नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 मार्च 2024 (Bulldozer Roared again in Haldwani Golapar today)। हल्द्वानी में बीती 8 फरवरी के बाद एक बार फिर धामी सरकार का बुल्डोजर हरकत में आ गया है। आज शहर के गौलापार क्षेत्र के बागजाला क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग के जिला और पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्स रूप से की जा रही इस कार्रवाई में आज वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बने 8 अवैध निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
ध्वस्तीकरण के लिए 2 बार तिथियां घोषित की थीं (Bulldozer Roared again in Haldwani Golapar today)
उल्लेखनीय है कि ‘नवीन समाचार’ ने भी वन विभाग की भूमि पर हुए इस अतिक्रमण पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। वन विभाग के द्वारा भी सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये गये थे। इससे पहले ही इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिये प्रशासन ने 2 बार तिथियां घोषित की थीं, लेकिन बनभूलपुरा की घटना व अन्य कारणों से यह कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। जबकि आज शनिवार को मौसम की खराबी के बावजूद यह अभियान शुरू कर दिया गया।
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/muslim-colony-in-haldwani-gaulapar-devla-malla/
अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, एसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था हरबंस सिंह, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और चेताया कि सरकारी व वन भूमि पर किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया गया है कि वन भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों और जमीन बेचने वाले भू माफियाओं के खिलाफ भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। (Bulldozer Roared again in Haldwani Golapar today)
https://deepskyblue-swallow-958027.hostingersite.com/van-bhumi-par-atikraman/
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Bulldozer Roared again in Haldwani Golapar today)