नवीन समाचार, हरिद्वार, 28 जनवरी 2024। बदलते वक्त (Badalta Daur) में नाबालिगों में प्रेमी-प्रेमिका बनाने और आपस में सार्वजनिक स्थानों पर भी आपत्तिजनक हरकतें करने का नया शगल बन गया है। ऐसे में उन्हें कोई टोकता है तो कई बार तो कई बाद वह उल्टे भिड़ जाते हैं, इसलिये कई लोग ऐसी स्थितियों में ऐसी हरकतें करने वालों को टोकना भी पसंद नहीं करते हैं। इससे उनके होंसले और बढ़ जाते हैं।
ऐसी स्थितियों से इतर हरिद्वार जनपद के रुड़की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित सार्वजनिक शौचालय में दोपहर के वक्त दो नाबालिग प्रेमी जोडे आपत्तिजनक हरकत कर रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे सफाई कर्मियों ने शौचालय के भीतर खटपट की आवाज सुनी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाकर अंदर से कुंडी खुलवाई। देखा कि नाबालिग प्रेमी जोड़े सार्वजनिक शौचालय में आपत्तिजनक हरकतें कर रहे थे।
जिसके बाद सफाई कर्मियों ने उन्हें जमकर फटकार व नसीहत दी। लेकिन इसके बाद नाबालिग प्रेमी लड़के खुद के पकड़े जाने के डर से अपनी नाबालिग प्रेमिकाओं को वहीं छोड़कर बाइक से फरार हो गए। जबकि नाबालिग किशोरिया वहां से शर्मिंदा होकर पैदल घर की ओर जाने को मजबूर रहीं। हालांकि इस संबंध में फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।
यह भी पढ़ें : (Badalta Daur) जान पर आफत बना शादी से पहले 1 युगल के लिये प्री-वेडिंग शूट कराना, एसडीआरएफ ने बमुश्किल बचायी जान…
नवीन समाचार, हरिद्वार, 30 दिसंबर 2023 (Badalta Daur)। युगलों में शादी से पूर्व प्री-वेडिंग शूट का ट्रेंड तेजी के साथ बढ़ रहा है। युवक-युवतियां सगाई के बाद शादी से पूर्व सुंदर से सुंदर लोकेशन पर पहुंचकर फोटो और वीडियो शूट कराते हैं। ऐसा ही कराते हुये दिल्ली के एक युवक व युवती की जान आफत में पड़ गयी।
(Badalta Daur) दोनों गंगा नदी के एक टापू पर शूट कर रहे थे। तभी गंगा का अचानक जलस्तर बढ़ने से युवक-युवती नदी में फंस गए। इस दौरान पैर फिसलने से युवक पानी में डूबने के कारण बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों की जान बचाई है।
(Badalta Daur) एसडीआरएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सिंगटाली पुल के समीप प्री-वेडिंग शूट के लिए दिल्ली से आए युवक-युवती गंगा में डूब रहे हैं। सूचना पर तत्काल ब्यासी पोस्ट से टीम कमांडर दीपक नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
(Badalta Daur) बताया कि दिल्ली निवासी मानस (27) पुत्र मुकेश खेड़ा व अंजली पुत्री नवीन अनेजा अपनी शादी से पूर्व प्री-वेडिंग शूट के लिए ब्यासी पहुंचे थे। दोनों सिंगटाली पुल के समीप सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे टापू पर शूट करा रहे थे। इस दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और दोनों नदी में फंस गए। शूट कर रहे कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने समय पर पहुंच कर दोनों को सकुशल बचा लिया।
(Badalta Daur) हादसे में मानस बेहोश हो गया था। उसे टीम ने प्राथमिक उपचार देकर होश में लायी और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया है। बचाव टीम के अलावा ग्रामीण राजेश चौहान, विनोद चौहान, जब्बर रावत व मनीष रावत ने भी सहयोग किया।
(Badalta Daur) एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचने और युवक-युवती को सकुशल बचाने को लेकर एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा की है और टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रुपये का नकद इनाम भी दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : (Badalta Daur) पबजी खेलते हुए लड़की को चढ़ा प्यार का बुखार, 2 हजार किलोमीटर का सफर कर पहुंची उत्तराखंड में लड़के के घर, और..
नवीन समाचार, बाजपुर, 25 दिसंबर 2023 (Badalta Daur)। पबजी खेलते-खेलते करीब 2 हजार किमी दूर कर्नाटक की रहने वाली एक लड़की को उत्तराखंड के बाजपुर निवासी युवक के प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि हर सुनने वाला दंग हो जा रहा है। यहां तक कि कर्नाटक से उत्तराखंड पहुंची लड़की की तलाश में जब उसके पीछे-पीछे उसके माता-पिता भी यहां पहुंचे तो वह भी पूरा मामला जानकर दंग रह गये। क्योंकि उनके पहुंचने से पहले उनकी बेटी यहां अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर चुकी है।
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कर्नाटक पुलिस के साथ एक लड़की के माता-पिता बाजपुर पहुंचे। यहां वह अपनी बेटी तक पहुंचे तो बेटी ने बताया कि उसे पबजी खेलते हुये यहां के युवक से प्रेम हुआ। इस कारण वह यहां आ गयी और अब अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है और वह अब उसी के साथ रहेगी। आखिरकार माता-पिता और कर्नाटक पुलिस को युवती की जिद के आगे वासस जाना पड़ा।
(Badalta Daur) बताया गया है कि निकटवर्ती गांव मरियमपुर में रहने वाला आदित्य पुत्र मदन कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम करता है। लॉकडाउन के दौरान उसने मोबाइल पर पबजी गेम खेलना शुरू किया था। इस दौरान उसकी बातचीत थाना तुंगानगर सुमोगा कर्नाटक की रहने वाली सुमैया से होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। वर्ष 2022 में आदित्य कंपनी के काम से गोवा गया था।
(Badalta Daur) वहां से वह पास ही स्थित सुमैया के घर भी गया। इसके बाद दोनों ने मिल कर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। इधर 4 नवंबर 2023 को सुमैया अपने घर से भागकर हवाई जहाज से आदित्य के घर बाजपुर पहुंच गई। यहां पर उसने आदित्य के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा और उसी के साथ रहने की जिद की।
(Badalta Daur) इस पर आदित्य के माता-पिता भी मान गए। आदित्य ने सुमैया से कोर्ट मैरिज कर ली। उधर, सुमैया के घर से लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने कर्नाटक पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। कर्नाटक पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए बाजपुर पहुंच गई। रविवार को कर्नाटक पुलिस ने बाजपुर पुलिस की मदद से आदित्य और सुमैया को कोतवाली बुलाया।
(Badalta Daur) यहां पर सुमैया और आदित्य ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से उन दोनों ने विवाह किया है। सुमैया ने कहा कि वह आदित्य के साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने दोनों के लिखित बयान लिए और माता-पिता के साथ वापस चली गई।
(Badalta Daur) थाना तुंगानगर सुमोगा कर्नाटक पुलिस के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि लड़की ने स्वयं को बालिग बताते हुए अपनी मर्जी से यहां आने, युवक से कोर्ट मैरिज करने की जानकारी दी है। अब वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : (Badalta Daur) हरियाणा से गायब हुई युवती उत्तराखंड में एक शिक्षिका के घर मिली, दो युवतियों के इश्क की कहानी सुनी तो पुलिस भी हैरत में पड़ गयी…
नवीन समाचार, चंपावत, 19 नवंबर 2023 (Badalta Daur)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में बदलते दौर का एक नया-अनोखा समाचार सामने आया है। लोहाघाट में आये इस मामले की पूरे क्षेत्र में बात की चर्चा है। यहां एक शिक्षिका के घर से हरियाणा से गायब हुई एक युवती पुलिस ने बरामद की।
(Badalta Daur) लेकिन मामले में तब पुलिस भी हैरत में पड़ गयी, जब शिक्षिका और युवती-एक दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे। इस पर हंगामा हो गया। अलबत्ता, मामला पुलिस में दर्ज होने के बारे में काफी समझाने के बाद युवती अपने परिजनों के साथ जाने को तैयार हो गई।
(Badalta Daur) लोहाघाट के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि लोहाघाट की शिक्षिका और हरियाणा के भिवानी निवासी युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इस दोस्ती में दोनों पर प्यार का कथित बुखार ऐसा चढ़ा कियुवती हरियाणा से लोहाघाट पहुंच गई।
(Badalta Daur) युवती के पिता ने जब हरियाणा पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस की जांच में युवती की लोकेशन चंपावत के लोहाघाट में मिली। इस पर हरियाणा पुलिस लोहाघाट पहुंची और उसे यहां की एक महिला शिक्षिका के घर पर पाकर और दो युवतियों के बीच प्यार की बात जानकर हैरत में पड़ गयी।
(Badalta Daur) बताया जा रहा है की युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे। लेकिन युवती शादी के बदले शिक्षिका के साथ रहना चाहती थी। इस कारण वह घर से भाग कर लोहाघाट पहुंच गई। बाद में पिता और पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद युवती हरियाणा चली गई। इससे शिक्षिका भी काफी दुःखी बतायी जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Badalta Daur : कॉलेज में कुछ ऐसे वस्त्र पहन कर आयी छात्रा कि छात्रों सहित डीन की कपड़ों को लेकर टिप्पणी से हुई आहत, शिकायत पर अभियोग दर्ज
नवीन समाचार, देहरादून, 30 अक्टूबर 2023 (Badalta Daur)। देहरादून में एक छात्रा ने एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप मढ़ा है। साथ ही छात्रा ने मौके पर मौजूद डीन और अन्य छात्रों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने कुछ ऐसे वस्त्र पहने थे, जिनको लेकर पहले एक छात्र ने और बाद में डीन व अन्य छात्रों ने टिप्पणी की जो छात्रा को पसंद नहीं आयी।
(Badalta Daur) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज के ही एक छात्र पर छेड़छाड़ और डीन व अन्य छात्रों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि जब छात्र द्वारा की गयी छेड़छाड़ की शिकायत उसने डीन से की तो डीन ने भी उसके साथ दुव्यर्वहार किया। छात्रा की शिकायत के आधार पर डीन और अन्य छात्रों के खिलाफ थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Badalta Daur) छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह इस निजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। बीते गुरुवार को वह अपनी कक्षा से बाहर आ रही थी, उसी दौरान वहां खड़े एक छात्र ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो वह उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। घटना के दौरान अन्य छात्र और डीन भी मौके पर खड़े थे। मौके पर मौजूद लोगों से जब छात्रा ने शिकायत की तो उन्होंने भी उसके पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की।
(Badalta Daur) छात्रा का आरोप है कि डीन की बातों से उसकी मनोस्थिति भी बिगड़ गई। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया और कॉलेज से निकालने की धमकी दी गई। वहीं, थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि छात्रा की तहरीर के आधार पर डीन, फैकल्टी और दो अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Badalta Daur : नशे में टल्ली ‘पापा की परियों’ ने कार दुर्घटना के बाद किया हंगामा, पुलिस कर्मियों से भी की अभद्रता, गाली-गलौज….
