Accident

कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराने के बाद पलटी, पुलिस ने बचाई जान…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 मार्च 2023। मंगलवार पूर्वाह्न कैंची धाम के पास कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में 4 व्यक्ति घायल हो गए। भवाली पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से निकालकर नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया, जिससे चारों घायलों की जान बच गई। यह भी पढ़ें : बच्चे की मौत के बाद उसका शव लेकर जा रहे हल्द्वानी के परिवार के लोगों की कार यूपी में दुर्घटनाग्रस्त, 19 वर्षीय युवा व्यवसायी सहित 5 लोगों की मौत से छाया मातम..

भवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे कैंची धाम के पास एक मोड़ पर कार से कैंची धाम के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार संख्या यूपी32एमएल-5091 व ट्रक संख्या यूके04टीबी-9602 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार रोड में पलट गई और कार सवार लखनऊ उत्तर प्रदेश चार श्रद्धालु-अमाश जायसवाल, गर्व पांडे, सुनीता पांडे व निशी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: नेपालियों से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उड़ाया माल, नेपाली ही गिरफ्तार…

सूचना पाकर भवाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक में नेतृत्व में चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार एवं भवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव अभियान चलाया और घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया। इससे सभी को सकुशल बचाया जा सका। इस दौरान सड़क पर वाहन पलटने से मौके पर वाहनों का जाम भी लग गया था। पुलिस कर्मियों ने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल : तीक्ष्ण ढाल वाले सीसी मार्ग पर दंपति की कार पलटी

स्नोव्यू मार्ग में कार पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टलानवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2023। नगर के स्नोव्यू क्षेत्र में शनिवार को एक कार पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग मामूली रुप से घायल हो गए। अलबत्ता बड़ा हादसा होने से टल गया। यह भी पढ़ें : ट्यूशन शिक्षक 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म, पेट दर्द की शिकायत पर खुला राज…

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नोव्यू निवासी हेम चंद्र कांडपाल अपनी पत्नी के साथ एक्सयूवी कार संख्या यूके04एच-2525 से कार्यालय जा रहे थे कि तभी सीसी मार्ग के तीव्र ढलान पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। यह भी पढ़ें : जयमाला के बाद कुछ ऐसी हरकत की कि दो प्रदेशों के दो-दो थानों में दर्ज हो गया दूल्हे सहित 6 परिवार वालों के विरुद्ध मुकदमा

वाहन के पलटने से दोनों पति-पत्नी को मामूली चोट आई है। उल्लेखनीय है कि यहां तीक्ष्ण ढलान पर आये दिन वाहन पलटते रहते हैं। न प्रशासन इस ढलान के निदान के लिए कुछ कर रहा है, और न ही इस मार्ग को वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर रहा है। लंबे समय से मार्ग की मरम्मत भी नहीं हुई है। इस कारण मार्ग पर गड्ढे भी बन गये हैं। ऐसे में यहां हमेशा दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की महिला ने नाबालिग किशोर के साथ बनाया पोर्न वीडियो, सोशल मीडिया पर डाला, मामला दर्ज..

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय सभासद को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : सैलानियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, परिवार के 7 वर्षीय बालक सहित 4 घायल

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2023। लुधियाना से सरोवर नगरी घूमने आ रहे सैलानियों का वाहन अनियंत्रित हो गई और गनीमत रही कि खाई की ओर जाने की जगह पहाड़ी की ओर टकरा गई। इस कारण एक पविार के चार लोग घायल हो गए। इनमें से परिवार के बालक के सिर पर चोट लगी। इस कारण उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यह भी पढ़ें : कोरोना के मोर्चे पर तीन वर्ष बाद सबसे बड़ा समाचार: कोरोना मुक्त हुआ उत्तराखंड, एक सप्ताह से नहीं आया कोई मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना के सैलानियों को लेकर आ रहे टैम्पो ट्रेवलर का चालक बल्दियाखान-रूसी बाईपास के पास एक मोड़ पर वाहन को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पायइस कारण वाहन वाहन पहाड़ी से जा टकरा गया। इस दौरान वाहन में बैठे तीन सैलानियों समेत एक बच्चा चोटिल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें : ‘मोबाइल’ होना होगा फूड मोबाइल वैन्स को, पालिका-जिला पंचायत से लेना होगा लाइसेंस, जानें और किन नियमों का करना होगा पालन…

जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि राधवेश, राजदीप व बीना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि सात वर्षीय बालक रेयान के सिर में चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर भेजा गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल में फिर रफ्तार की वजह से दुर्घटना, दो बाइक सवार घायल

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2023। सोमवार अपराह्न भवाली रोड पर अनियंत्रित गति से चल रही एक बाइक सड़क पर फिसल कर पर्यटकों की कार से टकरा गई। दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हो गये। दोनों को तल्लीताल थाना पुलिस ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बताया गया है कि बाइक चालक सामने से अचानक पर्यटकों की कार को आता देखकर अपनी तेज गति के कारण बाइक को संभाल नहीं पाया। इस कारण दुर्घटना हुई। यह भी पढ़ें : नग्न होकर नाबालिग से मालिश करवाता था पति, पत्नी भी देती थी साथ, मिली बड़ी सजा… देखें वीडियो:

तल्लीताल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब तीन बजे भवाली रोड पर टूटा पहाड़ के पास भवाली की ओर जा रही पल्सर बाइक संख्या यूके04एजी-7028 और भवाली की ओर से आ रही गाजियाबाद के पर्यटक विक्की सिंह पुत्र विजय सिंह की कार संख्या यूपी14डीए-6528 में आपस में टक्कर हो गई। यह भी पढ़ें : आज सुबह फिर आया भूकंप, आपने महसूस किया…

गनीमत रही कि कार के चालक ने तत्काल ब्रेक लगा दिए, अन्यथा दुर्घटना के भयावह परिणाम भी हो सकते थे। बहरहाल दुर्घटना में भवाली निवासी बाइक सवार संदीप पांडे पुत्र जीवन पांडे व महिपाल सिंह पुत्र जसौंद सिंह घायल हो गए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : कार फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में गिरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 फरवरी 2023। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार अचानक फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में खाई में गिर गई है। गनीमत रही कि कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। यह भी बताया गया है कि कार भवाली रोड पर टूटा पहाड़, कैंट के पास न्यूट्रल गियर में खड़ी थी, तभी अचानक वह सड़क की ढलान पर फिसलने लगी और बलियानाले की ओर गिर गई। यह भी पढ़ें : कई आईएएस, पीसीएस व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले

तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने बताया कि कार स्थानीय राणा जी की है। उनका कुछ समय पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। कार काफी नीचे गिरी है। वह क्रेन से ही सड़क पर लायी जा सकेगी। गनीमत रही कि कार के खाई में फिसलते समय कोई उसकी चपेट में भी नहीं आया। गौरतलब है कि पहाड़ों पर कभी भी वाहन को न्यूट्रल गियर में छोड़ना खतरनाक हो सकता है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : स्कूल से लौटती छात्रा को मारी कार ने टक्कर, करना पड़ा हल्द्वानी रेफर की धुन

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवंबर 2022। नगर के सूखाताल क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छात्रा सड़क पर गिर गई। उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां उसके पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है, और उसे हल्द्वानी के लिए रेफर करना पड़ा है। यह भी पढ़ें : पुलिस को देखकर भागने लगीं दो महिलाएं, दौड़कर पकड़ा तो..

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की 17 वर्षीय छात्रा प्राची बुधवार अपराह्न छुट्टी के बाद घर आ रही थी, तभी उसे एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिर पड़ी। उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां एक्सरे कराने पर उसके पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में तैनात दोनों हड्डी रोग विशेषज्ञों के अवकाश पर होने के कारण उसे हल्द्वानी के लिए रेफर करना पड़ा। यह भी पढ़ें : कल मां-बेटे पर हमला हुआ था, आज वहीं एक वृद्ध का आधा खाया हुआ शव बरामद…

उधर पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। बताया की ऐसा सुनने में आया है कि कार से एक छात्रा को टक्कर लगी है लेकिन पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है अगर तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply