
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 फरवरी 2024 (20 Year old Girl Student Missing for 3 Days)। निकटवर्ती भवाली गांव निवासी एक छात्रा बीते शुक्रवार से गायब है। छात्रा को गायब हुए तीन दिन होने के बाद भवाली कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसकी औपचारिक तौर पर तलाश शुरू कर दी है।
कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी (20 Year old Girl Student Missing for 3 Days)
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में 20 वर्षीय सोनी नाम की छात्रा के पिता खीमानंद की ओर से कोतवाली पुलिस में उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकता दी गयी है। बताया गया है कि वह बीते शुक्रवार 16 फरवरी को अपने भवाली गांव स्थित घर से डीएसबी परिसर नैनीताल जाने के लिये निकली थी, लेकिन तब से वापस नहीं लौटी। लिहाजा पिता ने पुलिस से बेटी को तलाशने में मदद करने की गुहार लगाई।
इस मामले में कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा कि पिता की तहरीर पर छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गयी है, और उसकी हरसंभव तलाश की जा रही है। (20 Year old Girl Student Missing for 3 Days)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।