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अक्टूबर 2023 (Badalta Daur)। हल्द्वानी में बीती शाम नशे में धुत कार सवारों ने तेज-अनियंत्रित गति से दौड़ते हुये पहले एक बग्घी को टक्कर मार दी। इससे बग्घी बीच सड़क पर पलट गई। इस पर स्थानीय लोगों ने कार को रोक लिया तो नशे में टल्ली कार सवार दो युवतियों ने हंगामा कर दिया।
(Badalta Daur) न केवल स्थानीय लोगों, वरन पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता, गाली-गलौज कर दी इस पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया और कार सवारों को मेडिकल कराया, जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने चारों को चालान करने के बाद छोड़ दिया है।
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम रामपुर रोड पर रुद्रपुर की ओर तेज गति से जा रही एक कार ने गन्ना सेंटर के पास एक बग्घी को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बग्घी और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में रुद्रपुर निवासी दो युवतियों सहित 4 लोग सवार थे। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवारों को रोक दिया। रोकने पर कार में सवार दो युवतियों ने गालियां देनी शुरू कर दीं।
(Badalta Daur) लोगों ने इसकी सूचना यातायात नगर पुलिस चौकी को दी। इस पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार को सीज कर दिया है। साथ ही चारों का मेडिकल कराया, जिसमें चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। इसके बाद रुद्रपुर निवासी चारों का चालान कर व चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Badalta Daur : यह क्या कर रही युवा पीढ़ी ? माता-पिता ने मोबाइल वापस लिया तो हाथ की नस काटकर फंदे पर लटकी मिली 13 वर्ष की किशोरी…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 20 अक्टूबर 2023 (Badalta Daur)। नई पीढ़ी में सहनशक्ति लगातार कम हो रही है। इतनी कम कि वह एक झटके में किसी की क्या अपनी जान लेने से भी नहीं हिचकते। खासकर बच्चों-युवाओं का सबसे अधिक नुकसान करता नजर आ रहा है। ऐसा ही शहर की एक 13 वर्षीय किशोरी ने किया है। किशोरी को माता-पिता मोबाइल न चलाने को कहने पर इतना बुरा लगा कि उसने न केवल अपने हाथों की नस काट ली बल्कि फंदे पर लटक गयी।
(Badalta Daur) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 वर्षीय किशोरी अपने पिता के मोबाइल पर कुछ कर रही थी। माता-पिता को आरटीओ कार्यालय जाना था। उन्होंने बेटी से मोबाइल वापस मांगा और मोबाइल चलाने की जगह पढ़ने में ध्यान लगाने को कहा। इसके बाद वह मोबाइल लेकर आरटीओ कार्यालय चले गये।
(Badalta Daur) बाद में जब वह वापस घर पहुंचे तो बेटी फंदे से लटकी मिली। उसके एक हाथ की नस भी कटी थी। परिजन उसे बचाने की कोशिश में तत्काल फंदे से उतारकर चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Badalta Daur) मुखानी के थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि किशोरी के हाथ की नस काटने के भी निशान हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बदलता दौर (Badalta Daur): सगी बहनों को एक शादी में हो गया दो युवकों से प्रेम, परिजनों ने 2 सगे भाइयों से कर दी शादी तय तो परिजनों की शिकायत को थाने पहुंच गयीं….
नवीन समाचार, रुड़की, 19 अक्टूबर 2023। बदलते दौर (Badalta Daur) में कैसे-कैसे मामले सुनने को मिल सकते हैं। दो सगी बहनें एक शादी मिले अपने प्रेमियों से शादी करने की जिद पर अड़ गईं। उनके इस निर्णय से नाराज परिजनों ने दोनों का रिश्ता कहीं और दो सगे भाइयों से तय कर दिया तो उन्होंने न केवल साफ इन्कार कर दिया, बल्कि दोनों बहनों ने कोतवाली पहुंचकर परिजनों की पुलिस से शिकायत कर दी।
(Badalta Daur) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसरा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो सगी बहनों की करीब एक साल पूर्व गांव में एक शादी में दो युवकों से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों इन युवकों के प्यार में पड़ गईं। साथ ही दोनों बहनों ने इन युवकों से शादी करने की कसमें भी खा लीं। लेकिन दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया, और उनके घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी। इतना ही नहीं दोनों के मोबाइल भी ले लिए।
(Badalta Daur) साथ ही परिजनों ने दोनों का रिश्ता एक गांव निवासी दो सगे भाइयों से तय कर दिया। इसकी भनक दोनों को लगी तो उन्होंने विरोध किया। साथ ही दोनों ने बुधवार देर शाम सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर परिजनों की शिकायत की। बताया कि परिजन उनकी जबरन शादी करवाना चाहते हैं जबकि वह अपने-अपने प्रेमी से शादी करना चाहती हैं।
(Badalta Daur) वहीं उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों के प्रेमी युवक उनकी बिरादरी के नहीं है इसलिए वह बेटियों की शादी इन युवकों से नहीं करना चाहते हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि फिलहाल दोनों युवतियों को समझाकर घर भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को चेतावनी दी गई है कि दोनों पर जबरन शादी का दबाव बनाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पहाड़ में अजब मामला (Badalta Daur) : 22 साल की युवती को दिल दे बैठी 2 बच्चों की मां, शादी करने के लिये किया हंगामा…
नवीन समाचार, बागेश्वर, 25 सितंबर 2023 (Badalta Daur)। उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद बागेश्वर में एक बहुत ही हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक 22 साल की लड़की न केवल शादीशुदा वरन दो बच्चों की मां से शादी करने के लिए अड़ गयी है। शादीशुदा महिला सरकारी कर्मचारी है। महिला के पति भी सरकारी सेवा में हैं। युवती व महिला ने आपस में शादी करने के लिये हंगामा भी कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया।
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्कूटी में सवार होकर सरकारी नौकरी करने वाली दो बच्चों की मां कोतवाली पहुंची। उसने पिथौरागढ़ निवासी 22 वर्षीय लड़की के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। इस संबंध में उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र भी सौंपा।
(Badalta Daur) बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ की रहने वाली युवती महिला की रिश्तेदारी में आती है। दोनों करीब एक माह से साथ रह रहे हैं। युवती के माता-पिता उसे घर ले जाने आए, पर युवती ने इनकार कर दिया। युवती भी कहने लगी वह महिला से शादी करेगी। महिला भी इसके लिए तैयार थी, जबकि महिला के पहले से दो बच्चे हैं। युवती के माता-पिता और महिला के परिजनों ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।
(Badalta Daur) इस पर पुलिस कोतवाली में हंगामा हो गया। युवती के माता-पिता और शादीशुदा महिला के परिजन दोनों को समझाते रहे, लेकिन दोनों किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान कोतवाली के आगे भीड़ जमा हो गई। घंटों की मशक्कत के बाद आखिर पुलिस ने दोनों को वहां से घर जाने के लिए कहा।
(Badalta Daur) सीओ बागेश्वर, अंकित कंडारी ने कहा कि लड़की और महिला के मामले में किसी ने भी तक कोई शिकायती पत्र पुलिस को नहीं दिया है। बताया कि पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कर दोनों को समझाकर भेज दिया है। कहा कि शिकायती पत्र आने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Badalta Daur : 22 साल की युवा यूट्यूब संचालक गायिका-गीतकार युवती फंदे से लटकी मिली, वजह डरावनी…!
नवीन समाचार, देहरादून, 1 अप्रैल 2023 (Badalta Daur)। बदले दौर में कैसी-कैसी बातों पर युवा जान दे सकते हैं, यह समाचार इसका एक उदाहरण भर है। यदि यह सच है तो इससे सवाल यह भी उठता है कि समाज किस ओर जा रहा है, और भविष्य में युवाओं के लिए कैसे तुच्छ कारण मौत के लिए उकसाने वाले साबित हो सकते हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल नगर पालिका को हुआ करीब ढाई करोड़ रुपए का इंतजाम…
(Badalta Daur) उत्तराखंड की राजधानी में एक 22 साल की लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है। साथ ही प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि लड़की यूट्यूब चैनल चलाती थी और चैनल पर दर्शकों की संख्या घटने से परेशान थी। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृत्यु के सही कारणों की जांच करने में जुटी है। यह भी पढ़ें : आज हुई डरावनी बारिश में पलटी 27 यात्रियों से भरी बस, गनीमत रही कि….
