400-500 करोड़ रुपये खर्च कर धामी सरकार को गिराने साजिश, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब
नवीन समाचार, देहरादून, 24 अगस्त 2024 (Conspiracy to topple Dhami Government 500 Crore) । गैरसेंण में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा चर्चित गुप्ता बंधुओं पर लगाया गया सरकार गिराने की साजिश का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विषय पर कहा कि यह मामला सदन के भीतर उठाया गया है और इसकी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी ने सदन में इस बात को सुना है, और जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी।
मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोई ताकत वाकई सरकार गिराने का प्रयास कर सकती है, तो उन्होंने कहा कि सदन के भीतर सबने इस बात को सुना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि विपक्ष के साथी जल्दबाजी न करते, तो अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हो सकती थी।
उमेश कुमार का आरोप (Conspiracy to topple Dhami Government 500 Crore)
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देहरादून के बिल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के मामले में फंसने के बाद गुप्ता बंधु प्रदेश सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्ता बंधु इस साजिश के लिए 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हैं। उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच की मांग की है।
उत्तराखण्ड में सन् 2000 से लेकर आज तक होने वाले घोटाले भ्रष्टचार पर आज विधानसभा गैरसैण जमकर बोला। आपकी राय अपेक्षित है। पार्ट-1 pic.twitter.com/NVoHom4qPO
— Umesh Kumar (@Umeshnni) August 22, 2024
उमेश कुमार ने यह भी कि कहा गुप्ता बंधुओं की अपराधिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद भी पूर्व की सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दी जाने वाली जेड लेबल की सुरक्षा दी, जिसके कारण उनका असर आज भी उत्तराखंड में देखने को मिलता है। उन्होंने सदन में कहा गुप्ता बंधुओं द्वारा उत्तराखंड की वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. उन्होंने चुनौती दी है कि कोई भी यदि उत्तराखंड में अस्थिरता के लिए षड्यंत्र करता है तो वह उसके खिलाफ सबसे पहले खड़े होंगे। साथ ही उन्होंने सदन में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच की मांग भी की। (Conspiracy to topple Dhami Government 500 Crore)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Conspiracy to topple Dhami Government 500 Crore, Uttarakhand News, Dhami Government, Umesh Kumar, Conspiracy to topple Dhami Government by 500 Crore, Conspiracy, Conspiracy to topple Dhami government, Chief Minister replied, Pushkar Singh Dhami, Dhami,)