उत्तराखंड में दीपावली की छुट्टी में हुआ बदलाव, 1 नवंबर नहीं 31 अक्टूबर को रहेगा अवकाश, कर्मचारियों में नाराजगी
नवीन समाचार, देहरादून, 29 अक्टूबर 2024 (Change in Diwali Holiday-Holiday on 31 October)। उत्तराखंड में दीपावली पर्व के लिए राजकीय अवकाश पहले 1 नवंबर को तय किया गया था, लेकिन इस बार दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ था। इस स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री से दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर को रखने की मांग की थी, ताकि 1 नवंबर को अवकाश बना रहे। इसके बाद शासन ने आदेश जारी कर 31 अक्टूबर को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है, किन्तु साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि 1 नवंबर को कार्यालय खुले रहेंगे।
मांग पूरी हुई, फिर भी क्यों नाराजगी ? (Change in Diwali Holiday-Holiday on 31 October)
शासन के इस निर्णय से कर्मचारी असंतुष्ट दिख रहे हैं। आदेश जारी होने के बाद से ही कई कर्मचारी इस बदलाव के लिए सचिवालय संघ की आलोचना कर रहे हैं। दीपावली की छुट्टी में इस परिवर्तन से कर्मचारियों के बीच चर्चा और असंतोष बढ़ गया है। पहले जहां 31 अक्टूबर को राज्य कर्मचारियों द्वारा निर्बंधित अवकाश लिया जा सकता था और 1 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित था, अब 31 अक्टूबर को अवकाश करने से कर्मचारियों को 1 नवंबर को कार्यालय में आना अनिवार्य हो गया है। इससे सचिवालय के कर्मचारियों में सचिवालय संघ के निर्णय पर नाराजगी देखी जा रही है।
सचिवालय संघ के महासचिव राकेश जोशी ने बताया कि छुट्टी को लेकर लिया गया निर्णय उचित नहीं है। संघ ने पहले 31 अक्टूबर की छुट्टी की मांग की थी जबकि 1 नवंबर की छुट्टी पहले से निर्धारित थी। उन्होंने कहा कि जैसे ही संघ को छुट्टी में परिवर्तन का पता चला, उन्होंने फिर से 1 नवंबर को छुट्टी रखने की मांग के साथ मुख्य सचिव से मुलाकात की और यह भी प्रस्ताव रखा कि 31 अक्टूबर को अवकाश के स्थान पर 1 नवंबर को निर्बंधित अवकाश की व्यवस्था की जाए।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Change in Diwali Holiday-Holiday on 31 October, Diwali, Government Employees, Holiday Controversy, Secretariat Association, Chief Minister Dhami, Restricted Holiday, State Government Announcement, Employee Reactions, Holiday Date Change, Uttarakhand Secretariat, Uttarakhand Diwali Holiday, Uttarakhand Secretariat Association, Uttarakhand, Diwali Holiday, Secretariat Association, Chief Secretary Meeting, Employee Reactions, Holiday Date Change, State Government, There has been a change in the Diwali holiday in Uttarakhand, the holiday will be on 31 October instead of 1 November, employees are angry,)