हरिद्वार के बहुचर्चित पांच करोड़ की डकैती के एक आरोपित की पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार September 16, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 सितंबर 2024 (Accused of Haridwar Robbery Shot in an Encounter)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक बड़ा समाचार है। हरिद्वार के बहुचर्चित पांच करोड़ की डकैती के एक आरोपित की पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस जंगल में कांबिंग अभियान चला रही है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वेलर्स की दुकान पर एक सितंबर को दिनदहाड़े हुई डकैती के आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस ने रविवार रात बहादराबाद क्षेत्र के बीएचईएल तिराहे पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोका। बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग की और धनौरी रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके दौरान उनकी बाइक फिसल गई और दोनों आरोपित पैदल जंगल की ओर भागने लगे। मुठभेड़ में एक आरोपित गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleमृतक बदमाश पर था एक लाख रुपये का इनाम (Accused of Haridwar Robbery Shot in an Encounter)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि मृतक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम था और वह अन्य चार लोगों के साथ डकैती की घटना में शामिल था। उसका चेहरा बालाजी ज्वेलर्स की डकैती में शामिल बदमाशों से मेल खाता है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि करने में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर कांबिंग अभियान चल रहा है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना का पृष्ठभूमि
1 सितंबर को रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वेलर्स में चार से पांच नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया था और लगभग पांच करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। बदमाशों ने फायरिंग भी की थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। (Accused of Haridwar Robbery Shot in an Encounter)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Accused of Haridwar Robbery Shot in an Encounter, Uttarakhand News, Haridwar News, Police Encounter, Encounter, Accused in the famous Haridwar robbery Case of Rs 5 crore, died after being shot in an encounter with the police, Haridwar Robbery Case, Robbery,)