मतदान के बीच कहीं मतदाता ने ईवीएम पटक कर तोड़ी, कहीं EVM खराब भी हुईं, चुनाव बहिष्कार भी
नवीन समाचार, हरिद्वार, 19 अप्रैल 2024 (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मतदान के दिन एक अजीब घटना सामने आयी। यहां एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक दिया। मतदाता जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध और बैलेट पेपर यानी मतदान पत्र से चुनाव कराए जाने की मांग करने लगा। पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाला एक बुजुर्ग मतदाता मतदान करने के लिए ज्वालापुर इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 126 पर पहुंचा था। अपना नंबर आने के बाद वह बूथ के अंदर गया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसने अंतिम चरण में वोट देने के लिये ईवीएम मशीन पर पहुंचकर वहां डेस्क पर रखी ईवीएम मशीन को उठाया और नीचे जमीन पर पटक डाला।
इससे मशीन टूट गई हालांकि मतदान कर्मियों ने उसे बाद में चालू कर दिया। ऐसे में बूथ पर अफरा तफरी मच गई। बाहर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत आरोपित मतदाता को पकड़कर रेल चौकी ले गए। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
13 जगहों पर चुनाव बहिष्कार (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)
उत्तराखंड में चकराता, उत्तरकाशी, पौड़ी व पिथौरागढ़ आदि के 13 स्थानों, खासकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव का बहिष्कार करने के समाचार भी आ रहे हैं। उधमसिंह नगर जनपद के दिनेशपुर और रुद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनपुर और गूलरभोज हरिपुर जलासाय व कोपा लालसिंह सहित कई गावों के लोगों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोटीदार कपलानी में करीब सात गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में काफी लंबे समय से रोड निर्माण की मांग की जा रही है।
गदरपुर के हरिपुरा जलाशय के पार गदरपुर विधानसभा के गुलरभोज के निकटवर्ती कोपा बसंता में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि उनके गांव स्वास्थ्य व सड़क मार्ग से महरूम हैं। थराली तहसील के देवराड़ा समेत भेटा वार्ड में नगर पंचायत से वार्ड को हटाने की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं, हालांकि भेटा वार्ड में ईडीसी के माध्यम वोट की शुरुआत होने के साथ करीब 7 वोट से अधिक वोट पड़ चुके हैं।
अलबत्ता देवराडा बूथ पर आधे दिन तक भी एक भी वोट नहीं पड़ा है। वहीं देवाल के बलाण और पिनाउ में भी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण लोकसभा चुनाव के बहिष्कार पर अड़े हैं। पिथौरागढ़ विधानसभा के क्वीतड़, जमतड़ी और क्वारबन बूथ पर अब तक वोट नहीं पड़ा है। (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)
ईवीएम खराब (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)
उधर राइंका लामाचौड़ के बूथ संख्या 147 में ईवीएम खराब होने की घटना सामने आयी। इससे केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लग गयीं। नैनीताल जनपद में लालकुआं विधानसभा के 142, भीमताल के 157, नैनीताल के 165, हल्द्वानी के 183, कालाढुंगी के 217 व रामनगर के 146 यानी कुल 1010 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इनमें से मॉक वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीनों की 5 बैलेट यूनिट, 5 कंट्रोल यूनिट और 7 वीवीपैट जबकि वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी या अन्य खराबियों के कारण बदले गये। (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Voters broke EVM-got damaged-Election Boycotted)