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में यूट्यूब चैनल चलाने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 22 साल की लता अधिकारी बीकॉम कर चुकी थी। इधर वह यूट्यूब पर Phoenix Records के नाम से एक चैनल चलाती थी।
(Badalta Daur) वह एक अच्छी गायक व गीतकार भी थी। यूट्यूब पर उसके कई गीत हिट भी हुए थे। यह भी पढ़ें : नैनीताल : 406 उपभोक्ताओं पर पानी के संयोजन कटने की तलवार, 30 के संयोजन कट भी गए…देखें लता का गीत :
(Badalta Daur) इधर शनिवार एक अप्रैल की सुबह जब लता कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उन्होंने खिड़की खोलकर अंदर देखा। यह भी पढ़ें : नैनीताल के आज के चुनिन्दा ‘नवीन समाचार’ एक साथ…
(Badalta Daur) परिजनों ने जैसे ही खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि लता का शव लटकी हुई थी। परिजनों के शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी लता के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर कमरे में जाकर लता को नीचे उतारा। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर परिजनों और अन्य लोगों के पूछताछ की है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
(Badalta Daur) कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात को लता अपने यूट्यूब चैनल के लिए परेशान थी। क्योंकि उसका यूट्यूब चैनल नहीं चल रहा था। परिजनों ने उसे समझाया था कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे। इसके बाद लता अपने कमरे में सोने चली गई थी। अभी तो मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें Badalta Daur : आधुनिक विचारों के नाम पर कुछ भी ? महिला ने अपने पति को दी है अन्य महिलाओं से संबंधों की छूट, वजह चौंकाने वाली..
नवीन समाचार, 29 मार्च 2023 (Badalta Daur)। समाज में आधुनिक विचारों के नाम पर लोग क्या-क्या कर डालते हैं। शादी के बाद विवाहेत्तर संबंध न सिर्फ रिश्तों में खटास लाते हैं, बल्कि यह समाज और कानून की नजर में भी अपराध होते हैं। इससे इतर अमेरिका की एक मोनिका हल्डट नाम की एक महिला अपने पति से प्यार को आधुनिकता के नाम पर एक अलग ही स्तर पर ले गई है।
(Badalta Daur) उसका मानना है कि उसकी सबसे पहली जिम्मेदारी अपने पति को खुश करने की है। फिर चाहे उसकी जरूरतें कुछ भी हों, भले ही वह दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाना चाहता हो। इस समाचार को अंग्रेजी में पढ़ें : woman has given her husband permission to have relations with other women, the reason is shocking…
(Badalta Daur) मोनिका हल्डट कहती हैं, एक पत्नी के रूप में उनका प्राथमिक उद्देश्य अपने पति जॉन को खुश करना है। पति को खुश करने के लिए उनका मानना है कि अपने पति को अन्य महिलाओं के साथ फ्लर्ट करने और सोने की अनुमति देने से उनके रिश्ते को बहुत फायदा होता है। यह भी पढ़ें : जानें गैर सामाजिक (अवैध) प्रेम या शारीरिक सम्बन्ध से जुड़े ग्रह योग और कारणों को…
(Badalta Daur) जब वह घर के खाना पकाना या सफाई करने जैसे कार्यों में व्यस्त रहती है, तब उसका पति दूसरी महिलाओं के साथ इश्क फरमाता है और उसे इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। बल्कि उसे खुशी मिलती है कि इससे उसके पति को खुशी मिलती है। यह भी पढ़ें : जानिए अपनी हस्तरेखाओं से अपने जीवन के राज और अपने भविष्य की संभावनाएं…
(Badalta Daur) मोनिका एक पत्नी के रूप में घर की हर चीज का ध्यान रखती हैं, एक गृहिणी के रूप में काम करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पति के पास वह सब कुछ हो जिसकी उसे जरूरत है। जब वह खाना बनाती है, साफ-सफाई करती है और घर के कामों की देखभाल करती है, तब वह अपने पति को दूसरी महिलाओं के साथ समय बिताने के लिए पूरी छूट दे देती हैं। यह भी पढ़ें : नाम के पहले अक्षर से जाने अपने चाहने वालों का भविष्य
(Badalta Daur) मोनिका ने दावा किया कि उसने अपने पति के लिए दैनिक दिनचर्या तय की है, जिसे वह खुशी-खुशी स्वीकार करता है। मोनिका कहती है कि हो सकता है कि कुछ महिलाओं को उनका ऐसा करना पसंद न हो लेकिन उन्हें इससे काफी अच्छा लगता है। महिला ने कहा कि उसका पति सिर्फ खूबसूरत महिलाओं के साथ ही संबंध रखता है। जॉन को सुंदर महिलाएं आकर्षित करती हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बदलते दौर (Badalta Daur )की नई समस्या: बैंक खाते से हजारों रुपए रुपए, सच पता चला तो रह गए स्तब्ध, अपना बच्चा ही निकला रुपए निकालने वाला
नवीन समाचार, रूड़की, 8 फरवरी 2023 (Badalta Daur)। बदलते दौर में नई-नई, पहले कभी न सुनीं समस्याएं सुनी जा रही हैं। रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति ने पुलिस में अपने बैंक खाते से अन्जान व्यक्ति द्वारा हजारों रुपए निकालने की प्राथमिकी दर्ज कराई। यह भी पढ़ें : नैनीताल में प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: ग्रीन बेल्ट में किए गए तीन मंजिला भवन पर चल रहा हथौड़ा….
(Badalta Daur) लेकिन तब वे स्तब्ध रह गए जब पता चला कि किसी अन्जान व्यक्ति ने उनके साथ साइबर अपराध कर रुपए नहीं निकाले हैं, बल्कि उनके खुद के बेटे ने ऐसा किया है। और उसने भी ऐसे कार्य के लिए पिता की गाढ़ी कमाई का इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। बेटे ने एक ऑनलाइन गेम के लिए ऑनलाइन हथियार खरीदने के लिए यह धनराशि गंवाई थी। यह भी पढ़ें : जवान ने खुद को अपनी 5.56 बोर की इंसास राइफल से गोली मारी, खुद पर भी अभियोग दर्ज…
(Badalta Daur) कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से रुपये निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके 10 हजार रुपये निकले थे, जबकि अब फिर 14 हजार रुपये निकल गए हैं। पुलिस ने जब उनके खाते से रुपये निकलने की जांच की तो पता चला कि सारे रुपये इंटरनेट बैकिंग से एक ऑनलाइन गेम के लिए हथियार खरीदने के लिए खर्च किये गए हैं। यह भी पढ़ें : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और आईजी मो मामले की जांच कराने के आदेश
(Badalta Daur) पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि दंपति का बेटा ‘फ्री फायर’ नाम का एक ऑनलाइन गेम खेलता है और वह गेम में जीतने के लिए ऑनलाइन हथियार खरीदता है। इसके लिए वह अपने मम्मी-पापा के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पैसा निकालता है। यह भी पढ़ें : दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध बनाए, खुद दूसरी जगह शादी करने चला, उसने जहर पी लिया तो शव को छोड़ चलता बना….
(Badalta Daur) मामले में सिविल लाइन कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि दंपति साइबर ठगी की आशंका में आए थे, लेकिन उनके साथ साइबर ठगी नहीं हुई है, उनका बेटा ही ऑनलाइन गेम के लिए इंटरनेट बैकिंग के जरिये खाते से रुपये निकाल रहा था। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur): विद्यालय में बच्चे को थप्पड़ मारने पर बुला ली पुलिस, नहीं हो सकी जांच, जानें क्यों ?
नवीन समाचार, बागेश्वर, 5 दिसंबर 2022 (Badalta Daur)। एक दौर में विद्यालयों में शिक्षकों के साथ घर में माता-पिता बच्चों को ‘सुधारने-अनुशासित’ करने के नाम पर न जाने कितनी पिटाई करते थे और इन मामलों पर कोई चर्चा नहीं होती थी। लेकिन कुछ समय बाद विदेशों में बच्चों की पिटाई करने पर बच्चों की शिकायत पर माता-पिता या शिक्षकों को जेल भेजने के समाचार सुनाई पड़ते थे। अब ऐसे समाचार अपने यहां भी आम हो गए हैं। यह भी पढ़ें : कारोबारी युवती से उसके कारोबारी पार्टनर व उसके सगे भाई सहित तीन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म…
(Badalta Daur) ऐसा ही एक समाचार प्रदेश के दूरस्थ बागेश्वर जनपद से सामने आया है। यहां जनपद के कपकोट स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र को प्रधानाचार्य ने कान के नीचे थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साये पिता ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और छात्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
रात्रि होने के कारण बच्चे के कान की अभी जांच नहीं की जा सकती है। अलबत्ता उसके कान के पास थप्पड़ का निशान की पुष्टि हुई है। यह भी पढ़ें : जिलाधिकारी ने 13 विभागों को जारी किए 9 करोड़ 94 लाख रुपए से अधिक, जानें क्यों और किन्हें
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट के विद्यालय में 14 वर्षीय छात्र भाष्कर बघरी पुत्र प्रेम सिंह विद्यालय में अपनी कॉपी के पन्ने फाड़ रहा था। आरोप है कि प्रधानाचार्य को यह नागवार गुजरा तो उन्होंने छात्र को थप्पड़ मार दिया। इस पर वह स्कूल में छुट्टी के बाद घर पहुंचा तो पिता को इसकी सूचना देते हुए अपने कान में दर्द होने की शिकायत की।
(Badalta Daur) इस पर पिता ने 112 पर कॉल की तो पुलिस टीम उनके घर पहुंच गई। देर रात छात्र को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में उपचार के लिए लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात डा. भावना ने बताया कि छात्र के कान के नीचे थप्पड़ के निशान थे। लेकिन कान के भीतर गंदगी होने से वह पर्दा नहीं देख पाई। ईएनटी को दिखाने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें :
(Badalta Daur) यह भी विचारणीय है कि माता-पिता अपने बच्चों के कान की गंदगी तो साफ करा नहीं सकते और बच्चों के प्रति इतने चिंतित लगते हैं। इस विषय में पाठक भी कमेंट कर अपने विचार रख सकते हैं। चयनित विचारों को हम प्रकाशित करेंगे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : यहां दुल्हन बोली, मैं सेहरा बांध के आऊंगी….
