Aatmhatya ke liye uksana : पहाड़ की लड़की ने सोशल मीडिया पर प्रेम में पड़कर की यूपी के युवक से शादी, एक वर्ष बाद ही पंखे पर लटकी मिली….

0

Aatmhatya ke liye uksana

Moradabad Premi Premika
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, गाजियाबाद, 18 सितंबर 2023 (Aatmhatya ke liye uksana)। उत्तराखंड के पहाड़ों की एक लड़की सोशल मीडिया के जरिये उत्तर प्रदेश के युवक के संपर्क में आयी ओर उसके प्रेम में पड़कर पिछले वर्ष उससे शादी भी कर ली। लेकिन अब शादी के करीब एक वर्ष बाद ही लड़की अपने घर में पंखे से लटकती हुई मिली, और उसकी मौत हो गयी।

Aatmhatya ke liye uksanaपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत के मोहल्ला कुरेसियब निवासी 22 वर्षीय सायमा पुत्री सलीम ने पिछले वर्ष 2022 में मयूर विहार थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय शादाब पुत्र महबूब निवासी के साथ सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आने के बाद प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन बीती शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी प्रेम कहानी का दुःखद अंत हो गया। वह घर में पंखे से झूलती हुई मिली।

(Aatmhatya ke liye uksana) एसीपी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मयूर विहार में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। महिला के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पुलिस को अभी उसके मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।

(Aatmhatya ke liye uksana) बताया गया है कि ससुरालियों व पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर सायमा को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तब तक उसकी सांस चल रही थीं। वहां से उसे मनिपाल अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रात आठ बजे उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर उसके ससुराली उसे अपने घर ले आए और पति ने उसके माता-पिता को फोन करके मौत की सूचना दी। सूचना पाकर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे, और पुलिस कंट्रोल को सूचना दी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी Aatmhatya ke liye uksana: धोखाधड़ी से आहत बुजुर्ग ने वीडियो में धोखाधड़ी करने वाले का नाम वायरल कर की आत्महत्या, 1 बेटी ने भी किया आत्महत्या का प्रयास

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 जून 2023। (Aatmhatya ke liye uksana) लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में धोखाधड़ी के शिकार एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग के नाम से उनसे धोखे से 50 हजार का लोन लिया गया था। लेकिन लोन की किस्त नहीं चुकाई गई। इस पर बैंक वाले घर की कुर्की करने पहुंच गए। बुजुर्ग की मौत पर उनकी बेटी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि बुजुर्ग ने मृत्यु से पूर्व एक वीडियो बनाकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति का नाम भी बताया है।

धोखे से मांगा था आधार कार्ड

Suicide due to fraudप्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के खुरियाखत्ता निवासी प्रेम सिंह दानू के परिजनों का आरोप है कि शांतिपुरी निवासी एक शख्स ने उनके नाम से ग्रुप लोन लिया था। लोन लेने के लिए दानू से धोखे से आधार कार्ड मांगा था। दानू ने विश्वास कर उसे अपना आधार कार्ड दे दिया था।

फर्जीवाड़ा कर मृतक के नाम से लिया था लोन

(Aatmhatya ke liye uksana) इस आधार कार्ड से आरोपित ने फर्जीवाड़ा कर दानू के नाम से लोन ले लिया। लेकिन इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई। साथ ही लोन की किस्त भी जमा नहीं की। किस्त जमा नहीं हुई तो बैंक वाले उनके घर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि आरोपित ने उनके नाम से लोन ले रखा है।

बैंक वालों ने जब घर पहुंच कर कुर्की करने की धमकी दी तो प्रेम सिंह दानू आहत हो गये। इस पर उन्होंने बीती रात्रि जहरीला पदार्थ खा लिया। इस पर परिवार वाले उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि प्रेम सिंह दानू के एक बेटा और बेटी भी है। पिता की मौत के आहत उनकी बेटी ने भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजनों की तत्परता से उसे बचा लिया गया।

परिजनों ने मृतक के बयान की वीडियो पुलिस को दी

(Aatmhatya ke liye uksana) वहीं, मृतक के परिजनों ने मृतक के बयान की वीडियो भी पुलिस को दी है। जिसमें दानू ने अपनी मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित इस तरह कई और लोगों को भी अपना निशाना बना चुका है। लोगों को ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर गरीबों के साथ धोखाधड़ी का काम किया का जा रहा है।

(Aatmhatya ke liye uksana) लिहाजा परिजनों ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस तरह की धोखाधड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने धोखाधड़ी कर ₹50 हजार का लोन प्रेम सिंह के नाम से लिया था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

About Author

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: