‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना-‘पहले आओ-पहले पाओ’ : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : जी हां, ‘नवीन समाचार’ पर अभी से लगाइए अपना विज्ञापन दीपावली तक के लिए समान व न्यूनतम दरों पर। जितना देरी से लगाएंगे-उतने ही कम दिनों के लिए  विज्ञापन लगेंगे। साथ ही हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

October 30, 2024

14 वर्षीय बालिका से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, पकड़े गये पांच आरोपित, पांचों निकले नाबालिग

Giraftari Navin Samachar 1

नवीन समाचार, खटीमा, 24 अगस्त 2024 (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors) बीते मंगलवार को खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला कोतवाली पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पांचों नामजद आरोपितों को बुधवार को पकड़ लिया। पुलिस की जांच उपरांत पांचों आरोपित भी नाबालिग निकले हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को जिला मुख्यालय रुद्रपुर की जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं, 14 वर्षीय नाबालिग के साथ 5 युवकों ने रात्रि 3-4 बजे तक किया सामूहिक दुष्कर्म

रात्रि 3-4 बजे तक किया सामूहिक दुष्कर्म (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors)

(5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors) उत्तराखंडः खटीमा में कॉलेज गई युवती लापता, मुकदमा दर्ज | Girl Who Went To  College In Khatima Goes Missing - India Voiceपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से सटे एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी प्राथमिकी में कहा था कि 13 अक्टूबर की रात उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री मंदिर में हो रहे जागरण में गई थी और उसके साथ उसके साथ पढ़ने वाला सहपाठी भी था। इस दौरान जब दोनों कुमराह में स्थित पुलिया के पास बात कर रहे थे, तभी ग्राम बानूसी निवासी दीपांशू सिंह राणा, सुमित राणा, निशांत राणा, साहिल व आदित्य राणा आये और दोनों से गाली-गलौज करने लगे।

इसका विरोध करने पर पांचों युवकों ने दोनों के साथ मारपीट की और दोनों को उठाकर मोटर साइकिल से जबरदस्ती अपने साथ ग्राम बानूसी बगिया में ले गये। वहां दीपांशु, सुमित, निशांत व साहिल ने उसकी पुत्री के साथ रात्रि 3-4 बजे तक एक-एक करके सामूहिक दुष्कर्म किया और आदित्य ने छेड़छाड़ की।

साथ ही सभी ने जाते हुए धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों घर आये और डरकर किसी को घटना नहीं बतायी। लेकिन पुत्री गुमशुम और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी, जिसके बाद उसने पुत्री से काफी पूछताछ की तो पुत्री ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद से उसका परिवार भी मानसिक रूप से तनाव में है।

पुलिस ने इस मामले में बानूसी निवासी दीपांशु सिंह राणा, सुमित राणा, निशांत राणा, साहिल व आदित्य राणा के विरुद्ध दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में भारतीय न्याय संहिता की धारा 5 जी, 6, 7, 8, 115(2), 137(2), 351(2), 352, 70(2) व 74 के तहत अभियोग दर्ज कर तत्परता से आरोपितों की तलाश की और पांचों को पकड़ लिया है। (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors, Khatima News, Rape with Minor, Crime against Minor, Nabalig, Minor Girl, Nabalig se Rape, Nabaligon dwara Apradh, Nabaligon dwara Rape, A 14-year-old girl was gang-raped, five accused were arrested, all five Found minors,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page