नवीन समाचार, काशीपुर, 2 दिसंबर 2022 (Badalta Daur) । बदलते दौर में बेटियां बेटों की हर तरह से बराबरी करने की राह पर हैं। काशीपुर में रहने वाले दुष्यंत चौधरी और मुजफ्फरनगर की रहने वाली सिमरन चौधरी का विवाह समारोह इसका उदाहरण बन गया। इस विवाह में सिमरन ने पुरुष प्रधान परम्पराओं को पीछे छोड़ते हुए घोड़ी पर सवार होकर मंडप में पहुंचकर नया संदेश देने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : Big Breaking : अभी-अभी हल्द्वानी में स्कूली नाबालिग छात्रों के बीच मारपीट में चाकू चले, एक छात्र गंभीर देखें वीडियो:
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के काशीपुर में रहने वाले केपी सिंह के पुत्र दुष्यंत चौधरी का विवाह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली की जगत कॉलोनी में रहने वाले कृषक पिंटू चौधरी की इकलौती बेटी सिमरन चौधरी के साथ हुआ। दुष्यंत पेशे से पेट्रोलियम इंजीनियर हैं, जबकि बीटेक कर चुकी सिमरन वर्तमान में दुबई में एक कंपनी में नौकरी करती हैं। यह भी पढ़ें : 8 की छुट्टी की तिथि में हुआ बदलाव
(Badalta Daur) गत 27 नवंबर को हुए इस विवाह समारोह का वीडियो सामने आया है, जिसमें 25 वर्षीय सिमरन दूल्हे की तरह सज-धज कर पगड़ी पहनकर बग्गी में दूल्हे की तरह बैठकर मंडप की ओर आती व वहीं बैठे-बैठे नृत्य करती नजर आ रही है। इस तरह उसने दूल्हों की तरह घुड़चढ़ी की रस्म निभाई और बैंड बाजे के पर नृत्य भी किया। यह भी पढ़ें : 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने दोस्त पर लुटा दिए साढ़े छः लाख रुपए, अब….
(Badalta Daur) सिमरन के फूफा प्रदीप धामा ने बताया कि समाज में एक संदेश देने के मकसद से यह सब किया गया है। क्योंकि, समाज में शादी की सभी रस्में लड़के और लड़की दोनों ओर निभाई जाती हैं, जबकि घुड़चढ़ी की रस्म केवल वर पक्ष के द्वारा लड़के को घोड़ी पर बैठा कर निभाई जाती है। समाज में लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करती हैं। यह भी पढ़ें : बच्चों के साथ बड़े भी आए सकते में, बच्चे जिसे ‘पूसी’ कहकर खेल रहे थे, उसकी सच्चाई पता चली तो उड़े होश….
(Badalta Daur) इसीलिए इस परंपरा में भी लड़की को लड़के के बराबर तवज्जों देते हुए इस परंपरा का आयोजन किया गया। वहीं सिमरन ने बताया कि वह बचपन से लड़कों की तरह पली है। ऐसे में उसकी रिश्ते की बड़ी बहन ने उसे ऐसा करने का विचार दिया। उसने ऐसा किया और इसका पूरा आनंद लिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : सेल्फी के चक्कर में जान आफत में फंसी, नैनीताल में खाई में गिरा नाबालिग किशोर
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 नवंबर 2022 (Badalta Daur) । बदलते दौर में सेल्फी प्रेम का अतिरेक यादों को संजोने के साथ जानलेवा साबित हो रहा है। शुक्रवार को हरिद्वार में सेल्फी लेते हुए एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी, जबकि इसी शाम नैनीताल में भी सेल्फी के चक्कर में एक किशोर की जान जाते-जाते बची। यह भी पढ़ें : नैनीताल : सुबह-सुबह चोरी करता कैमरे में कैद हुआ चोर
(Badalta Daur) बताया गया है कि अपने बिहार स्थित घर में बिना बताए आया करीब 17 वर्षीय नाबालिग किशोर शुक्रवार शाम नगर के बारापत्थर स्थित लवर्स प्वॉइंट पर सेल्फी ले रहा था, तभी वह गहरी खाई में जा गिरा। उस समय वहां कोई नहीं था, जिसने उसे गिरता देखा। अलबत्ता गनीमत रही कि जब वह गहरी खाई में गिर कर चीखने लगा तो किसी ने उसकी चीख सुन ली। इस पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। छात्रा पर युवक डाल रहा धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव, जलाकर मार डालने की भी दे रहा धमकी
(Badalta Daur) उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन कर्मी भी मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे बचाव अभियान चलाकर उसे सड़क तक और फिर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉ. नेहल ने उसका उपचार किया। बताया कि दैवयोग से किशोर को अधिक चोट नहीं आयी।
अलबत्ता, उसे झाड़ियों में काफी बिच्छू लग गया था, जिसकी वजह से वह चीख रहा था। पुलिस को उसने बताया कि वह घर में बिना बताए बिहार से आया है। पुलिस ने बताया कि घायल लड़का नाबालिग है और मानसिक रूप से कमजोर दिख रहा है। उसके घर वालो को सूचित कर दिया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : 15 वर्षीय किशोर को जान देकर चुकानी पड़ी तेजी से आती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की कीमत
नवीन समाचार, हरिद्वार, 11 नवंबर 2022 (Badalta Daur) । शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोर सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : विधायक पर भारी पड़ने जा रहा है राज्य स्थापना दिवस पर दिया बयान, मिली चुनौती…
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर शाहपुर निवासी 15 वर्षीय अंकुश सैनी पुत्र अनिल सैनी अपने दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे क्रासिंग पर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से नैनीताल निवासी एक स्कूटी सवार की मौत, दूसरा गंभीर
(Badalta Daur) सूचना पर पहुंचे गंगनहर प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : बदलता दौर : हद है, लड़की ने लड़के द्वारा दिया लहंगा पसंद न आने पर कर दिया शादी से इंकार !
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 नवंबर 2022 (Badalta Daur) । हद है, यदि आरोप सही हैं तो सवाल उठ रहा है कि जमाना किस ओर जा रहा है ? अब तक लड़कों की ओर से दहेज कम मिलने जैसे कारणों से ऐन समय पर शादी से इंकार करने के मामले आते हैं, लेकिन इस मामले में आरोप है कि एक युवती ने सगाई होने के बाद अपने मंगेतर से इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया कि वादे के अनुसार दूल्हा पक्ष जो 10 हजार रुपए का लहंगा लेकर आया, वह उसे पसंद नहीं आया।
(Badalta Daur) मामला पुलिस तक पहुंच गया, और घंटों के विवाद के बाद किसी तरह दोनों पक्षों में समझौता हो पाया तो भी अब दोनों पक्ष यह शादी नहीं कराने चाहते। यह भी पढ़ें : महज इतने के लिए की गई पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या ! इससे ज्यादा के तो पुलिस टीम को मिल गए ईनाम !
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी एक युवती की सगाई गत जून माह में अल्मोड़ा जिले के युवक से हुई थी, और तय कार्यक्रम के अनुसार शादी गत पांच नवंबर को होनी थी। लेकिन इस बीच जबकि शादी के कार्ड भी बंट गए थे, लड़की ने कथित तौर पर इस बात पर शादी करने से इंकार कर दिया कि सगाई में तय होने के बाद लड़की की ओर से जो लहंगा उसे दिया गया वह उसे पसंद नहीं आया। यह भी पढ़ें : जनहित संगठन ने बताया-क्यों खूंखार होकर लोगो को नोंच रहे हैं आवारा कुत्ते….
(Badalta Daur) जबकि लड़के पक्ष का कहना था कि उन्होंने खास तौर पर लखनऊ से 10 हजार रुपए का लहंगा मंगवाया। लड़की को लहंगा पसंद नहीं आया तो लड़के के पिता लड़की को अपना एटीएम कार्ड भी दे आए कि वह अपनी पसंद का लहंगा खरीद ले। इसके बावजूद लड़की नहीं मानी। यह भी पढ़ें : नैनीताल : नेहा, कृति व शिवानी ने उत्तीर्ण की नेट-जेआरएफ परीक्षा
(Badalta Daur) इधर मंगलवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने अपना पक्ष रखने के साथ ही बताया कि 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये भी दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : फिर तोड़े गए किलबरी रोड पर वाहनों के शीशे
(Badalta Daur) लेकिन कुछ दिन बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात करने की बात कही, जबकि अब उनका लड़का उस लड़की से शादी नहीं करना चाहता है, क्योंकि लड़की ने पहले ही उन्हें काफी बेइज्जत कर दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि लंबे चले विवाद के बाद कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : होनहार बेटी को नैनीताल से बीएससी करा रहे थे मां-बाप, बेटी पबजी खेलते हुए मध्य प्रदेश में घर बसाये बैठी मिली….
