महिला अपराधों पर कांग्रेस ने नारेबाजी कर फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अगस्त 2024 (Congress Burnt effigy of Uttarakhand government)। कांग्रेस पार्टी की महिला और युवा इकाई ने बुधवार को मुख्यालय में राज्य में महिलाओं के साथ दुराचार और दुर्व्यवहार की घटनाओं के बढ़ने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की और पुतला फूंका। तल्लीताल डांठ पर आयोजित हुए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि धामी सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ हुई घटना से है नाराजगी (Congress Burnt effigy of Uttarakhand government)
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या और अन्य अपराधों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मंगलवार को रुद्रपुर में पुलिस द्वारा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की और संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने और बलात्कारियों को फांसी जैसी कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की। (Congress Burnt effigy of Uttarakhand government)
प्रदर्शन और पुतला दहन में वरिष्ठ नेत्री मुन्नी तिवारी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, दीपक टम्टा, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या, राजेंद्र व्यास, विनोद परिहार, कमल जोशी, संजय कुमार, सावित्री सनवाल, आशा भट्ट, सुनीता आर्य, लता, तरुण व भय्यू सती सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Congress Burnt effigy of Uttarakhand government, Political, Protest, Uttarakhand News, Crime against women, Congress Burnt effigy of Uttarakhand government, Uttarakhand government, Congress, Congress raised slogans against Uttarakhand government, Putla Dahan,)