‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

रामपुर तिराहा कांड में 2 सिपाहियों को सजा पर खुशी के साथ उठा बड़ा सवाल-शहीदों के हत्यारों पर कोई मामला ही क्यों नहीं ?

0
Rajya Aandolankari

(Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident) रामपुर तिराहा कांड में दो सिपाहियों को सजा | Udaipur Kiranनवीन समाचार, नैनीताल, 19 मार्च 2024 (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)। रामपुर तिराहा कांड के कुछ दोषियों को उम्र कैद की सजा मिलने पर राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जताई है, अलबत्ता इस मामले में कुछ सवाह भी उठाये हैं। नगर के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पूरन मेहरा ने कहा कि दो पुलिस कर्मियों को इस मामले में सजा मिलना मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि अलग उत्तराखंड राज्य की लड़ाई लड़ने वाले शहीदों के हत्यारों या हत्या की साजिश करने वालों पर हत्या करने के आरोप में कोई मामला ही नहीं चल रहा हैं। ऐसे में असल दोषियों को सजा मिलना तो नामुमकिन ही है।

(Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)मेहरा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि अक्टूबर 1994 को अलग राज्य की माँग के लिए दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहा में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसे एक मामले में सीबीआई बनाम मिलाप सिंह व अन्य के मामलों में पीएसी के दो तत्कालीन आरक्षियों पर महिलाओं से दुराचार मारपीट नकदी व गहने आदि लूटने से सम्बंधित एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी 323, 354, 376, 392 व 509 के तहत हैं। उन्होंने दावा किया कि जो चार मामले मुजफ्फरनगर की अदालत में चल रहे हैं उनमें से कोई भी मामला शहीदों के हत्या से संबंधित नहीं है।

दूसरे व तीसरे मामले में यह आरोप (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)

बताया कि दूसरा मामला सीबीआई बनाम राधामोहन द्विवेदी में लगभग 16 पीड़ित महिलाओं के साथ हुए अत्याचारों अपराधों से संबंधित शारीरिक शोषण कपड़े फाड़े जाने लूटपाट से संबंधित है। इस मामले में भी धारायें पूर्व मुकदमे की तरह की ही हैं। यह मुकदमा काफी समय तक बन्द रहा। तीसरा मुकदमा सीबीआई बनाम एसपी मिश्र का भारतीय दंड संहिता की धारा 201 व 120के तहत है, जिसमें पुलिस कर्मियों पर आरोप है उन्होंने षड्यंत्र के तहत आन्दोलनकारी शहीदों के शवों को गायब कर दिया था या गंगनहर में फेंक दिया था।

चौथे मामले में यह आरोप (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)

जबकि चौथा मामला सीबीआई बनाम बृज किशोर व अन्य भादंसं की धारा 211, 182, 218 व 120बी के तहत आंदोलनकारियों पर हथियारों पेट्रोल आदि की झूठी बरामदगी दिखाने का है। इस प्रकार कोई भी मामला हत्या के साथ गैरइरादन हत्या से संबंधित भी नहीं है। उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 1996 के आदेश को भी याद दिलाया, जिसमें सरकार को शहीद उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये देने के आदेश हुए थे। (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)

कहा कि जब आंदोलनकारी शहीद हुए और उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने के आदेश हुए तो उनकी हत्या करने वालों पर कोई मुकदमा क्यों दर्ज नहीं है। ऐसे में शहीदों के हत्यारों को हत्या करने की सजा मिलने की कोई संभावना नहीं है। कहा कि हत्या के जो मामले थे, उनमें समय पर आरोप पत्र दाखिल नहीं हो पाये या आरोप तय ही नहीं किये जा सके और आरोप खारिज हो गये। कहा कि शहीदों के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये सभी आंदोलनकारी संगठनों कोएक मंच पर आकर लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी मुकेश जोशी व शाकिर अली भी उपस्थित रहे। (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Why No Case in Murder in Rampur Tiraha Incident)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page