नवीन समाचार, भोपाल, 23 अगस्त 2022 (Badalta Daur)। नैनीताल की एक पढ़ाई में अच्छी युवती को माता-पिता बड़े अरमानों से बीएससी करा रहे थे। लेकिन ऑनलाइन गेम के चक्कर में वह ऐसी फंसी कि पढ़ाई बीच में ही छोड़ घर से गायब हो गई। अब पता चला है कि उसे इस गेम के चक्कर में ही मध्य प्रदेश के एक लड़के से प्यार हो गया, और दूसरी मुलाकात में ही वह लड़के के साथ भाग गई, तथा उसने उससे शादी कर ली है।
(Badalta Daur) बताया गया है कि ऊधम सिंह नगर निवासी शीतल पढ़ने में होशियार थी। परिजन उसे डीएसबी परिसर नैनीताल से बीएससी करा रहे थे। वह नैनीताल में ही अपनी एक दोस्त के साथ किराए पर रह कर बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
(Badalta Daur) इधर बीती 16 जुलाई को शीतल नैनीताल से घर जाने की बात कहकर निकली थी। मगर कई दिन बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंची। नाते रिश्तेदारों और दोस्तों से पता करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस पर बीती चार अगस्त को परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
(Badalta Daur) उसकी तलाश में लगी नैनीताल पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाकर मध्य प्रदेश के रायसेन पहुंची तो वहां पता चला कि युवती ने वहां एक युवक से शादी कर ली है। मध्य प्रदेश पुलिस की मौजूदगी में काफी समझाने के बावजूद युवती अपने परिजनों के पास लौटने को तैयार नहीं हुई। इस पर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। अलबत्ता पुलिस ने छात्रा को 10 दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया है।
(Badalta Daur) लड़की की तलाश में मध्य प्रदेश के रायसेन के वार्ड 11 पहुंची नैनीताल पुलिस लड़की और उसके साथी युवक योगेश को रायसेन थाने लायी। यहां नैनीताल से पहुंचे पुलिस कर्मियों, रायसेन के थाना प्रभारी आशीष सप्रे आदि ने दोनों को समझाने की कोशिश की।
(Badalta Daur) इस पर नैनीताल पुलिस ने वहीं दोनों के बयान लिए। अपने बयानों में लड़की के कहा, वह बालिग है। वह स्वयं निर्णय ले सकती है। वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ आई है। दोनों ने शादी भी कर ली है। अब वह वापस नहीं लौटना चाहती, बल्कि अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।
(Badalta Daur) जबकि लड़के योगेश ने पूरी कहानी बयां करते हुए बताया, ढाई साल पहले जब देश में पब्जी गेम बैन नहीं था। वह रोज इस गेम को खेलता था। गेम में ही उसे उत्तराखंड के नैनीताल में रहने वाली शीतल से दोस्ती हुई। वह तब बीएससी की छात्रा थी। शीतल उसकी गेम पार्टनर बन गई।
(Badalta Daur) दोनों साथ में गेम के टास्क को पूरा करने लगे। दोनों को गेम के साथ एक-दूसरे की आदत सी हो गई थी। पता ही नहीं चला कि कि उनकी दोस्ती कब और कैसे प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने एक-दूसरे को अपने फोन नंबर दिए। पहले वॉट्सऐप पर चैटिंग से शुरुआत हुई।
(Badalta Daur) फिर धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगीं। लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे को नहीं देखा था। फिर एक दिन वीडियो कॉल करके दोनों ने एक-दूसरे को देखा। इस दिन के बाद से यह सिलसिला करीब दो साल तक चलता रहा। एक दिन दोनों ने आपस में मिलने का विचार किया।
(Badalta Daur) पहली मुलाकात में ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इसके बाद दूसरी बार दोनों बीते माह 21 जुलाई को मिले और इसी दिन दोनों प्रेम के बंधन में बंध गए। मध्य प्रदेश आए और आपस में शादी कर ली। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : कान में इयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए 22 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ले गई मौत..
नवीन समाचार, देहरादून, 18 अगस्त 2022 (Badalta Daur)। आज के दौर में युवा दूसरों की देखा-देखी कानों में एयरफोन डालकर दिन-रात गाने सुनते एवं इसी माध्यम से फोन आदि भी सुनते नजर आते हैं। इसी आदत ने राजधानी में एक 22 वर्षीय युवक की जान ले ली।
(Badalta Daur) इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अजबपुर में रेलवे ट्रैक पर हादसे की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो 22 वर्षीय मजहर निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर हाल निवासी-भगत सिंह कॉलोनी रायपुर रेल ट्रैक पर लहूलुहान पड़ा था। पूछताछ में पता चला कि वह अपने परिचित के साथ अजबपुर क्षेत्र आया था।
(Badalta Daur) इस हादसे के वक्त उसने कानों में इयर फोन लगाया हुआ था और वह गाने सुन रहा था। इसी कारण बाहरी दुनिया से अनजान रहने की स्थिति में वह रेलवे ट्रैक पर चलते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। वह शटरिंग का काम करता था। पुलिस ने उसके परिजनों को दून बुला लिया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : पब्जी खेलते हुए दो लड़कों से शुरू हुआ लड़की का प्यार-प्यार का खेल, दोनों साथ पहुंच गए हल्द्वानी और…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 14 मई 2022 (Badalta Daur) । फेसबुक, व्हाट्सएप के साथ ही अब प्रतिबंधित पब्जी जैसे ऑनलाइन गेम खेलते हुए भी युवाओ में कथित प्रेम संबंध बन रहे हैं। ऐसा एक मामला शनिवार को हल्द्वानी में सामने आया। यहां राजस्थान और यूपी के मुरादाबाद से दो युवक शहर में रहने वाली अपनी कथित प्रेमिका से मिलने पहुंच गए और उसे पाने के लिए आपस में भिड़ गए।
(Badalta Daur) उनका कहना था कि हल्द्वानी की लड़की पब्जी खेलने के साथ ही उन दोनों से भी कथित प्रेम का खेल खेल रही थी। लड़कों के साथ एक ही पब्जी खेलने के साथ-साथ प्यार का गेम भी खेल रही थी। दोनों द्वारा हंगामा करने पर लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई, और दोनों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में निरोधात्मक कार्रवाई की।
इनमें से राजस्थान निवासी लड़के का कहना था कि करीब दो साल से लड़की उसके साथ ऑनलाइन पब्जी गेम खेल रही है। दोनों मोबाइल पर आपस में बातें भी करते थे। जबकि इधर एक माह पहले इसी ऑनलाइन गेम के दौरान ही लड़की की दोस्ती मुरादाबाद निवासी अन्य युवक से भी हो गई। वह लड़का भी लड़की से प्यार होने का दावा करने लगा। इधर दोनों युवक एक साथ ही लड़की से मिलने हल्द्वानी पहुंच गए और उसके घर के सामने ही बैठ गए।
(Badalta Daur) बताया जा रहा है कि लड़की भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा हो गया। इसके बाद लड़की के परिजनो के द्वारा पुलिस को बुलाया गया। आधुनिक दौर के इस तरह के ऑनलाइन गेम सरीखे कथित प्रेम संबंधों से खेलने की यह कहानी आज के बच्चों के भविष्य के प्रति चिंताजनक तस्वीर पेश करने वाली है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : फेसबुक पर हुआ प्यार तो प्रेमिका से शादी की जिद पर 400 किलोमीटर दूर आ गया प्रेमी, लेकिन यहां हुई पिटाई…
नवीन समाचार, टनकपुर, 22 अप्रैल 2022(Badalta Daur)। सोशल मीडिया ने दूरियां घटाई हैं पर सामाजिक तौर पर दिलों की दूरियां कम करने में अभी समय लगेगा। कुछ इसी कारण कानपुर यूपी का एक युवक फेसबुक पर टनकपुर की लड़की पर ऐसा मोहित
(Badalta Daur) हुआ कि शादी की जिद करता हुआ लड़की के घर तक पहुंच गया। यहां लड़की के परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की। कहा कि इतनी दूर व दूसरे परिवेश में बेटी की शादी नहीं कर सकते। लेकिन वह नहीं माना तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के एक युवक की फेसबुक पर टनकपुर नगर की एक युवती से दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों वीडियो कॉल से भी एक-दूसरे से बातें करने लगे। इसके बाद युवक कानपुर से करीब 400 किलोमीटर का फासला लांघ कर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने टनकपुर आ पहुंचा। पता चलने पर लड़की की मां ने युवक को बातचीत के लिए घर बुलाया तो वह लड़की से शादी करने की जिद करने लगा।
(Badalta Daur) लड़की के परिजनों के काफी समझाने के बाद भी युवक मानने को तैयार नहीं हुआ जिससे लड़की के परिजनों को गुस्सा आ गया, और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे थाने ले गए।
पुलिस ने युवक को समझाने के बाद उसके पिता को संपर्क कर टनकपुर बुलाया। थाना प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर न मिलने पर युवक को चालान कर उसके पिता को घर भेज दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बदलता दौर (Badalta Daur) : यह भी पढ़ें : हद है, सगाई के बाद लड़के ने लड़की के घर जाकर किया दुष्कर्म
नवीन समाचार, देहरादून, 19 अप्रैल 2022 (Badalta Daur) । समाज और कितना बदलेगा ? अधिक समय नहीं हुआ जब दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद ही एक-दूसरे को देख व छू पाते थे। बदले दौर में ‘लिव इन’ का दौर भी आया जब लड़का-लड़की बिन शादी के ही बरसों शादीशुदा जोड़ों की तरह रहने लगे हैं। लेकिन यह मामला कुछ अलग है।
(Badalta Daur) सगाई के बाद होने वाला दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के घर पहुंचा और उसे अकेली पाकर उससे जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। लड़की ने इसका विरोध किया तो लड़के ने उसके साथ मारपीट कर दी। अब शादी की तय तिथि से 15 दिन पहले लड़की के पिता ने आरोपित भावी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
