‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

नैनीताल के 2 विद्यालयों में प्रतियोगिताएं, दोनों खुद ही जीते पर एक ने दूसरे को दे दिया पुरस्कार…

Nainital Navin Samachar

मेजबान शेरवुड कॉलेज रहा विजेता लेकिन पुरस्कार शिमला के कॉलेज को दिया
-भूतपूर्व प्रधानाचार्य राबर्ट चार्ल्स लेवलिन की स्मृति में आयोजित हुई 12वीं प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2024 (Competitions in Sherwood and St Mary Convent) नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में भूतपूर्व प्रधानाचार्य राबर्ट चार्ल्स लेवलिन की स्मृति में आयोजित हुई 12वीं प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। संसदीय प्रणाली पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता के फाइनल में शेरवुड कॉलेज और बिशप कॉटन शिमला के बीच निर्णायक मुकाबला हुआ और शेरवुड कॉलेज विजेता रहा, लेकिन आयोजक विद्यालय होने के कारण बिशप कॉटन शिमला को विजेता और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज को उपविजेता घोषित किया गया।

(Competitions in Sherwood and St Mary Convent)
विजेताओं को पुरस्कार भेंट करते शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू।

प्रतियोगिता में शेरवुड कॉलेज की परिधि सिंघल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया, जबकि विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार एरन एस केनेडी को प्रदान किया गया। सबसे प्रभावशाली वक्ता का खिताब शेरवुड कॉलेज के विहान ग्रोवर ने जीता। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने किया। उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। इससे पूर्व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगितामें सेन्ट जूड्स स्कूल, मॉडर्न स्कूल दिल्ली और शेरवुड कॉलेज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में प्रधानाचार्य श्री संधू ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम ज्ञानवर्धन और सहयोग के विशिष्ट साधन होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

‘संस्कृति 2024’ में मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट रहा विजेता (Competitions in Sherwood and St Mary Convent)

नैनीताल। नगर कें सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव ‘संस्कृति 2024’ का धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित हुई अधिकांश प्रतियोगिताओं में मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल ने उप विजेता की ट्रॉफी जीती।

(Competitions in Sherwood and St Mary Convent)
प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी प्राप्त करती सेंट मैरी कॉन्वेंट की टीम।

महोत्सव में सात स्कूलों के छात्रों ने नृत्य, नाटक, संगीत, हास्य, समूह कविता पाठ, कंप्यूटर क्विज जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीसीएस परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों में शामिल विद्यालय की पूर्व छात्रा पल्लवी ठुकराल ने अपने संबोधन में अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय को दिया। (Competitions in Sherwood and St Mary Convent)

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, प्रबंधक सिस्टर शीबा और शिक्षक संदीप सिंह, बीमा रावल, शैलजा जोशी, अनुभा जोशी, आस्था शर्मा, आरती सिंह व रविं आर्य, सेंट जोसफ कॉलेज के प्रधानचार्य ब्रदर्स जेरोम एमुनाल, वृंदावन की प्रधानाचार्य राखी साह, आशा फाउंडेशन की चेयरमैन आशा शर्मा, सेंट जोजफ की ज़ेबा रज़ा, गीता साह, शैलजा जोशी, निर्णयक मंडल में बसंत वैली की प्रधानाचार्य नीरज सिंह, डॉ. रितेश साह, राजेश साह, दीपक बलानी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. संध्या यादव, डॉ. रेना सिंह, मीनाक्षी कांडपाल, वंदना पंत, नविता अधिकारी, सोनिया चार्ल्स, दीप्ति पंत व सुप्रीता साह आदि मौजूद रहे। कासंचालन फातिमा सिद्दीकी व नवप्रीत कौर ने किया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Competitions in Sherwood and St Mary Convent, Nainital News, Nainital Schools, Competitions in schools of Nainital, Sherwood College Nainital, St Mary Convent College Nainital, Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page