‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

मुकेश बोरा मामले में कोतवाल पर गिरी गाज ! लाइन हाजिर, बढ़ेंगी बोरा की मुश्किलें !!

Mukesh Bora Navin Samachar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 21 सितंबर 2024 (Action on Police Inspector In Mukesh Bora case) भाजपा से निष्कासित महिला से दुष्कर्म एवं उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फंसे फरार आरोपित मुकेश बोरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसलिये भी कि मुख्यमंत्री के स्तर से राज्य सरकार इस मामले को अब तक आये ऐसे अन्य मामलों से भी अधिक गंभीरता से ले रही है। इस समय कोई भी मुकेश बोरा के साथ नहीं खड़ा है।

(Action on Police Inspector In Mukesh Bora case)इस मामले में अब तक खाली हाथ दिख रही नैनीताल पुलिस ने बोरा की गिरफ्तारी पर पूर्व में लगी रोक उच्च न्यायालय से हटने के बाद गुरुवार को मुकेश बोरा के हल्द्वानी स्थित किराये के और ओखलकांडा के अपने घर की कुर्की करने के साथ ही शुक्रवार मध्य रात्रि के लगभग एसएसपी पीएन मीणा ने लालकुआं के कोतवाल दिनेश फर्त्याल को लाइन हाजिर करने सहित जनपद के 33 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किये हैं।

यह भी पढ़ें : नैनीताल जनपद में 33 पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण, बदले कई थाने-चौकियों के प्रभारी

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लालकुआं कोतवाल के स्तर से बोरा की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के आरोप में की गयी है।

महिला का तीन वर्ष पूर्व से यौन उत्पीड़न और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ किये जाने का है आरोप (Action on Police Inspector In Mukesh Bora case)

उल्लेखनीय है कि एक महिला ने पहले बोरा पर तीन वर्ष पूर्व से यौन उत्पीड़न किये जाने का और बाद में अपनी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है। आरोपित मुकेश बोरा एक सितंबर से फरार है। इस बीच उसकी उपस्थिति अल्मोड़ा में बतायी गई। उसके बुधवार रात्रि वह पुलभट्टा किच्छा से नेपाल भागने की फिराक में बताया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अब तक उसे पकड़ने के साथ ही उसके विरुद्ध ठोस सबूत जुटाने में भी नाकाम रही है। केवल काठगोदाम के एक होटल के रजिस्टर में उसकी एंट्री दर्ज मिली है। बताया जा रहा है कि इसी कारण लालकुआं को कोतवाल पर गाज गिरी है।

एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि इस मामले में सख्त पुलिसिंग के निर्देश दिए गए थे। कमियां मिलने पर कार्रवाई की गई है। आगे भी यदि सिपाही से लेकर अधिकारी तक किसी की भी ड्यूटी में लापरवाही पाई जाएगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Action on Police Inspector In Mukesh Bora case)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Action on Police Inspector In Mukesh Bora case, Uttarakhand News, Nainital News, Police News, Uttarakhand Police, Nainital Police, Mukesh Bora case, Police Inspector Dinesh Fartyal attached to Police Line, Line Hajir, Mukesh Bora’s troubles will increase,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page