(Badalta Daur) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उनकी बेटी की गत 23 जनवरी को मुकुल पाल निवासी धर्मपुर के साथ सगाई हुई थी और दो मई को शादी होनी थी। सगाई के बाद दोनों मिलने जुलने लगे थे। आरोप है कि गत 10 अप्रैल को मुकुल उनकी अनुपस्थित में उनके घर पहुंचा। इस दौरान मुकुल ने लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की।
(Badalta Daur) लड़की ने विरोध किया तो आरोपित ने उससे मारपीट की। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है। यह भी आरोप लगाया गया है कि लड़के पक्ष के लोग दहेज की मांग भी करने लगे हैं। तहरीर पर पुलिस ने आरोपित लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : बदलते दौर की समस्याएं : पहाड़ के गांव की नाबालिग किशोरी फेसबुक फ्रेंड के बुलाने पर हरियाणा पहुंच गई और वहां हो गया उससे बलात्कार…
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 18 अप्रैल 2022 (Badalta Daur) । अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग ब्लाक के एक गांव की निवासी नाबालिग के साथ हरियाणा के हिसार में उसके फेसबुक फ्रेंड द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। हैरतअंगेज बात यह रही कि पीड़िता खुद ही अपने गांव से भागकर अपने फेसबुक फ्रेंड के पास हरियाणा पहुंच गई, और वहां उसके साथ बलात्कार कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(Badalta Daur) प्राप्त जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाक के एक गांव की निवासी नाबालिग कुछ दिनों पूर्व लापता हो गई थी। इस पर उसके परिजनों ने राजस्व क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, तो पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी। जांच में किशोरी के हरियाणा में होने की लोकशन मिली। इसके बाद पुलिस हरियाणा के हिसार पहुंची और 23 वर्षीय सोनू पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया, और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
(Badalta Daur) पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज किए तो उसने सोनू द्वारा उसे बहला फुसलाकर बुलाने और बलात्कार करने की बात कही, इस पर आरोपित पर पॉक्सो अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
(Badalta Daur) पुलिस ने मामले के खुलासे के बाद परिवार व बच्चों को सतर्क रहने को कहा है। कहा कि जब किशोर-किशोरी का व्यवहार अचानक बदल जाए या फोन पर अपेक्षाकृत अधिक समय बिताने लगें तो अभिभावक अपने बच्चों पर नजर बनाएं, उनसे मित्रवत व्यवहार कर बात करें।
(Badalta Daur) उन्हें विश्वास में लें, जिससे वह घर से कोई बात छिपाए नहीं। अगर कोई गलती भी हुई हो तो बात करें, इससे ब्लैकमेलिंग का खतरा टल जाता है। यदि कोई कानूनी सहायता की जरूरत महसूस हो तो बेहिचक पुलिस से साझा करें। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : पिता ने इंस्टाग्राम पर रील न बनाने दी तो 13 वर्ष की बच्ची घर की दहलीज संग दो राज्यों की सीमाएं लांघकर पहुंची उत्तराखंड
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 29 मार्च 2022(Badalta Daur) । इंस्टाग्राम पर रील बनाने पर परिजनों ने डांटा के डांटने से नाराज होकर एक 13 वर्षीय बालिका घर की दहलीज के साथ ही दो राज्यों की सीमाएं लांघकर ऋषिकेश पहुंच गई। पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
(Badalta Daur) ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि उप निरीक्षक अरुण त्यागी को रात्रि गश्त के दौरान चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड के पासएक बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती हुई नजर आई।
(Badalta Daur) पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ट्विंकल (13 वर्ष) पुत्री कृष्ण पाल निवासी धर्मपुरा कालोनी थाना फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा बताया। उसने बताया कि परिजनों से नाराज होकर वह घर से भागकर बस में बैठकर ऋषिकेश पहुंची है।
(Badalta Daur) मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बालिका को कोतवाली ऋषिकेश ले आई और थाना फर्कपुर यमुनानगर हरियाणा पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि थाना फर्कपुर यमुनानगर में बालिका की गुमशुदगी दर्ज है। पता चला कि बालिका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था, जिस पर उसके पिता ने उसे डांट दिया था।
(Badalta Daur) पिता की डांट से नाराज होकर वह घर से बिना बताए चली गई। पुलिस ने बालिका के परिजनों से संपर्क कर उन्हें ऋषिकेश बुलाया और मंगलवार को हरियाणा पुलिस व बालिका के परिजनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद सुपुर्द कर दिया। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें (Badalta Daur) : बोर्ड परीक्षा के पहले दिन मोबाइल ने ले ली एक छात्रा की जान, आज देनी थी पहली परीक्षा
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 मार्च 2022(Badalta Daur) । कहा जाता है विज्ञान व उसके उपकरणों को ‘गुड सर्वेंट’ लेकिन ‘बैड मास्टर’ कहा जाता है। लेकिन आज कल के बच्चों की जैसे विज्ञान के ही एक अनुप्रयोग मोबाइल फोन को अपनी जिंदगी से भी बड़ा बना दिया है।
(Badalta Daur) सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की पहली परीक्षा थी, लेकिन मोबाइल फोन के प्रेम ने एक ऐसी बच्ची की जान ले ली, जिसे आज बोर्ड की पहली परीक्षा देनी थी। हुआ यह कि शहर के लामाचौड़ निवासी अहमद सैफी ने रविवार की शाम अपनी 16 वर्षीय बेटी को लगातार मोबाइल पर चिपके रहने को देखते हुए आज से हाईस्कूल की परीक्षा होने का हवाला देते हुए कुछ दिन मोबाइल फोन से दूर रहने की बात कह डपट दिया।
(Badalta Daur) इस पर बेटी इतनी आहत हुई कि आज सुबह उसने परीक्षा देने जाने से पहले ही जहर गटक लिया। इसके बाद जब जहर असर करने लगा तो बेटी घबराई और पिता के पास आकर खुद के जहर पीने की जानकारी देते हुए खुद को बचाने की गुहार लगाई।
पिता बेसुध बेटी को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परीक्षा की सुबह ही बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बदलते दौर का अनूठा मामला: बिना शादी के चार बच्चे पैदा होने के बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व घर से निकालने का आरोप
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 मार्च 2022। कथित प्रेम के नाम पर बिना विवाह के सामाजिक मर्यादाएं तोड़ना अब महिला-पुरुष किसी के लिए अस्पृश्य नहीं रहा। अलबत्ता, बाद में मनचाही न होने पर दूसरे पर आरोप लगाना भी नई बात नहीं। ताजा मामला अपने आप में अनूठा है। यहां बिना शादी के चार बच्चे पैदा होने के बाद महिला ने अपने पुरुष साथी पर महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित करने और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में देवलचौड़ निवासी एक महिला ने कहा है कि उसने करीब 14 साल पूर्व अपने पति को छोड़ दिया था। इस बीच देवेंद्र मौर्य पुत्र अनोखे लाल निवासी देवलचौड़ उसके संपर्क में आया और यह कहकर अपने साथ रख लिया कि वह उसके साथ विवाह करेगा। इस बीच आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। देवेंद्र से उसके चार बच्चे भी हैं।
महिला का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व आरोपित ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि वह दूसरा विवाह कर रहा है। आरोप यह भी है कि इस मामले में टीपीनगर चौकी पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला ने एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र ने ऑनलाइन गेम में गंवाए मामा के डेढ़ लाख से अधिक रुपए
नवीन समाचार, बाजपुर, 1 जनवरी 2022। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने अपने मामा की डेढ़ लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए। आरोप है कि उसके साथ के ही कुछ बच्चों ने उसे ऑनलाइन गेम खेलने के लिए प्रेरित किया और उससे खुद यह रकम हड़प ली। पुलिस मामले की जांच कर पता लगा रही है कि इसमें कितने बच्चे शामिल हैं साथ ही कितनी रकम का खेल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसके घर में रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग भांजा सहकारी चीनी मिल स्थित विद्यालय में कक्षा दस का छात्र है।
करीब दो माह से उसके साथ में पढने वाले छात्रों के साथ ही कुछ लड़कों ने भांजे को फ्री-फ्री गेम्स की आइडी दी और आनलाइन गेम्स खेलते हुए थोड़े-थोड़े करके ब्लैकमेल कर व डरा-धमका कर दो माह में एक लाख 60 हजार रुपये की रकम हड़प ली। आरोप है कि बीती 28 दिसंबर को भी आरोपितों ने छात्र को सुनसान रास्ते में रोककर मारपीट भी की। पूछने पर बच्चे ने ही इस बात का खुलासा किया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एक बेटी के पिता से हुआ युवती को प्यार, ना मिल पाए तो दोनों ने कर लिया विषपान
नवीन समाचार, रामनगर, 11 अगस्त 2021। रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहित एवं एक बच्ची के पिता व उसके साथ काम करने वाली युवती के द्वारा साथ मिलकर विषपान करने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है और दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग में असफल होने से जुड़ा बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरूमदारा निवासी राजकुमार नाम का युवक गांव में ही एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। वहां काम करने वाली एक लड़की के साथ उसका साथ आना-जाना था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी था।
