नैनीताल: महीने में केवल दो दिन आये चिकित्सक, वार्ड ब्वॉय ने लगा दी पूरे माह की उपस्थिति, सीएमओ तलब
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 अगस्त 2024 (Commissioner Visited Haidakhan-Viewed Problems)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को हल्द्वानी हैडाखान मार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलढूंगा, सिनाड़ जलाशय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौसिल और जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया और सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ओखलढूंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुमाऊं आयुक्त के औचक निरीक्षण में ओपीडी रजिस्टर में पाया गया कि चिकित्सक जुलाई महीने में केवल दो दिन उपस्थित रहे जबकि उपस्थिति रजिस्टर में उनकी उपस्थिति पूरे महीने दर्ज थी। फार्मासिस्ट जगमोहन उप्रेती ने बताया कि चिकित्सक की उपस्थिति वार्ड बॉय द्वारा लगाई जा रही थी।
इस पर कुमाऊं आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एमओआईसी भीमताल और अन्य अधिकारियों को शनिवार सुबह 10 बजे कैंप कार्यालय हल्द्वानी में तलब किया। अस्पताल में तैनात पर्यावरण मित्र की उपस्थिति भी कम पाई गई। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताई और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समस्याओं-अव्यवस्थाओं का अंबार
इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की कि ओखलढूंगा न्याय पंचायत में तीन महीने से बिजली के बिल नहीं मिले हैं और लाइनमैन को भी आठ महीने से मानदेय नहीं मिला है। आयुक्त रावत ने मुख्य अभियंता विद्युत को पिछले तीन महीने के बिजली बिलों का ब्यौरा और अन्य जानकारी 15 दिन के भीतर देने के निर्देश दिए।
घर-घर नल-बिना जल
आयुक्त ने हल्द्वानी से हैड़ाखान धाम तक के मोटर मार्ग का भी निरीक्षण किया और सड़क मार्ग से जुड़े ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल निर्माण कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पसोली क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई गई है और घरों में नल भी लग गए हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति अभी तक शुरू नहीं हुई है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि पंप हाउस में कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें एक माह के भीतर पूरा करके पानी की आपूर्ति सुचारू की जाएगी। आयुक्त ने जल निगम के ईई को 27 सितंबर तक पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
विजयपुर-पहाड़पानी पैदल मार्ग पर चलेंगे वाहन
आयुक्त ने लोनिवि नैनीताल को विजयपुर-पहाड़पानी पैदल मार्ग को वाहनों के चलने योग्य बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मानसून के दौरान हैडाखान मार्ग से संपर्क टूटने की स्थिति में विजयपुर पहाड़पानी मार्ग लाइफलाइन का काम करे।
दूध डेरी की समस्या का भी होगा समाधान (Commissioner Visited Haidakhan-Viewed Problems)
इस दौरान रौसिला के ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले साल काठगोदाम जंगल के किमी-3 में सड़क ध्वस्त होने के कारण दुग्ध उत्पादकों को दूध खन्स्यूं पहुंचाना पड़ रहा है। इस कारण महिलाओं को रात में तीन बजे उठकर जंगली रास्तों पर वन्यजीवों के खतरे का सामना करते हुए डेरी जाना पड़ता है। इसलिये उन्होंने पूर्व की भांति लालकुआं से ही दुग्ध संग्रह की व्यवस्था सुचारू करने की मांग की। आयुक्त ने इस मांग को सही बताया।
इस दौरान अधिकारियों के साथ ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा महतोलिया, ललिता जोशी, दीपा, शांति देवी, नीमा, लक्ष्मी देवी, नंदी देवी, बसंती पलड़िया आदि मौजूद रहीं। (Commissioner Visited Haidakhan-Viewed Problems, Nainital News, Deepak Rawat, Commissioner Deepak Rawat, Haidakhan, Pasouli, Problem, Inspection, Nainital, Doctor came only two days in a month, ward boy marked attendance for the whole month, CMO summoned,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Commissioner Visited Haidakhan-Viewed Problems)