीताल के बजून गांव निवासी चेतन विश्व प्रसिद्ध कैंब्रिज युनिवर्सिटी में कर रहे शोध…

0

Well done! Chetan, doing research in Cambridge

Chetan Pandey Cambridge University

नवीन समाचार, नैनीताल, 28 फरवरी 2024 (Well done! Chetan, doing research in Cambridge)। ‘यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे अंगुलियां, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।’ ये पंक्तियाँ नैनीताल के निकटवर्ती गांव बजूँन निवासी चेतन पांडे पर सटीक बैठती हैं। चेतन ने अपनी मेहनत, मेधा, दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास से नैनीताल के एक गांव से इंग्लैंड के विश्व प्रसिद्ध कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय तक का सफर तय किया है।

(Well done! Chetan, doing research in Cambridge)चेतन ने अकेले रिकॉर्ड 121 नोबेल पुरस्कार देने वाले कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कठिन मानको की बाधा पार कर ‘प्लांट बायोटेक्नोलॉजिस्ट व माइक्रोबायलॉजिस्ट के रूप में प्रसिद्ध पादप विज्ञानी डॉ.सेबेस्टियन शोनार्क के निर्देशन में शोध कार्य प्रारंभ कर दिया है।

नैनीताल के सेंट जोसफ कॉलेज से पढ़े हैं चेतन (Well done! Chetan, doing research in Cambridge)

चेतन ने इंटर तक की शिक्षा शिक्षानगरी भी कहे जाने वाले नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से आईएससी बोर्ड परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंकों के साथ नगर में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुये उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उन्होंने बीएससी व एमएससी ऑनर्स की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से उत्तीर्ण की। बीएससी ऑनर्स में उन्होंने 9.757 सीजीपीए अंक प्राप्त कर हिंदू कॉलेज में प्रथम व संपूर्ण दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और एमएससी की प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाँच स्थान में रहकर दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्रवृत्ति प्राप्त की।

दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान चेतन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.प्रेम लाल उनियाल, डॉ.नेहा कपूर व डॉ.विभूति के दिशा-निर्देशन में ब्रायोफाइट सेलाजिनला में कैंसर रोधी गुण, मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के एंटीआक्सीडेंट गुण व कोविड-19 में पादप न्यूट्रीएंट का प्रभाव आदि शोध कार्य किये। उनके तीन शोध पत्र विभिन्न जर्नलों में प्रकाशित तथा नाइपर एवं राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोकेमिस्ट्री द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रस्तुत किये गये।

चेतन संगीत, आर्ट, फोटोग्राफी, गायन व लेखन में भी अच्छा दखल (Well done! Chetan, doing research in Cambridge)

शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ साथ चेतन संगीत, आर्ट, फोटोग्राफी, गायन व लेखन में भी अच्छा दखल रखते हैं। उनके स्पॉटीफाई चौनल पर 35 से अधिक देशों के प्रशंसक है। चेतन हिन्दी-अंग्रेजी के अलावा कोरियाई भाषा के भी जानकार है। कोविड महामारी के समय चेतन ने फ्लोरिडा व औरबर्न के छात्रों के लिये जीव विज्ञान, बायोकेमिस्ट्री व अंग्रेजी विषयों का ऑनलाइन कक्षायें संचालित कीं।

चेतन द्वारा सामाजिक जिम्मदारियों का निर्वहन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट सोसाइटी, नार्थ ईस्ट सोसाइटी व पर्यावरण सोसाइटी में भी सक्रिय रूप से कार्य किया। चेतन के पिता कमलेश पांडे सेवानिवृत्त शिक्षक व माता जूनियर हाई स्कूल थापला में प्रधानाध्यापिका हैं। चेतन अपनी सफलता का श्रेय अपने पारिवारिकजनों, बुआ निर्मला पांडे और प्रिय मित्र अभिषेक यादव को देते हैं। (Well done! Chetan, doing research in Cambridge)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Well done! Chetan, doing research in Cambridge)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page