इधर मंगलवार शाम को दोनों ने साथ में विषाक्त पदार्थ गटक लिया। हालत बिगडने पर दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एक बच्चे ने दूसरे को खेल-खेल में एयरगन से मारी गोली, दिमाग में फंस गई गोली, कुछ बड़े सवाल
नवीन समाचार, हरदोई, 6 अगस्त 2021। बच्चों को खेल के लिए भी बंदूक जैसे खिलौने दिलाना भी कितना घातक हो सकता है, यह इस समाचार में है। विनायक नाम के 12 साल के बच्चे की ठिठोली से कभी पूरा घर गूंजता था। उसके कदमों से हर तरफ रौनक रहती थी। साइंस में उसके हुनर की तारीफ आस-पास के लोग ही नहीं दूर के लोग भी करते थे। लेकिन आज विनायक द्विवेदी अपना पूरा शरीर हिला भी नहीं सकता। बिस्तर से वो कब उठेगा कोई नहीं जानता।
दरअसल विनायक को उसके सामने रहनेवाले एक लड़के ने एयर गन से गोली मार दी। बुलेट उसके सिर की हड्डी तोड़ते हुए सीधे दिमाग में जा घुसी है। जिससे उसके बाएं तरफ का जिस्म काम करना बंद कर दिया है। ये वारदात 21 जुलाई की है। इसके बाद हरदोई के रहनेवाले विनायक का इलाज लखनऊ में किया गया। जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन उसे लकवा मार गया।
विनायक हरदोई जिले के मशहूर जयपुरिया स्कूल का छात्र है। वो आठवीं में पढ़नेवाला एक होनहार छात्र रहा है। साइंस मॉडल के कॉम्पटीशन में उसने नोएडा जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उसके बनाए रोबोट ने सभी का दिल जीत लिया था।
लेकिन आज वो लाचार है। ये जुर्म अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। जिस बच्चे ने एयरगन से उस पर गोली चलाई उसके माता-पिता उसके साथ क्यों नहीं थे। इतने छोटे बच्चे को एयरगन देने का तुक क्या था। क्या उसके माता-पिता की ये आपराधिक लापरवाही नहीं है। अपराधी गोली मारने वाला बच्चा है या उसके माता-पिता। क्या सजा उसके माता-पिता को नहीं मिलनी चाहिए ? आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ्फ यह ‘बीएफ-जीएफ’ का चक्कर, दूसरी के चक्कर में जीएफ को बीएफ ने रॉड से धुना, बमुश्किल बची जान
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2021। ‘बीएफ-जीएफ’ यानी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ के युवावस्था की उम्र में आज के युवा बिना आत्मिक प्रेम संबंधों के भी एक-दूसरे के साथ बेहिचक कहीं भी जाने और एक समय में भी एक से अधिक बीएफ-जीएफ साथ रखने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, और इसका परिणाम कई बार भयावह भी हो सकता है।
इधर नगर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो इस चक्कर में पड़ी या पड़ने वाली लड़कियों के लिए आंख खोलने वाला हो सकता है। रुड़की से साथ घूमने आये एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र छात्रा को पहले जनपद के चांफी और बाद में नगर के एक होटल में बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को सूचना दिए जाने से छात्रा की जान बची। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक फरार हो गया। पुलिस ने होटल संचालक की मदद से छात्रा को उसके घर भिजवाया।
पीड़ित छात्रा का कहना था कि वह के खुद को 14 वर्ष से एक लड़के की मित्र मानने वाली लड़की रुड़की से एक लड़के के साथ यहां भीमताल, अल्मोड़ा, नैनीताल घूमने आ गई। यहां लड़का अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को भी साथ ले आया।
लड़की ने इसका विरोध किया तो उसने लड़की की लोहे की रॉड सहित लात-घूंसों से भी जमकर पिटाई कर दी। गनीमत रही कि होटल कर्मियों ने उसकी चीख सुन ली और पुलिस को सूचना दे दी। इससे युवक तो फरार हो गया और उसे पुलिस की मदद से उपचार कराना पड़ा और फिर किसी तरह अपने घर लौट पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रविवार को रुड़की निवासी व ऋषिकेश में डेंटिस्ट की अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाली 22-24 साल की लड़की 14 वर्ष पूर्व हल्द्वानी के एक स्कूल में साथ पढ़ने से जान पहचान वाले रुद्रपुर निवासी राहुल साह नाम के युवक के साथ यहां घूमने के लिए पहुंची थी। इस दौरान युवक ने भीमताल में एक स्थानीय लड़की को भी साथ ले लिया।
इस बात पर पहले चांफी में उनका विवाद हुआ और युवक ने उसकी पिटाई की। इसके बाद भी वह लड़के के साथ अल्मोड़ा गई और यहां नैनीताल आकर राजकीय पॉलीटेक्निक से आगे किलबरी रोड पर स्थित एक होटल में ठहरी। यहां भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो युवक ने फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
उसकी चीख सुनकर होटल संचालक महिला सोनिया बिष्ट ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक गिरीश टम्टा के पहुंचने तक युवक अपनी कार से फरार हो चुका था। टम्टा युवती को साथ लेकर आए और उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा। यहां उसका उपचार किया गया।
श्री टम्टा के अनुसार लड़की को आंखों के नीचे और हाथ-पैर में काफी चोट थी। उसे रॉड से मारा गया था। लेकिन अपनी पढ़ाई को देखते हुए उसने लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। वह अपने परिजनों को सूचना देने से भी डर रही थी। इस पर उसकी बहन को सूचना दी गई।
बहन ने बिना परिजनों को सूचना दिए उसे लेने के लिए आने में असमर्थता जताई। इस पर उसे किसी तरह वाहन बुक कर वापस भेजा गया। युवती के अनुसार दोनों की शादी की बात भी चली थी, लेकिन उसके घरवाले इस लड़के से उसकी शादी करने को राजी नहीं थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लगातार मोबाइल पर चिपकने को लेकर मां ने डपटा तो ‘एकतरफ़ा प्रेमी’ के घर पहुंची नाबालिग, और…
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 मई 2021। हर समय फोन पर चिपके रहने पर परिजनों ने नाबालिग बेटी को डटप क्या दिया कि वह तो घर से भाग कर प्रेमी के पास चली गई। लेकिन गले पड़ रही नाबालिग के लिए उसके कथित प्रेमी ने दरवाजा ही नहीं खोला। ऐसे में हताश होकर वह पास के खेत में छुप गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी स्थानीय विद्यालय में हाई स्कूल की छात्रा है। बीती रात आठ बजे मां ने जब हर समय फोन से ही चिपके रहने से मना किया तो वह नाराज हो गई। घरवालों से बिना बताए अपने कथित प्रेमी से मिलने कटघरिया पहुंच गई। जब काफी देर तक घर में बेटी नहीं दिखाई दी तो माता पिता ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया।
आस-पास और मोहल्ले में ढूढने के बाद भी किशोरी नहीं मिली तो परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने रात 8.30 बजे उन्होंने पुलिस में शिकायत की। माता-पिता से आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने खोज का कार्य शुरू कर दिया।
उधर, किशोरी कठघरिया निवासी युवक के घर पहुंची तो लड़के ने जबर्दस्ती गले पड़ रही नाबालिग से बचने के लिए कोरोना का हवाला देकर कई बार उसके प्रयास करने के बावजूद दरवाजा ही नहीं खोला। इस पर वह परेशान होकर लड़के के घर के पास एक खेत में छुप कर बैठ गई। पुलिस ने बताया कि लड़की किशोरी कटघरिया क्षेत्र में एक खेत के पास छिपकर बैठी हुई मिली।
जिसे थाने लाकर काउंसलिंग के बाद उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। मुखानी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद आधे घंटे के अंदर किशोरी को ढूंढ लिया गया। किशोरी ने बयान दिया है कि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। उधर लड़की का कहना था कि वह लड़के से प्यार करती है। लेकिन वह न जाने क्यों उससे दूर जा रहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ा खूबसूरत प्रोफाइल फोटो से फेसबुक पर आई फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना, अश्लील वीडियो बनाने के बाद अब हो रही रुपयों की डिमांड
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 18 अप्रैल 2021। सामान्यतया लड़के फेसबुक पर लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट आते ही बिना जान-पहचान व प्रोफाइल देखे खूबसूरत प्रोफाइल फोटो वाली लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं। ऐसा करना शहर के रामपुर रोड निवासी एक लड़के को भारी पड़ा है। अपरिचित लड़की के साथ चैटिंग करना एक लड़के को भारी पड़ गया है।
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही कथित लड़की ने लड़के को मीठी-मीठी बातों में उलझाया ओर इसके बाद लड़का कथित लड़़की जो कहती गई, लड़का वैसा-वैसा करता रहा। यहां तक कि उसने लड़के केा भरोसे में लेकर उससे ऑनलाइन अश्लील हरकतें भी शुरू कर दीं और अपना चेहरा कैमरे में लाए बिना लड़के की अश्लील हरकतों की वीडियो बना ली। इसके बाद लड़के को उसकी अश्लील वीडियो भेजकर धमकी दी कि रुपए नहीं भेजे तो वायरल कर देगी। यहां तक कि वह खुद को सीबीआई की अधिकारी बताकर फोन पर धमका रही है।
बुरी तरह से फंस चुके लड़के ने अब पुलिस से कथित लड़की के चंगुल से बचाने की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पहले वह पुलिस कर्मियों द्वारा बात करने पर भी खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रही थी, और बाद में उसने फोन उठाना बंद कर दिया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ‘फटी जींस’ के बाद इस घटना पर भी चर्चा जरूरी है….??
