14 वर्षीय बालिका से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, पकड़े गये पांच आरोपित, पांचों निकले नाबालिग
नवीन समाचार, खटीमा, 24 अगस्त 2024 (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors)। बीते मंगलवार को खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला कोतवाली पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पांचों नामजद आरोपितों को बुधवार को पकड़ लिया। पुलिस की जांच उपरांत पांचों आरोपित भी नाबालिग निकले हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को जिला मुख्यालय रुद्रपुर की जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं, 14 वर्षीय नाबालिग के साथ 5 युवकों ने रात्रि 3-4 बजे तक किया सामूहिक दुष्कर्म
रात्रि 3-4 बजे तक किया सामूहिक दुष्कर्म (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से सटे एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी प्राथमिकी में कहा था कि 13 अक्टूबर की रात उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री मंदिर में हो रहे जागरण में गई थी और उसके साथ उसके साथ पढ़ने वाला सहपाठी भी था। इस दौरान जब दोनों कुमराह में स्थित पुलिया के पास बात कर रहे थे, तभी ग्राम बानूसी निवासी दीपांशू सिंह राणा, सुमित राणा, निशांत राणा, साहिल व आदित्य राणा आये और दोनों से गाली-गलौज करने लगे।
इसका विरोध करने पर पांचों युवकों ने दोनों के साथ मारपीट की और दोनों को उठाकर मोटर साइकिल से जबरदस्ती अपने साथ ग्राम बानूसी बगिया में ले गये। वहां दीपांशु, सुमित, निशांत व साहिल ने उसकी पुत्री के साथ रात्रि 3-4 बजे तक एक-एक करके सामूहिक दुष्कर्म किया और आदित्य ने छेड़छाड़ की।
साथ ही सभी ने जाते हुए धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों घर आये और डरकर किसी को घटना नहीं बतायी। लेकिन पुत्री गुमशुम और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी, जिसके बाद उसने पुत्री से काफी पूछताछ की तो पुत्री ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद से उसका परिवार भी मानसिक रूप से तनाव में है।
पुलिस ने इस मामले में बानूसी निवासी दीपांशु सिंह राणा, सुमित राणा, निशांत राणा, साहिल व आदित्य राणा के विरुद्ध दुराचार सहित विभिन्न धाराओं में भारतीय न्याय संहिता की धारा 5 जी, 6, 7, 8, 115(2), 137(2), 351(2), 352, 70(2) व 74 के तहत अभियोग दर्ज कर तत्परता से आरोपितों की तलाश की और पांचों को पकड़ लिया है। (5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(5 Accused or Raping 14 Year Girl found Minors, Khatima News, Rape with Minor, Crime against Minor, Nabalig, Minor Girl, Nabalig se Rape, Nabaligon dwara Apradh, Nabaligon dwara Rape, A 14-year-old girl was gang-raped, five accused were arrested, all five Found minors,)