छोटे भाई ने पहले बड़े भाई को चाकू मारा-फिर छत से नीचे फेंक दिया
![छोटे भाई ने पहले बड़े भाई को चाकू मारा-फिर छत से नीचे फेंक दिया 1 Chakoo Knife Navin Samachar](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2024/08/Chakoo-Knife-Navin-Samachar.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 26 दिसंबर 2024 (Younger brother Stabbed Elder Brother and Threw)। पहाड़ों में भी अब मैदानी क्षेत्रों-शहरों जैसी आपराधिक घटनाएं होने लगी हैं। रुद्रप्रयाग जनपदमुख्यालय से सटे जवाड़ी गांव में भाई द्वारा भाई की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के इस प्रकरण से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पहले चाकू मारा-फिर छत से फेंक दिया
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) में दोपहर लगभग 12 बजे 32 वर्षीय नितिन नेगी और उनके बड़े भाई 35 वर्षीय श्रीकांत नेगी के बीच कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर नितिन ने श्रीकांत पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद नितिन ने घायल श्रीकांत को छत से नीचे चौक पर फेंक दिया।
घटना के बाद सबसे छोटे भाई अंकित नेगी ने किसी तरह श्रीकांत को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता था मृतक
मृतक श्रीकांत दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। जबकि सबसे छोटा भाई अंकित पूना में निजी नौकरी करता है। आरोपित नितिन गांव में ही रहता था। तीनों भाइयों के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
आरोपित गिरफ्तार, जांच जारी
कोतवाली रुद्रप्रयाग के निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नितिन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन इस संबंध में भी जांच की जा रही है।
तीन दिन पहले भी हुई थी ऐसी ही घटना (Younger brother Stabbed Elder Brother and Threw)
इसी जिले में तीन दिन पहले नरकोटा गांव के दो युवकों ने एक व्यापारी के पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया था। उस घटना में व्यापारी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने नरकोटा गांव के एक युवक को जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया चल रही है। जवाड़ी गांव और पूरे रुद्रप्रयाग क्षेत्र में इस घटना के बाद से तनावपूर्ण माहौल है। स्थानीय निवासियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। (Younger brother Stabbed Elder Brother and Threw)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Younger brother Stabbed Elder Brother and Threw, Rudraprayag News, Murder, Hatya, Apnon se Apradh, Bhai ki Hatya, Brother’s Murder, Younger Brother Stabbed the Elder Brother, Threw him down from the Roof,)