नवीन समाचार, नैनीताल, 06 अप्रैल 2021। ‘नवीन समाचार’ में हम सामान्यतया उत्तराखंड से बाहर के समाचार नहीं लेते। लेकिन आज समाचार यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात से है। हम इस समाचार को पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के ‘फटी जीन्स’ से संबंधित बयान और उस पर पूरे देश में हुई आलोचना से जोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि इस पर भी कुछ चर्चा हो और विचार किया जाए कि समाज किस ओर जा रहा है। सही या गलत स्वयं विचार करें…:संपादक
एसोसिएटेड प्रेस की ताजा रिपोर्ट एवं यूट्यूब पर दो दिन पूर्व आए एक वीडियो के अनुसार दुबई में एक बालकनी में नग्न पोज देते हुए महिलाओं को देखा जा रहा है। यूएई के ‘अपमार्केट मरीना नेबरहुड’ शहर के बताए जा रहे इस वीडियो में एक दर्जन से अधिक महिलाएं पूरी तरह से नग्न होकर एक खुली बालकनी में खड़ी हैं, और खुली हवा में सार्वजनिक तौर पर हाथ हिला रही हैं।
बताया गया है कि इस वीडियो के संज्ञान में आने पर दुबई पुलिस ने सार्वजनिक दुर्व्यवहार के आरोप में ‘पब्लिक डिसेन्सी कानून’ महिलाओं के पूरे समूह को गिरफ्तार कर लिया है, और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि इस कानून के तहत संयुक्त अरब अमीरात में नग्नता और अन्य भद्दा व्यवहार करने के लिए छह महीने तक की जेल और 5,000 दिरहम यानी करीब एक लाख भारतीय रुपए का जुर्माना लगाया है। दुबई पुलिस के हवाले से समाचार में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों के इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार, एमिरती समाज के मूल्यों और नैतिकता को नहीं दर्शाते हैं। वहां अश्लील सामग्री शेयर करना दंडनीय है और देश के इस्लामी कानून या शरिया के तहत भारी जुर्माने का प्राविधान है।
देखें वीडियो :
उल्लेखनीय है कि भारत सहित अन्य देशों में भी इस तरह के समाचार यदाकदा सुनाई देते हैं। 21 अक्टूबर 2020 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक युवती द्वारा नशे में धुत होकर शरेआम पूरे कपड़े उतारकर बाजार में हंगामा करने की घटना भी हुई थी। ऐसी घटनाओं को लोग अपने-अपने नजरिये से देखते हैं। बहरहाल इन पर सोचे जाने की जरूर आवश्यकता है।आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नए दौर में ऐसी नई समस्या, न देखी-न सुनी, विधायक शिकायत लेकर पहुंचे एसएसपी के पास
नवीन समाचार, नैनीताल, 05 अप्रैल 2021। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भीमताल विधानसभा के विधायक राम सिंह कैड़ा एक अजब समस्या लेकर जनपद की एसएसपी के पास पहुंचे हैं। विधायक कैड़ा अपने क्षेत्र की एक हैरान करने वाली समस्या से परेशान हैं।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने जनपद की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही हल्द्वानी या उसके आस-पास से लड़के उनकी विधानसभा के अमृतपुर, अमिया सहित गौला नदी के किनारे पहुंचकर नदी में नंगा नहाते हैं।
साथ में दारु, मुर्गे की पार्टी करते हैं, जिससे वहां का माहौल खराब हो रहा है। लिहाजा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि उन इलाकों की ग्रामीण महिलाएं और बच्चे इस तरह की हरकतों से बेहद परेशान हैं।
विधायक कैड़ा ने कहा कि वहां दारू-मुर्गा पार्टी करने वाले बाहर से आने वाले लोग अपना अंडर वियर उतारकर नंगा नहाते हैं, जिस वजह से उस इलाके का माहौल पूरी तरह खराब हो रहा है। ये लोग कार में तेज म्यूजिक बजाकर सड़क पर ही डांस भी करते हैं।
वहीं, विधायक ने एसएसपी को ज्ञापन देकर अमृतपुर व अमिया सहित अन्य नदी वाले इलाकों में चौकी खोलकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि इस तरह की अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ उन्होंने एसओ भीमताल को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उफ, आज की भौतिकता : दो माह पुरानी नवविवाहिता प्रेमी के साथ जाने तो पति शादी का खर्च लेकर ही छोड़ने को तैयार
नवीन समाचार, चंपावत, 07 फरवरी 2021। मां बाप पर जबरन शादी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार शाम प्रेमी संग भाग रही एक नवविवाहिता व उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया। युवती की मात्र दो माह पूर्व ही शादी हुई थी। पुलिस ने युवती के पति को मौके पर बुलाया, और युवती को एसडीएम के समक्ष भी पेश किया।
लेकिन युवती पति की जगह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। दूसरी ओर आज की भौतिकवादी दुनिया का दूसरा हिस्सा भी दिखाई दिया। बताया गया है कि पति पत्नी की जिद को भी मानने यानी उसे छोड़ने को तैयार है, अलबत्ता वह प्रेमी से शादी में आए खर्च की मांग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पंचेश्वर सल्ला क्षेत्र की इस युवती का विवाह बीती दो दिसंबर 2020 को चम्पावत के चौड़ा राजपुरा निवासी युवक से हुई। शादी से पूर्व से युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवती की शादी हुई तो प्रेमी युवक ट्रेनिंग के लिए गोवा गया हुआ था। इधर शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती अपने प्रेमी के साथ भाग रही है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोतवाली बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर युवती को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया, और युवक व युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। पूछताछ में युवती ने कहा कि मां बाप ने उसकी इच्छा के विरूद्ध उसकी शादी कराई।
अब वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी के साथ रहना चाहती है। लोकलाज के डर से ग्रामीण दोनों को रविवार दोपहर तक समझाते रहे लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। मामले को न सुलझता देख पुलिस ने धारा 164 के तहत एसडीएम के समक्ष युवती के बयान करवाए। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : ऐसी नई गाड़ियों से तौबा ! नई कार सड़क पर हो गई जाम तो लग गया जाम, फिर दिखा नैनीताल वासियों की ‘संघे शक्तिः’ का जलवा..
नवीन समाचार, नैनीताल, 02 फरवरी 2021। किसी की गाड़ी यदि किसी कारण वाहनों से पटी बीच सड़क पर खराब हो जाए तो क्या हो। बुधवार को ऐसा ही नजारा नगर में पेश आया, और इसके बाद ‘संघे शक्तिः’ का अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत हुआ। लोगों ने कार को उठाकर सड़क से किनारे कर दिया।
बीते दौर में कारें खराब हो जाएं तो न्यूट्रल में डालकर धक्का देकर किनारे की जा सकती थीं। लेकिन अब आधुनिक दौर की सॉफ्टवेयर आधारित गाड़ियां बंद हो जाएं तो उनका कोई इलाज नहीं। बुधवार को मुरादाबाद निवासी पर्यटक अनिल गुप्ता की नई, महंगी फोर्ड इंडेवर गाड़ी संख्या यूपी21बीएक्स-8888 किसी कारण खराब होकर अंडा मार्केट के पास बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इससे नगर की संकरी, वाहनों से भरी कालाढुंगी रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
टीएसआई उमाकांत मिश्रा भी कोतवाली और यातायात पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन कई प्रयासों, धक्का देने के बावजूद कार अपनी जगह से टस से मस नहीं हुई। इस पर स्थानीय लोगों ने ‘संघे शक्ति‘’ का परिचय देते हुए कार को किनारे करवाया। इसके बाद स्थानीय स्तर पर इस कार को ठीक करने के लिए कोई मैकेनिक न मिलने पर हल्द्वानी स्थित कार की एजेंसी से मैकेनिक बुलवाया गया।
समाचार लिखे जाने तक कार मौके पर ही सड़क किनारे खड़ी है। कार मालिक पर पुलिस कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है, और परिवार सहित जो छीछालेदर हुई, वह अलग है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : दिखाया होंसला-पेश की मिसाल: बेटों की तरह बहुओं ने दिया सास को कंधा, नहीं थी कोई मजबूरी
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 04 जनवरी 2020। बदलते दौर में महिलाएं मजबूत हो रही हैं। वह हर कार्य में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाने को तैयार भी नजर आ रही हैं। शहर से लगते गौलापार क्षेत्र में एक दुःखद स्थिति के बीच बदलते दौर में महिलाओं की मजबूती की सुखद तस्वीर सामने आई। यहां तारानवाड़ गांव बुजुर्ग बसंती देवी की मौत हुई तो उन्हें पुरुषों के साथ ही घर की महिलाओं ने आगे से कंधा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार में 84 वर्षीय बसंती देवी का रविवार को निधन हो गया। उनके पति प्रेम सिंह रौतेला का पूर्व में ही निधन हो चुका है। वर्तमान में वह अपने पोते योगेश, नवीन तथा भतीजे जगमोहन रौतेला के साथ गांव में रहती हैं। उनके निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में आगे से उनके भतीजे की पत्नी रीता और योगेश की पत्नी मोनिका ने आगे से कंधा दिया, जबकि रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में जगमोहन, योगेश व नवीन ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इसकी गांव के साथ ही पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि उन्होंने रुढ़ियों को त्यागने के साथ ही ऐसे दुःख के मौकों पर केवल आम महिलाओं की तरह सुबकने-रोने की जगह हिम्मत दिखाकर अपनी सास की अर्थी को कंधा दिया और सास-बहु के रिश्ते को मां-बेटी या बेटे के रिश्ते में भी बदल दिया, जबकि घर में पुरुषों के होने के कारण उनके समक्ष ऐसी कोई मजबूरी भी नहीं थी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन खत्म होते हल्द्वानी की 14 लड़कियां ऐसे हुईं ‘अनलॉक’ कि… बदलते दौर की इस खबर को पढ़ आप दंग रह जाएंगे…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 28 नवम्बर 2020। कोरोना और लॉकडाउन के दौर में लोग अपने घरों में कैद रहे, पर लॉक डाउन हटने पर कैद से छूटों की तरह हर कायदे-कानून तोड़ने लगे। कोरोना व लॉक डाउन ने हर किसी पर प्रभाव डाला। इसी कड़ी में हल्द्वानी की कुछ लड़कियों की उद्वेलित करने वाली खबर आ रही है। लॉक डाउन के दौरान बदलते दौर की ये कुछ लड़कियां अपने घर के ‘लॉकडाउन’ को तोड़कर बाहर निकलने का प्लान बना रही थीं।
जागरण की खबर के अनुसार अनलॉक की शुरुआत होते ही हल्द्वानी की 14 लड़कियां घरों से अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने पुलिस थानों में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई महीनों की मशक्कत के बाद जब पुलिस इन लड़कियों तक पहुंची तब पता चला कि ये लड़कियां मौका मिलते ही अपने प्रेमियों संग फरार हो गई थीं। इसके बाद भी उनकी बातें सुनेंगे पुराने दौर के लोग दंग रह जाएंगे।
दरअसल बरामद लड़कियों को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर कठघरिया में भेजा। सखी वन स्टाप सेंटर में कई दिन तक काउंसलिंग चली। जिसके बाद कुछ लड़कियां घर लौटने को तैयार हो गईं, तो वहीं कुछ ने घर जाने से साफ इनकार कर दिया। बरामद लड़कियों की उम्र 14 से 30 साल है। पुलिस ने बताया कि एक लड़की सिर्फ 14 साल की थी तो वहीं कुछ लड़कियां 30 साल की भी थीं। कई लड़कियां घर जाने को तैयार ही नहीं हुईं।
हल्द्वानी की ही एक 18 साल की लड़की ने काउंसलिंग के दौरान कहा कि प्रेमी संग जाने में बुराई क्या है। हम अपनी मर्जी से गए थे। घरवालों ने जबरदस्ती गुमशुदगी दर्ज करा दी। सखी वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक और काउंसलर सरोजनी जोशी ने बताया कि बरामद लड़कियों का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया गया।
कुछ लड़कियों को घर भेजने के लिए उनकी कई बार काउंसलिंग की गई। परिजनों को भी खूब समझाया गया, तब कहीं जाकर बरामद लड़कियों को उनके घर भेजा जा सका। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Greatest।news
Thanks