विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 27, 2024

आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) का कार्यक्रम जारी, जून-जुलाई में 60 दल करेंगे यात्रा

0

Adi Kailash Yatra

PM Narendra Modi Adi Kailash, Sadak Sangharsh

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जनवरी 2024। कुमाऊँ मण्डल विकास निगम द्वारा वर्ष 1991 से निरंतर आयोजित की जा रही आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) के इस वर्ष के संस्करण की यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गयी हैं। प्रत्येक वर्ष माह मई से नवंबर माह के मध्य आयोजित होने वाली इस यात्रा के लिये बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश की यात्रा (Adi Kailash Yatra) के बाद देश भर के श्रद्धालुओं एवं साहसिक पर्यटन के शौकीनों में खासा उत्साह है। यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था उत्तराखंड के जागेश्वर व आदि कैलाश-ॐ पर्वत जरूर जायें, जानें यात्रा की पूरी 1-1 जानकारी….

Adi Kailash Yatra बिग ब्रेकिंग नैनीताल: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शीघ्र ही पैकेज जारी  करेंगे! संदीप तिवारी नवनियुक्त प्रबंध निर्देशक कुमाऊं मंडल ...
प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी

Adi Kailash Yatra Amrapali Group of Institutes | Kumaon Mandal Vikas Nigam | General Manager  | Mr. A. P. Bajpai PCS - YouTube

इसलिये भी कि कोरोना काल के बाद देशवासी कैलाश मानसरोवर की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिये खासकर जून व जुलाई माह में पहली बार हर रोज यानी 60 दलों में यात्रा (Adi Kailash Yatra) कराने की तैयारी की गयी है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी के हवाले से महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि इस वर्ष 13 मई से नवंबर तक आयोजित होने वाली यात्रा (Adi Kailash Yatra) के संचालन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Adi Kailash Yatra

उन्होंने बताया कि पहले केवल 2 पैकेज काठगोदाम से काठगोदाम व धारचूला से धारचूला के होते थे, लेकिन इस वर्ष पहली बार 5 पैकेज जारी किये गये हैं। कम समय की उपलब्धता वाले यात्रियों के लिये कम दरों पर काठगोदाम से काठगोदाम एवं टनकपुर से टनकपुर के त्वरित यात्रा (Adi Kailash Yatra) पैकेज एंव टनकपुर से काठगोदाम के अतिरिक्त पैकेज भी जारी किये गये हैं।

बताया कि श्रद्धालुओं की सामान्य जानकारी हेतु दलवार कार्यक्रम, व्यवस्थायें, सुविधाएं, आवेदन प्रपत्र एवं दरों का निर्धारण कर की वेबसाईट https://www.kmvn.in/ पर प्रदर्षित कर दिया गया है।

यात्रा (Adi Kailash Yatra) में प्रतिभाग करने हेतु यात्री निगम के जनसंपर्क कार्यालयों अथवा केंद्रीय आरक्षण केंद्र, नैनीताल के माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं। यह यात्रा (Adi Kailash Yatra) काठगोदाम से काठगोदाम कुल 7 रात्रि एवं 8 दिनों में 40 हजार रुपये में, काठगोदाम से काठगोदाम त्वरित 4 रात्रि एवं 5 दिनों की 33 हजार में, टनकपुर से काठगोदाम 7 रात्रि एवं 8 दिनों की 40 हजार में, टनकपुर से टनकपुर-त्वरित 5 रात्रि एवं 6 दिनों की 35 हजार में, तथा धारचूला से धारचूला कुल 4 रात्रि एवं 5 दिनों की 30 हजार रुपये में निर्धारित की गई है।

पैकेज में आवास, भोजन, परिवहन, गाईड इत्यादि की सुविधायें भी सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि मई एवं जून माह में 60 दलों के माध्यम से यात्रा (Adi Kailash Yatra) संचालित की जायेगी। जुलाई से नवम्बर हेतु पृथक से दलों का निर्धारण किया जायेगा। हर दल में अधिकतम 35 यात्री शामिल हो सकेंगे।

यात्रा (Adi Kailash Yatra) के पढ़ाव काठगोदाम, टनकपुर के उपरांत पिथौरागढ़, धारचूला गुंजी, बुदी, चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर, गंगोलीहाट, लोहाघाट, एबट माउंट व भीमताल आदि होंगे। यात्रा (Adi Kailash Yatra) के दौरान बाबा नीब करौरी के कैंची आश्रम, अल्मोड़ा, चितई, जागेश्वर, पिथौरागढ़, जौलजीबी, धारचूला, छियालेख, गर्ब्यांग, नपलच्यू, कालापानी, नाभीढांग, ओम पर्वत, नाबी, कुटी, ज्योलिंगकांग, पार्वती सरोवर आदि के दर्शन भी कराये जायेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से, कू से, कुटुंब एप से, डेलीहंट से, एक्स से, यूट्यूब से और हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :