युवक ने मतदान के दौरान वीडियो बनाकर डाल दिया सोशल मीडिया पर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 19 अप्रैल 2024 (Youth made Video during voting-Police arrested)। कुछ लोगों में वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर डालने का ऐसा नशा सा सवार होता है कि वह मंदिर में भगवान के दर्शन करने या किसी पर्यटन स्थल पर घूमने और उसका आनंद लेने से अधिक वहां का वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर डालने की जल्दी में रहते हैं। अब उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में वोट डालने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर के निकट कुंडा थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि यहां एक युवक ने मतदान करने के दौरान वीडियो बना लिया, फिर उसे सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया।
पुलिस ने वीडियो भी डिलीट करवाया (Youth made Video during voting-Police arrested)
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। उससे वीडियो को डिलीट भी करा दिया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई है, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। (Youth made Video during voting-Police arrested)
निर्वाचन अधिकारी और पुलिस ने लोगों से सख्त हिदायत देते हुए इस तरह के कृत्य न करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान मतदाताओं से उनके मोबाइल बूथ के बाहर की जमा करवाये जा रहे थे। (Youth made Video during voting-Police arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Youth made Video during voting-Police arrested)