उत्तराखंड के ‘भजन’ ने बचाई थी सैफ अली खान की जान, हर ओर हो रही प्रशंसा….
![उत्तराखंड के 'भजन' ने बचाई थी सैफ अली खान की जान, हर ओर हो रही प्रशंसा.... 1 Good Word, Well Done Shabas Achcha kam Kary](https://i0.wp.com/navinsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/Good-Word-Well-Done-Shabas-Achcha-kam-Kary.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
नवीन समाचार, खटीमा, 16 जनवरी 2025 (Bhajan Singh Rana of Uttarakhand saved Saif Ali)। अभिनेता सैफ अली खान पर गत 16 जनवरी की रात मुंबई स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद वह चिकित्सालय पहुंचने के लिए सड़क पर मदद मांग रहे थे। इस दौरान जिस ऑटो चालक ने उनकी मदद की थी, उनके लहूलुहान होते हुए भी उन्हें लीलावती चिकित्सालय पहुंचाया और ऑटो का किराया भी नहीं लिया। वह ऑटो चालक उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा के निकट मोहनपुर गाँव के निवासी भजन सिंह राणा थे, जो पिछले 20 वर्षों से मुंबई में ऑटो चलाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।
भजन सिंह राणा ने अपनी तत्परता और मानवता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपातकालीन स्थिति में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की जान बचाई और सामाजिक सहयोग की भावना को उजागर किया है। भजन सिंह राणा के इस कार्य की प्रशंसा पूरे देश में और सोशल मीडिया पर हो रही है। यह पूरा घटनाक्रम होने के बाद उन्होंने शनिवार को सुबह फोन पर बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि जिस हस्ती को वह ऑटो में लेकर जा रहे हैं वह देश के बहुत बड़े एक्टर सैफ अली खान पटौदी हैं।
आइए जानते हैं भजन सिंह राणा के बारे में
भजन सिंह के परिवार में मां कुसुमवती, पत्नी रागिनी देवी, बेटी शीतल, बेटा मोहित, भाई अशोक सिंह और भाभी संध्या शामिल हैं। उनकी पत्नी रागिनी ने बताया कि भजन शादी के दो वर्ष बाद ही 2004 में रोजगार की तलाश में मुंबई चले गये थे। उनके गांव मोहनपुर में उनके इस कार्य को लेकर हर्ष का माहौल है।
मोहनपुर निवासी राजू गोराया ने जब सैफ अली खान को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो देखे तो उन्हें पता चला कि उन्हें ऑटो में अस्पताल पहुंचाने वाले गांव के भजन सिंह राणा ही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया। उन्होनें भजन के कार्य की सराहना की और इसे इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण बताया। राजू ने बताया कि भजन का परिवार बेहद गरीब है।
भजन सिंह ने बताई उस रात की कहानी
भजन सिंह ने मीडिया से बातचीत में उस रात के घटनाक्रम को साझा किया। उन्होंने बताया, “एक महिला ने दूर से आवाज लगाई और रिक्शा-रिक्शा पुकारा। मैं घबरा गया, लेकिन गेट की तरफ जाकर उन्हें ऑटो में बैठाया। मैंने देखा कि घायल व्यक्ति ने पैंट-कुर्ता पहना था और उनके कपड़े खून से सने हुए थे। पूरे शरीर पर जख्म थे। उन्हें देखकर मैं हक्का-बक्का था। मुझे यह नहीं पता था कि वह इतने बड़े अभिनेता हैं। मेरी प्राथमिकता घायल व्यक्ति की मदद करना थी।”
यह भी बताया, ‘सैफ अली खान खुद चलकर आए थे और उनके साथ कई लोग थे। उनके साथ महिला भी थी और बच्चा भी था। वो रिक्शे से उतकर भी खुद ही चले हैं। उनकी गर्दन में चोट लगी थी और पीठ पर भी चोट थी और खून ज्यादा बह रहा था। रिक्शा वाले ने बताया कि वे तीन लोग थे और उन्होंने उनसे कोई किराया भी नहीं लिया।’
यह भी बताया कि सैफ अली खान उस वक्त डरे हुए नहीं दिख रहे थे और आराम से ऑटो से उतरे। उन्होंने बताया कि तब सैफ लगातार अपने बच्चे से बातें कर रहे थे और वो इंग्लिश में बोल रहे थे। हॉस्पिटल पहुंचने के बाद सैफ ने वहां हॉस्पिटल स्टाफ से कहा कि मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी से स्ट्रेचर लेकर आओ। हॉस्पिटल के इमरजेंसी डोर पर जब उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी और तब वहीं रिक्शा साइड लगाया, जिसके बाद उन्होंने सैफ को पहचाना।
आपात चिकित्सा सेवाओं में सुधार की आवश्यकता (Bhajan Singh Rana of Uttarakhand saved Saif Ali)
इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इमरजेंसी मेडिसिन की क्लीनिकल प्रैक्टिस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. तमोरिश कोले ने इस घटना को आपात चिकित्सा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि भजन सिंह का त्वरित निर्णय और तत्परता समाज में मानवीय भावना को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में आपात चिकित्सा सेवाओं और प्राथमिक चिकित्सा कौशल को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। (Bhajan Singh Rana of Uttarakhand saved Saif Ali)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Bhajan Singh Rana of Uttarakhand saved Saif Ali, Uttarakhand News, Khatima News, Saif Ali Khan Case, Auto Driver Bhajan Singh Rana, Actor Safety, Emergency Transport, Auto Driver Hero, Hospital Emergency, Saif Ali Khan, Uttarakhand News, Humanity First, Mumbai Incident, Auto Driver’s Role, Udhamsingh Nagar, Emergency Response, Life-Saving Acts, Social Media Praise, Bhajan Singh Rana, Community Support, Uttarakhand’s ‘bhajan’ saved Saif Ali Khan’s life, getting praises everywhere,)